Thursday, 21 August 2014

इमरान हाश्मी चले सलमान की राह पर


बीसीआर (नई दिल्ली ) इमरान हाश्मी फ़िलहाल अपने फिल्म्स को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है पर इस व्यस्त  ​शेडूल से टाइम निकाल कर इमरान हाश्मी बच्चों के लिए  वाडिया अस्पताल पहुंचे वे वहा बच्चो के आर्ट कैंप के लिए आये थे यह आर्ट कैंप  रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन ने आयोजित किया था इस फाउंडेशन को सलमान खान भी समर्थन है। 
​इस कैंप में जब इमरान पहुंचे तो उन्हें देख बच्चे बहुत उत्साही होगये वे काफी खुश थे क्यूंकि इमरान उनके साथ थे।  इमरान ने बच्चो के साथ बहुत कीमती समय व्यथित किया और साथ ही बच्चो को उनके कलाकारी के लिए प्रोहत्साहन दिया जहा बच्चे अपने आप को सवार सकते है , इमरान मौजूद ही नहीं रहे बल्कि उन्होंने इस आर्ट कैंप में हिस्सा लिया तथा एक पेंटिंग भी बनायीं जो की उनके लिए एक अविस्मरणीय पल रहा।  ​

बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री व गिप्पी ग्रेवाल फिल्म "डबल दी ट्रबल" के प्रमोशन के वक़्त


बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री व गिप्पी ग्रेवाल फिल्म "डबल दी ट्रबल" के प्रमोशन के वक़्त फिल्म की समस्त टीम को फिल्म सफलता की बधाई देते हुए

बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री, अभिनेता गुरचरण सिंह के साथ

बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री, अभिनेता गुरचरण सिंह के साथ फिल्म "डबल दी ट्रबल" के प्रमोशन के वक़्त फिल्म की समस्त टीम को फिल्म सफलता की बधाई देते हुए

Tuesday, 19 August 2014

फिल्म "दशा, द फेट" का मुहूर्त 28 अगस्त को

फिल्म "दशा, द फेट" का मुहूर्त 28 अगस्त को 
==============================
रचना शर्मा (सह संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (नई दिल्ली) अम्बिका टी वी एंड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही हिंदी फीचर फिल्म "दशा, द फेट" का मुहूर्त २८ अगस्त को होने जा रहा है. फिल्म के निर्माता अनिल कुमार व अभिमन्यु यादव है. फिल्म के निर्देशक राकेश कुमार यादव पिछले २५ वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत है जिनके निर्देशन में बनने वाली यह दूसरी फिल्म है. निर्माता अनिल कुमार के अनुसार यह एक हॉरर फिल्म है. दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म में आइटम सांग के साथ साथ प्रेम गीतों को भी बहुत ही प्यारे ढंग से फिल्माया जायेगा. फिल्म की शूटिंग दिल्ली और उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में की जाएगी. फिल्म के गीतकार राकेश कुमार यादव व विजय जौनपुरी है. संगीत अभिमन्यु यादव का है अभिमन्यु बॉलीवुड के प्रतिभाशाली उभरते हुए संगीतकार है इनकी तीन फिल्मे जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. दिल्ली में ऑडिशन करने के बाद कुछ उभरते कलाकारों का चयन किया गया है जिनके नाम इस प्रकार है - समर खान, परी सिंह, सुनील मैसी, प्रिया झा, पवन, निधि शर्मा व रजनी मुख्य है. इनके अलावा फिल्म में बॉलीवुड के कलाकार भी काम कर रहे है जैसे - रजत भल्ला, मनोज बख्शी, रजत दास, अमित ओंकार, संजय मौर्या, जीत यादव व रूप अग्रवाल मुख्य है.    

Wednesday, 13 August 2014

17.08.2014 को अमृतसर में टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा महा ऑडिशन

17.08.2014 को अमृतसर में टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा निर्माणाधीन हिंदी धारावाहिक 'मौत का सागर" के ऑडिशन जारी है, इच्छुक कलाकार तुरंत संपर्क करें. 
निर्माता - निर्देशक: अजय शास्त्री
सह - निर्माता: एम. एल. सैनी ( राजू)


17.08.2014 को अमृतसर में टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा महा ऑडिशन



