Tuesday 23 December 2014

Reliance, Vipul Exclusive Launching of Premium Saree Collections made wi...

Reliance, Vipul Exclusive Launching of Premium Saree Collections made wi...

Maahi Teri Yaad Satave : T-Time Music

Sikhi Nu Sambhal | Punjabi Devotional | T-Time Music

Amrit Khande Da | Sikhi Nu Sambhal | Punjabi Devotional | T-Time Music

Singer & Actress Tinaa Ghaai sang "Jago Grahak Jago" anthem

Singer & Actress Tinaa Ghaai sang "Jago Grahak Jago" anthem
==============================================
Ajay Shastri (Editor) Bollywood Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

BCR NEWS (Mumbai) Tinaa Ghaai,actress and singer who is also President of Jago Grahak Jago,Maharashtra sang Jago Anthem at studio in Andheri West.Music is composed by Iqbal Darbar.Jago Grahak Jago is organisation for safeguarding and protecting consumer rights.Tinaa Ghaai takes time from shows and shoot and to meet needy people and try to solve their problems.

Saturday 20 December 2014

मिस्टर एंड मिस दिल्ली एन सी आर २०१५ के सेकंड राउंड के ऑडिशन संपन्न

मिस्टर एंड मिस दिल्ली एन सी आर २०१५ के सेकंड राउंड के ऑडिशन संपन्न
==================================================
अजय शास्त्री (संपादक)
Varun Jhamb & Jagnur Aneja
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: edityorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (रचना शर्मा/नई दिल्ली) दिल्ली के सम्राट होटल में ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले सेकंड राउंड के ऑडिशन संपन्न हुए। 
ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट कंपनी हर साल  को कराती है। ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट कंपनी ने  बॉलीवुड को कई चेहरे दिए है। ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट इस बार भी बॉलीवुड को चेहरा देने के लिए तैयारी कर है। सम्राट होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में जज की  भूमिका अदा की है शिल्वी, अमित तलवार, रुचिका, मिस ट्विंकल, स्नेहा भाटिया। इस कार्यक्रम के निर्माता है जगनूर अनेजा व वरुण झाम्ब. इस कार्यक्रम के पीआरओ थे अजय शास्त्री। 
  

बच्चों में सुरक्षा भावना पैदा करना उद्देश्य- अनिता आहूजा

बच्चों में सुरक्षा भावना पैदा करना उद्देश्य- अनिता आहूजा
======================================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================


बीसीआर (प्रेमबाबू शर्मा/नईदिल्ली) पेशावर में हुए बच्चे पर हमले के बाद से दिल्ली में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सूरजभान डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत विहार में एक कार्यक्रम किया गया।
सूरजभान डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत विहार ने बच्चों के स्वस्थ विकास पर लगातार ध्यान दे रही है इसी के मद्देनजर उसने बच्चों के साथ सामंजस्य बनाने के लिए कार्यक्रम कर रही है। जिस प्रकार से पाकिस्तान के पेशावर में बच्चों पर हमले किए गए इसके बाद बच्चों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। इस असुरक्षा के भावना को दूर करने के लिए लगातार सूरजभान डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत विहार दिल्ली पुलिस के स्थानीय थानों के सहयोग से कार्यक्रम कर रही है। जिसमें पुलिस अधिकारी खुद आकर बच्चों से मिल रहे हैं और उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं। स्कूल के प्राचार्य अनिता आहूजा ने कहा कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि बच्चों से बात किया जाए ताकि उनमें डर की भावना निकाल सके। आज छोटे बच्चों ही नहीं बड़े बच्चों में भी ऐसी डर की भावना आ गई है। डीएवी स्कूल के साथ ग्लैक्सी प्रोडक्सन भी साथ में कार्य कर रहा है। ग्लैक्सी प्रॉडक्शन पहले ही 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के लड़कियों के बीच कार्य कर रहा था कि वे घरों से निकले और आत्मनिर्भर बने। ग्लैक्सी प्रॉडक्शन के एमडी तरुण माथुर ने कहा कि वे महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और उन्हें विभिन्न तरह की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब बच्चों को भी जोड़ा जा रहा है। जिस प्रकार से पेशावर में घटनाएं हुई इससे भारत में भी इसका असर पड़ा है और खासकर बच्चे और मां बहुत असुरक्षित महसूस करने लगी है। उस असुरक्षा की भावना को दूर करना ग्लैक्सी प्रॉडक्शन का मकसद है। ग्लैक्सी प्रॉडक्शन से जुड़ी अंजली माथुर का कहना है कि अब बच्चों के लिए जरूरत हुई तो एक्टिंग की भी अलग से क्लास दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए तैयारी चल रही है। प्रॉडक्शन से जुड़े हरेंद्र डोगरा का कहना है कि अब जिस प्रकार से डीएवी कार्य कर रही है इससे बच्चों में अच्छे विचार आएंगे जिसमें पुलिस का भी सहयोग है। और इस तरह के कार्यक्रम किया जाएगा। बच्चों के लिए किए गए कार्यक्रम में मेहर माथुर ने आतंकवाद पर कविता पाठ भी किया।

Monday 15 December 2014

अब फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में यश मिश्रा

अब फॉरेस्ट  ऑफिसर की भूमिका में यश मिश्रा 
=============================
अजय शास्त्री (संपादक)
 बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (सोनू निगम/ सीतामढी) हाल में ही यश मिश्रा ने अपनी एक नयी फिल्म की है जिसका नाम है "बिन बजावा  सपेरा" जिसमे यश फोरेष्ट ऑफिसर के केंद्रीय भूमिका में नजर आयेंगे।  इस फिल्म के निर्माता रितेश ठाकुर, निर्देशक विष्णु शंकर वेलु है। 
फिल्म में यश मिश्रा की जानदार डायलोग और एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में यश के अलावा पवन सिंह, ऋतू सिंह, मनीषा सिंह, अनूप अरोरा, प्रकाश जैश, ब्रजेश त्रिपाठी, बीकेश सिंह, नीलम पांडे, पल्लवी, संजीव मिश्रा  है। 

जल्द आ रहा है "युद्ध भूमि"

जल्द आ रहा है "युद्ध भूमि"
=================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (सोनू निगम/सीतामढी) देव मूविज के वैनर तले निर्माता विकाश कुमार निर्देशक वि0 प्रसाद साहू की भोजपुरी फिल्म "युद्ध भुमि" जल्द आ रहा है, फिल्म में संगीत दिया है जाने माने संगीतकार प्रियूष ने, छायंकन- विनोद सपाटा, गीत -अशोक सिन्हा, दीपनरायण लाल, लेखक - दीपनरायण लाल, कलागोविन्द, नृत्य दिनेशठाकुर, प्रोडक्सन - राम रेखा, का है फिल्म में भोजपुरी अभिनेता पृथ्वी सिंह, राकेश कुमार, राजकुमार राणा, दीपनरायण लाल, प्रिया शर्मा,  पूजा सिंह, गोपाल राय, दीपक भाटिया है, फिल्म की शुटिंग बिहार के सीतामढ़ी जिला एवं नेपाल के विभिन्न खुबशुरत लोकेश्न पर हुई है।

Saturday 13 December 2014

अभिनेत्री धीरज का जन्मदिन बड़े धूमधाम मनाया गया

Ajay Shastri (Editor)
Bollywood Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

BCR NEWS (Ramchandra Yadav/Mumbai) कुदरत का करिश्मा जिसे नज़र अंदाज़ ना करे उसे दुनियाँ अपने से अलग कैसे रख सकती है। जी हाँ अभिनेत्री धीरज ने भी समाज की रूढ़िवादिता और पुरानी विचारधारा से अलग अपनी दुनियाँ बसा ली हैं। इन्होंने स्त्री और पुरुष दोनों ही व्यक्तित्व को आत्मसात किया हुआ है।
नर नारी की गरिमा एवम् मर्यादा का सम्मान करते हुए अभिनेत्री धीरज अनोखा जीवन जी रही हैं और यह जीवन ये भगवान की मर्ज़ी व उनका आशीर्वाद मानती हैं। फ़िल्म जगत में कामयाबी का झंडा गाड़ने की चाहत लिए हुए कड़ा संघर्ष कर रही हैं और फ़िल्म कलाकार के रूप में शोहरत हासिल करना चाहती हैं। 
पिछले दिनों अभिनेत्री धीरज ने अपना 24वाँ जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया।
इस शुभ अवसर पर फ़िल्म जगत से जुड़े हुये बहुत से लोग मौजूद थे। इस शुभ दिन पर इन्होंने अपनी हिन्दी फ़िल्म *वो - मैन* के निर्माण की उद्घोषणा की। इस फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार मुन्ना दूबे हैं तथा लेखक राजेश पाण्डेय हैं।

MAHAKUMBH - SERIAL STARCAST INTERVIEW MANISH WADHAWA & ROBIN DASS | BCR ...

MAHAKUMBH - SERIAL STARCAST INTERVIEW MANISH WADHAWA & ROBIN DASS | BCR ...