17.08.2014 को अमृतसर में टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा निर्माणाधीन हिंदी धारावाहिक 'मौत का सागर" के ऑडिशन है, इच्छुक कलाकार तुरंत संपर्क करें. 
निर्माता - निर्देशक: अजय शास्त्री
सह - निर्माता: एम. एल. सैनी ( राजू)

Tuesday, 12 August 2014

टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा निर्माणाधीन हिंदी धारावाहिक 'मौत का सागर" के ऑडिशन जारी


टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा निर्माणाधीन हिंदी धारावाहिक 'मौत का सागर" के ऑडिशन जारी है, इच्छुक कलाकार तुरंत संपर्क करें. 
निर्माता - निर्देशक: अजय शास्त्री

सह - निर्माता: एम. एल. सैनी ( राजू)


Tuesday, 5 August 2014

रियलिटी शो "आओ हुनर दिखाओ" की समस्त टीम को "बीसीआर न्यूज़" की ओर से हार्दिक बधाई.....!

रियलिटी शो "आओ हुनर दिखाओ" की समस्त टीम को "बीसीआर न्यूज़" की ओर से हार्दिक बधाई.....!


"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" समाचार पत्र एवं वेब न्यूज़ चैनल को रियलिटी शो "आओ हुनर दिखाओ" में मीडिया पार्टनर बनाने पर रियलिटी शो "आओ हुनर दिखाओ" की समस्त टीम को "बीसीआर न्यूज़ " की ओर से हार्दिक बधाई...! 
========================= 
भवदीय,
अजय शास्त्री (संपादक)
"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
समाचार पत्र एवं वेब न्यूज़ चैनल
Mob. 09350859564, 07503438080, 08879545254
Email: editorbcr@gmail.com

Friday, 1 August 2014

फिल्म "रंग रसिया" की समस्त टीम को "बीसीआर न्यूज़" की ओर से हार्दिक बधाई...!

फिल्म "रंग रसिया" की समस्त टीम को "बीसीआर न्यूज़" की ओर से हार्दिक बधाई...!
==========================
"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" समाचार पत्र एवं वेब न्यूज़ चैनल को फिल्म " रंग रसिया" में मीडिया पार्टनर बनाने पर फिल्म "रंग रसिया" की समस्त टीम को "बीसीआर न्यूज़ " की ओर से हार्दिक बधाई...!
==========================
भवदीय,
अजय शास्त्री (संपादक)
"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
समाचार पत्र एवं वेब न्यूज़ चैनल
Mob. 09350859564, 07503438080, 08879545254.
Email: editorbcr@gmail.com

Monday, 28 July 2014

सहारनपुर में दंगे पर अकाल तख्त उग्र, न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

सहारनपुर में दंगे पर अकाल तख्त उग्र, न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन
==============================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
============================
बीसीआर (सहारनपुर) जिले के दंगे की आग पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश तक पहुंच गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के बाद अब अकाल तख्त सहारनपुर में दंगे को लेकर उग्र है। अकाल तख्त के मुख्य जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने रविवार को सहारनपुर में पीड़ितों से बातचीत की और उनकी दास्तां सुनी।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी तक पीड़ितों को कोई राहत नहीं दे पाए हैं। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अखिलेश यादव और डीजीपी से बात की है। वे शीघ्र राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत कर पीड़ितों को राहत दिलाएंगे।
ज्ञानी गुरुबचन सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट वह पंजाब के मुख्यमंत्री को देंगे। यदि न्याय नहीं मिला तो सिख समाज उप्र ही नहीं देश में बड़ा आंदोलन करेगा। रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पहुंचे अकाल तख्त के मुख्य जत्थेदार के सामने सहारनपुर के सिख समाज ने अपनी पीड़ा सुनाई। उनका कहना था कि चार घंटे तक उपद्रवी तांडव करते रहे, सैकड़ों दुकानें जला दी गई और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।
जिस स्थान पर निर्माण को लेकर दंगा हुआ है, उसकी नींव साढ़े चार पहले बड़े आयोजन के साथ रखी गई थी। यदि लग रहा था कि यह सही नहीं है तो कानून के दायरे में कार्रवाई की जानी चाहिए थी। धार्मिकस्थल पर किसी भी धर्म का व्यक्ति कभी हमला नहीं करता। ऐसा सिर्फ आपराधिक प्रवृति और गुंडा तत्व ही करता है। उन्होंने कहा कि दंगे में अवैध हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ है। प्रशासन और पुलिस को तलाशी अभियान चलाकर हथियारों का जखीरा बरामद करना चाहिए।