जान तू जहान तू का फर्स्ट लुक जारी

जान तू जहान तू का फर्स्ट लुक जारी
=======================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
===================== 
बीसीआर (मुंबई) यू के विभूति प्रस्तुत भोजपुरी समाज को तथा भोजपुरी सिनेमा की साफ़ सुथरी  छवि बनाने  हेतु निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म -  *जान तू जहान तू*  का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। ख़ुशी फिल्म्ज़  फैक्ट्री के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म से जबरदस्त लोकप्रिय गीत - बड़ी जालीदार बा तोहार कुर्ती फेम अभिनेता - *दिनेश शाह* की बतौर नायक रुपहले परदे पर पदार्पण कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता - सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा हैं और निर्देशन की कुशल कमान संभाला है लेखक निर्देशक कुंदन कुणाल ने। लेखक एवं निर्देशक - कुंदन कुणाल के अनुसार यह  फिल्म  भोजपुरी समाज को समर्पित है। इस फिल्म को फूहड़ताअश्लीलता और द्विअर्थी संवादों से दूर रखा गया है। फिल्म का संगीत भी भोजपुरी सिनेमा के स्वर्णिम दिनों की याद दिलाता है। यह फिल्म सामाजिक सन्देश देने के साथ-साथ सम्पूर्ण मनोरंजक भी है। फिल्म के नायक - दिनेश शाह तथा नायिका - अर्चना सिंह  का कहना है कि पूरे परिवार के साथ भोजपुरी फिल्म देखने के इच्छुक सिनेप्रेमी यह फिल्म ज़रूर देखें। 
इस फिल्म में संगीत आबिद जमालछायांकन - पुष्पराज गुंजनसंपादन - सदा प्रकाशमेकअप - अजय प्रजापतिकला - मुकेशनृत्य निर्देशन -  गणेश कुमार सपना  तथा मारधाड़ - शिवानिर्माण नियंत्रण  - साहिल मिश्रा का है तथा कार्यकारी निर्माता - राज वर्मा हैं।  मुख्य भूमिका में - दिनेश शाहअर्चना सिंहबाल गोविन्द बंजारासूरज के शाहपूनम सिंह आदि हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार के  जमुईनालन्दा,  राजगीर तथा महावीर जन्म स्थली कुण्डल पुर इत्यादि भव्य रमणीय स्थलों पर की गई है।

Sonam Kapoor dons 16 different bridal looks for a scene in Dolly Ki Doli!!

Sonam Kapoor dons 16 different bridal looks for a scene in Dolly Ki Doli!!
======================================================
Ajay Shastri (Editor)
BOLLYWOOD CINE REPORTER
Email: editorbcr@gmail.com
======================

BCR NEWS (Mumbai) The 1st poster of the film where Sonam Kapoor is dressed in a gorgeous lehenga with a leather jacket and liquor glass in hand has created a huge buzz amongst people and in fact after the release of other 2 posters, the 1st question which comes to everyone’s mind in is ‘Dolly Kiski’.
We do not know the answer to that question yet but what we have recently come to know is that the peppy diva Sonam Kapoor will be seen donning 16 different bridal looks just for one particular scene in the film.  In fact what we also hear is that Sonam Kapoor as Dolly is someone who charmingly cons men into marrying her and then dupes them.
A source close to the team said, ‘There is a particular scene in which we show Sonam in different looks as a bride. In this scene she will be seen as a Catholic Bride, Maharashtrian Bride, South Indian Bride, Gujarati Bride, Muslim Bride and the list goes on. It was a very tiring process that just for one scene there were so many looks but Sonam enjoyed it quite a lot.’

Well, donning so many bridal looks is definitely a wish come true for any girl!!

Asin rubbishes rumours of returning to the South industry

Asin rubbishes rumours of returning to the South industry
===========================================
Ajay Shastri (Editor) 
Bollywood Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

BCR NEWS (MUMBAI) ​​
Twitter seemed to buzz with the news that Asin is returning to South films. Apparently it was posted on a fake handle in Asin's name and has been picked up by some publications as well.
Surprised by all this the actress clarifies, "I am not on Twitter and i'd appreciate it if people checked with me before publishing rubbish put up on fake handles."
"I'm am not doing nor looking at doing any South projects currently. I am currently not taking up any projects at all. Hope that clears it."
Asin who made her big Bollywood debut alongside Aamir Khan in the blockbuster Ghajini, has ever since worked with the top actors in the industry and has several super-hits in her kitty including a record of Four, hundred crore blockbusters.

Grand Trailer Launch of DOLLY KI DOLI !!

Grand Trailer Launch of DOLLY KI DOLI !!
===============================
Ajay Shastri (Editor)
Bollywodd Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
=======================

BCR MUMBAI : It was an afternoon to remember where our B-Town actors were present to launch the trailer of Dolly Ki Doli!!
The first look poster of Dolly Ki Doli had Sonam Kapoor in a sexy avatar donning a lehenga, sports shoes and alcohol bottle in the hand, which set the tone of the movie and generated curiosity value.
The motion poster which released a few days back has already made Dolly Ki Doli count amongst the most-talked about films on social media platforms, and now with the release of the Trailer,  the film has become bigger and one of the most awaited films of 2015.
Seen at the trailer launch were Sonam Kapoor, Arbaaz Khan, Malaika Arora Khan, Rajkummar Rao and Varun Sharma along with the debut director Abhishek Dongra. Arbaaz Khan's father Salim Khan was also present to grace the event. 
The trailer of the film which was played by twice received a thumbs up from the media fraternity present there. The actors were seen interacting with the media and a nice Q & A round.
Well, we also hear that the trailer has already gone viral on social networking sites within a few hours of its launch!!

इस्माईल युसूफ कॉलेज का द्वितीय बेस्ट फिजिक कम्पटीशन का आयोजन संपन्न

इस्माईल युसूफ कॉलेज का द्वितीय बेस्ट फिजिक कम्पटीशन का आयोजन संपन्न
======================================================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com

======================
बीसीआर । मुम्बई१३ दिसम्बर । जोगेश्वरी (पूर्व) स्थित स्माईल युसूफ कॉलेज द्वारा द्वितीय बेस्ट फिजिक कम्पटीशन - २०१४ का आज कॉलेज के जिमखाना में बृहत स्तर पर आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल २८ प्रतिभागियों ने अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन कर न सिर्फ जूरी टीम का बल्कि दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ ही अपनी प्रतिभा से वहां उपस्थित हर एक का दिल भी जीता।
प्रतियोगिता कुल ७ राउण्ड में आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपने - अपने स्टाईल में अपनी शारीरिक संरचना का उम्दा प्रदर्शन किया जिसमें प्रतिभागी नं. २७ व लार्डस कॉलेज (गोरेगांव) के चेतन तोरस्कर विजेता रहें वहीं ओवर ऑल बेस्ट फीजिक के विजेता भी चेतन तोरस्कर रहें। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता के आयोजकगण भारतीय जनता पार्टी के उत्तर भारतीय मोर्चा (महाराष्ट्र प्रदेश) के महामंत्री श्री राजन तिवारी व वर्ष २००१-२००५ तक लगातार ५ वर्ष तक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मुम्बई श्री गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके एवं वर्तमान बॉडी बिल्डिंग ट्रेनर सुनील तोरस्कर थे। इस प्रतियोगिता के मुख्य जज बृहन्न मुम्बई बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सदस्य लक्ष्मण बोलेकर एवं जजगण बृहन्न मुम्बई बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सदस्य क्रमश: अशोक घाघबालकृष्ण पालेकर व राकेश बाईन थे एवं इस प्रतियोगिता के क्री$डा निदेशक प्रतीक्षा फ$डनीस एवं क्री$डा सचिव जाकिर थें। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कॉलेज के प्रींसिपल डॉ. एस. आर. जाधव व गुजराती व तमिल फिल्म अभिनेत्री उर्वशी सोलंकी उपस्थित थी। इसके साथ इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण का केन्द्र फिटनेस वल्र्ड चैपियनशिप २०१५ की गोल्ड मेडलिस्ट श्वेता राठौर रहीं जिन्होंने प्रतिभागियों का न सिर्फ उत्साहवर्धन किया बल्कि अपने खूबसूरत हाथों से विजेता को ट्राफीप्रमाणपत्रमेडल व पुरस्कार भी प्रदान किया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि राजन तिवारी ने मंच पर आकर प्रतिभागियों को अपना शुभ आशीष दिया एवं यह घोषणा की कि वह समाज में हर क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवक व युवतियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हमेंशा अवसर देने के लिए तत्पर रहेंगे।

Tuesday 9 December 2014

KAASH TUM HOTE FILM || SATENDER TYAGI INTERVIEW || BCR NEWS

फिल्म ‘‘काश तुम होते’’ जल्द होगी रिलीज

Satendra Tyagi ( Film Producer)
फिल्म ‘‘काश तुम होते’’ जल्द होगी रिलीज
===========================
 अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

बीसीआर न्यूज़ (अफाक खान समीर / नोएडा) काफी लम्बे अरसे से विवादों में घिरी फिल्म ‘‘काश तुम होते’’ ने तब एक नया मोड़ ले लिया जब फिल्म की स्टारकास्ट ने नोएडा में इस फिल्म का प्रोमोशन किया। क्योंकि फिल्म को लेकर अभी दोनो पक्षो के बीच कोर्ट में केस चल रहा है जिस कारण कोई भी पक्ष फिल्म का प्रचार नही कर सकता और न ही फिल्म को रिलीज़ कर सकता। हम आपको बता दें इस फिल्म में दो पार्टनर हैं सतेन्द्र त्यागी व मन्जू भारती। सतेन्द्र त्यागी ने इस फिल्म के निर्माण में पैसा लगाया है। इसलिए, फिल्म के फायनेंसर व फिल्म के सह-निर्माता सतेन्द्र त्यागी ने, यह प्रेसवार्ता करना उचित समझा, क्योंकि इस फिल्म की निर्माता मेरी तरह किसी ओर को बेवकूफ बनाकर पैसा न ऐंठ ले। ये लोग हर कदम पर झूठ बोलते हैं मुझसे पहले कम पैसे लगाने को कहा था मग़र उस पैसे में फिल्म आधी ही बन पाई। फिल्म का कार्य बीच में रूक गया, इन लोगों ने फिर मुझसे पैसा मांगा, इसलिए मैने अपना पैसा लगाकर इस फिल्म को कम्पलीट कराया। हम दोनो के बीच जो एग्रीमेंट हुआ था उस अनुबन्ध के मुताबिक मंजू भारती द्धारा मुझे चेक  दिये गये थे। अनुबन्ध के मुताबिक मैने भी उन सभी चेकों को बैंक में लगा दिया। मगर बैंक में चेक लगाने के बाद चेक बाउंस हो गए। मैने फिर इन लोगो से बात की तो इन लोगों का कोई जवाब नही आया और ये लोग कोर्ट द्धारा दिये जा रहे नोटिस को भी नही ले रहे हैं।

सतेन्द्र त्यागी के मुताबिक बहुत ही अच्छी बनी है फिल्म में प्रीति झिंगानिया के साथ-साथ आप काफी जाने माने चेहरे उपासना सिंह, शरद सक्सेना, संजय मिश्रा, सुनील पाल, सुरेन्द्र पाल, फरीदा ज़लाल, हिमानी शिवपुरी इस फिल्म में देखेंगें। फिल्म रोमान्स और काॅमेडी से भरपूर है उम्मीद है फिल्म दर्शकों पसन्द आयेगी। फिल्म को राजेश गर्ग, श्याम सोनी, सचिन नागर प्रस्तुत कर रहें हैं। सतेन्द्र त्यागी के मुताबिक इस फिल्म को जनवरी या फरवरी में रिलीज कर दिया जायेगा।
और एक खास बात हम आपको बता दें कि सतेन्द्र त्यागी जिला ग़ाजियाबाद के गाँव मोरटी, नजदीक राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले हैं। इन्होने आज मुम्बई में एक अलग पहचान बनी ली है और गाजियाबाद का नाम रोशन कर रहें हैं। 
हम आपको बता दें कि सतेन्द्र त्यागी द्वारा एक और फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसमे इनका साथ दें रहें हैं रेमो डिसूजा। फिल्म का नाम है ‘‘डेथ आॅफ अमर’’। यह फिल्म अभी निर्माणाधीन है।

Sunday 30 November 2014

धारावाहिक "हैवानियत की हद" की शूटिंग जारी


धारावाहिक "हैवानियत की हद" की शूटिंग जारी

========================
अजय शास्त्री
(संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (बीसीआर न्यूज़)
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली) आज हम धारावाहिक "हैवानियत की हद" के सेट पर मौजूद है इस धारावाहिक की शूटिंग मक़दूम स्टूडियो, शाहदरा में चल रही है। आइये बात करते है इस धारावाहिक के निर्देशक एन एस पांचाल व निर्माता अखिलेश कुमार से :-

इस धारावाहिक के निर्देशक एन एस पांचाल के मुताबिक ये एक पारिवारिक धारावाहिक है, मगर समाज में फैली अन्धविश्वास, कुप्रथा व कुरीतियों को ध्यान में रखकर इस धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा है इस धारावाहिक में दिखया जा रहा है कि हमारे समाज में साधु-संत का महत्व क्यों काम होता जा रहा है, क्योंकि कुछ ढोंगी बाबाओं ने हैवानियत का नक़ाब पहन रखा है और समाज के भोले-भाले लोगो को अपने इशारों पर नचा रहे है। जिस कारण भगवान की भक्ति में लीन कुछ संत-महात्माओं पर भी कलंक लग रहा है, इन सभी के चलते असली साधु-संतों पर भी उंगली उठाई जा रही है। आज समाज में फैली अन्धविश्वास, कुप्रथा व कुरीतियों को ध्यान में हुए ही इस धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा है। इस धारावाहिक के माध्यम से हम इन ढोंगी बाबाओं की पोल खोलकर समाज को जागृत करना चाहते  हैं, ये ही इस धारावाहिक का मुख्य उद्देश्य है। 

धारावाहिक के निर्माता अखिलेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी हमारे बैनर "एच  पी प्रोडक्शन" ने कई प्रसिद्ध धारावाहिकों का निर्माण किया है हालहि में साधना चैनल पर धारावाहिक "साजन का आँगन" प्रसारित हुआ है जो काफी लोकप्रिय भी रहा है। 
 धारावाहिक "हैवानियत की हद" में दिल्ली के कलाकारों साथ-साथ मुंबई के कलाकार भी काम कर रहे है जैसे:- अनुज शर्मा, वीरेन्द्र कसाना, देव शर्मा, संदीप कुमार, सनव्वर आज़ाद, फ़रियाद अली, नीना खुराना, पूजा शर्मा, समृद्धि, आँचल तोमर, शुभम विश्वकर्मा, मो. प्रवेश, अभिषेक शर्मा। कैमरामैन - विकास कुमार, सहकैमरामैन -उमेश कुमार, लेखक- सुरेश शर्मा, सह-निर्देशक - पूनम शर्मा, प्रोडक्शन कंट्रोलर - विकास घड़वाल है।

Saturday 29 November 2014

बीसीआर न्यूज़ को मीडिया पार्टनर बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद !

बीसीआर न्यूज़ को मीडिया पार्टनर बनाने के लिए "नव दुर्गा आर्ट पिक्चर कंपनी" व डी एन एस ग्रुप्स एंड मोशन पिक्चर कंपनी को हार्दिक धन्यवाद !
=============================
अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (बीसीआर न्यूज़)
Email: editorbcr@gmail.com
==========================

मैत्राी क्लब का आयोजन 1 दिसम्बर से

मैत्राी क्लब का आयोजन 1 दिसम्बर से होने जा रहा है
===========================
अजय शास्त्री (संपादक)
 बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

बीसीआर (रचना शर्मा / नई दिल्ली) आज कान्स्टीट्यूशन क्लब प्रेस वार्ता को सम्बोध्ति करते हुए पदाध्किारियों नें बताया कि इंडो ग्लोबल फउंडेशन, लाॅजी काल स्पोट्रस मनेजमेंट एल.एल.पी और रीमिक्स एन्टरटेंनमेंट के साथ मिलकर ‘‘मैत्राी कम’’ का आयोजन करने जा रहा है। अम्बेडकर स्टेडियम में 1 से 7 दिसम्बर तक चलने वाला यह टूर्नामेंट दिल्ली की नामी स्कूल फुटबाल टीमों से सुसज्जित है। 

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री अजीत एम सरन, आई.ए.एस. सचिव खेल युवा मामले एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ऐसे खिलाडि़यों की खोज करना है जो अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराऐ, चुने हुए खिलाडि़यों के अन्तराष्ट्रीय खिलाडि़यों व कोचों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। 
जैसे इंगलिश क्लब आरसनल व लिवरपूल के दिग्गज जिमी कार्टर व चेलसी कल्ब के कीथ डब्लिन।

NORA FATEHI || EXCLUSIVE INTERVIEW || ROAR FILM || BCR NEWS

SONU NIGAM || INTERVIEW || KLOSE MY HEART || BCR NEWS

NORA FATEHI || EXCLUSIVE INTERVIEW || ROAR FILM || BCR NEWS

Celebs came for premier of Hollywood film Mocking Jay 1 at Cinemax,Versova

Celebs came for premier of Hollywood film Mocking Jay 1 at Cinemax,Versova
=================================================
Ajay Shastri (Editor) BOLLYWOOD CINE REPORTER
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

BCR NEWS (Mumbai) It was a great premier of Hollywood film Mocking Jay 1 where actors from film and TV industry and also from corporate field came to see the film at Cinemax, Versova. Ruslaan Mumtaz came with wife Nirali Mehta,Gurmeet with Debina, Vishwajeet Pradhan with Sonalika and Rajeev with Shibani Kashyap.Other guest who came to see the film were Tinaa Ghaai, Marisa Verma, Zoya Afroz, Ekta Jain, Milind Ukey, Mauli Dave, Komal Jha, Sejal Mandavia, Vasant Bhandari, Chandi,Ashmit Patel and many more. Girish Wankhede of PVR Cinemas received all the guest. There were two shows of the film. 

Zed-Plus - Film Review by Ajay Shastri (3 Star)

फिल्म समीक्षा : जेड प्लस 
==================
समीक्षक : अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=======================
प्रमुख कलाकार : आदिल हुसैन, मोना सिंह, 
मुकेश तिवारी, कुलभूषण खरबंदा और संजय मिश्रा।
निर्देशक : चंद्रप्रकाश द्विवेदी
संगीतकार : सुखविंदर सिंह और नायब।
स्टार : तीन
=======================
बीसीआर (मुंबई) इन दिनों एक तरफ मसाला और दूसरी तरफ कंटेंट प्रधान फिल्में आ रही हैं। 'जेड प्लस' कंटेंट प्रधान फिल्म है। मौलिक और इनोवेटिव कहानियों की कंगाली के मौजूदा दौर में 'जेड प्लस' फिल्मकारों और दर्शक दोनों के लिए उम्मीद और प्रेरणा की किरण है। यह रामकुमार सिंह की कहानी पर आधारित और डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी निर्देशित राजनीति पर तंज कसती आला दर्जे की मौलिक सटायर फिल्म है। यह सिस्टम, नौकरशाही और आम आदमी के संबंध-समीकरण की गूढ़ पड़ताल करती है। यह दिखाती है कि सरकार और नौकरशाह के काम करने का तरीका क्या है? वे अपने फायदे के लिए आम आदमी का किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। किस तरह सिस्टम के जाल में फंसा कर लोगों की दुश्वारियों का गलत इंटरप्रेटेशन किया जाता है। 'जेड प्लस' फिल्मों में स्थापित और प्रचलित स्टार केंद्रित फिल्मों के प्रतिमान पर भी प्रहार करती दिखती है। फिल्म का नायक देश का आम आदमी है। फिल्म के पोस्टर और दृश्यों में वह लुंगी में है। फिल्म की कहानी पूरी तरह उसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म में असलम पंचर वाले की आम से खास होने की कहानी है। वह फतेहपुर में अपनी बीवी हमीदा के साथ संघर्षरत जिंदगी जी रहा है। वह अपने पड़ोसी स्वघोषित शायर हबीब से खासा परेशान है। हालांकि पूर्व में दोनों जिगरी दोस्त रह चुके हैं। वर्तमान में दोनों की दुश्मनी की जड़ में पराई औरत सईदा है। सईदा के लिए दोनों दोस्तों के बीच कश्मीर का रूपक एक स्तर पर भारत-पाकिस्तान का संदर्भ ले लेता है। बहरहाल, असलम पंचर वाला वहां के पीर वाले बाबा की दरगाह का एक दिन का खादिम बनता है और प्रधानमंत्री की आकस्मिक मुलाकात में हुई गलतफहमी के चलते जेड प्लस सुरक्षा पा जाता है। वह सुरक्षा मिलते ही उसकी सामान्य जिंदगी में भूचाल आ जाता है। उसकी जिंदगी जाने-अनजाने केंद्र और राज्य सरकार के बीच झूलने लग जाती है। असलम के संवादों से पता चलता है कि नह हिंदुस्तानी में फरियाद कर रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री उसे अंग्रेजी में समझ रहे थे। इस गफलत में ही वह जेड प्लस सुरक्षा पा जाता है। 'जेड प्लस' राजनीति, समाज और आम आदमी के संबंधों पर कटाक्ष करती है।
'जेड प्लस' अपने कलाकारों के उम्दा प्रदर्शन व मौलिक कहानी से दिल को छूती है। संवाद भी फिल्म की यूएसपी हैं। डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी और रामकुमार सिंह के लिखे संवादों में देशज मुहावरों का सारगर्भित इस्तेमाल किया गया है। वे बेहद सटीक और सधे हुए हैं। वे तीखा प्रहार करते हुए असर छोड़ते हैं। उनके मर्म बड़े गहरे और संदर्भ व्यापक हैं। नायक असलम पंचर वाला की भूमिका आदिल हुसैन ने निभाई है। आदिल ने उसके संग पूरा न्याय किया है। असलम के चरित्र में आए परिवर्तनों को वे प्रभावशाली तरीके से पेश करते हैं। हमीदा मोना सिंह बनी हैं। उनके काम में शिद्दत और ईमानदारी दिखती है। हबीब के अवतार में मुकेश तिवारी पूरे रंग में हैं। उनके अभिनय का नया आयाम दिखाई पड़ा है। प्रधानमंत्री के पीए जनार्दन दीक्षित का किरदार के. के. रैना ने निभाया है। प्रधानमंत्री की भूमिका में कुलभूषण खरबंदा ने रोल को काफी एन्जॉय किया है। संजय मिश्रा खस्ताहाल हो चुके सुपारी किलर और आतंकवादी हिदायतुल्ला की भूमिका में फिल्म की जान हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। हृषिता भट्ट सूत्रधार के रोल में हैं। एकावली खन्ना सईदा के किरदार में हैं और उन्होंने उल्लेखनीय काम किया है।
फिल्म का एकमात्र कमजोर पक्ष उसका असरहीन गीत-संगीत है। सुखविंदर सिंह और नायब का संगीत मौजूदा कालखंड के मिजाज को छूने में नाकाम रही है। फिल्म की एडिंटिंग और कसी हुई हो सकती थी।
अवधि: 140 मिनट

UNGLI - Film Review by Ajay Shastri (3 star)

फिल्म रिव्यूः उंगली 
============
समीक्षक : अजय शास्त्री (संपादक)
 बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
======================
एक्टरः इमरान हाशमी, कंगना रनोट, रणदीप हुड्डा, संजय दत्त, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, नील भूपालम 
डायरेक्टरः रेंसिल डिसिल्वा 

रेटिंग : तीन स्टार 
अवधि : 1 घंटा 54 मिनट

=======================
बीसीआर (मुंबई) भारतीय समाज में कैंडल मार्च उसके बाद ही विरोध का प्रतीकात्मक अभियान बन चुका है। रेंसिल डिसिल्वा ने 'रंग दे बसंती' के प्रभाव में 'उंगली' का लेखन और निर्देशन किया है। इस बार विरोध के लिए उंगली है।राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती' की पटकथा में रेंसिल डिसिल्वा सहायक थे। उस फिल्म ने सिस्टम से निराश युवकों के गुस्से एवं प्रतिरोध को एक दिशा दी थी।  चार दोस्त. एक टीवी रिपोर्टर, एक मैकेनिक, एक कंप्यूटर इंजीनियर और एक फार्मासिस्ट. चारों के अतीत का एक सिरा. उससे सब जुड़े. उनका मकसद भी. मकसद सिस्टम का करप्शन दूर करना. इसके लिए वे बनाते हैं गैंग. चूंकि गैंग मॉर्डन है, इसलिए नाम उंगली है. और मकसद, वह तो साफ ही है. उधर इस गैंग की हरकतों से मुंबई पुलिस में हड़कंप है. मामला घी का है. इसलिए यहां भी टेड़ी उंगली काम पर लगाई जाती है. एंटर पुलिस वाला एसीपी काले. एक और एंटर. इस बार इंस्पेक्टर निखिल. दोनों के काम के तरीके अलग. नीयत एक. मगर ये उंगली गैंग का भंडाफोड़ करते करते सिस्टम की सड़ांध से नजर नहीं फेर पाते. ऐसे में जरूरत है कुछ ऐसा करने की कि कोई युवा गैंग बनाने की न सोचें. सब अपना फर्ज पूरा करें. बोलो सत्यनारायण भगवान की जय.
जय न करें तो क्या करें. ऐसा लगता है कि जैसे हिंदी फिल्में एक दबाव में जी रही हैं. पूरी फिल्म में जो रायता फैलाया है, उसे एक बारगी समेटने का दबाव. और इस चक्कर में जो समाधान पेश किया जाता है. वह ऐसा ही है, जैसे कोई व्रत कथा. जैसे इनके दिन बहुरे, सबके बहुरें जैसा.
 
फिल्म यंग है. स्लिम है. स्मार्ट है. पर क्लाइमेक्स में ओवरस्मार्ट हो जाती है. इसमें पेस है. पर गहराई का अभाव है. कई कहानियां और किरदार बस यूं ही छूकर भागती है फिल्म. कई ट्रैक समेटने की जद्दोजहद है ये. कटोरा भर एक्टर्स लेने पर ये तो होना ही था.
इमरान हाशमी, रणदीप हुड्डा ने अच्छी एक्टिंग की है. कंगना औसत रही हैं. उनके करने को ज्यादा कुछ था नहीं. जहां था, वहां वह कतई तैयार नहीं दिखीं. अंगद फालतू के कॉमिक दिनों की याद दिला गए. नील भूपालम को और फिल्में करनी चाहिए. संजय दत्त पुलिस वाले के रोल में जमे हैं. अब उनकी पीके का इंतजार है. फिल्म में कुछ देर के लिए ही सही महेश मांजरेकर आए. आए और छाए. बिना ज्यादा कुछ बोले. शायद इसे ही उम्दा एक्टिंग कहते हों.
फिल्म के कुछ गाने अच्छे हैं. मसलन, पाकीजा के बोल उम्दा हैं. फिल्म के कई कंपोजर हैं. इसलिए सातत्य का अभाव है. और हैप फैक्टर बरतने के लिए जो रैपनुमा गाने भरे गए हैं, वे बेदम लगते हैं.
डायरेक्टर रेंसिल डिसिल्वा इससे पहले टीवी सीरीज 24 बना चुके हैं. तब उनको ये फायदा था. कि सीरीज के लिए कहानी का बेसिक स्ट्रक्चर तैयार था. उन्हें बस उसका भारतीयकरण करना था. उंगली में चुस्त कहानी की दरकार थी. यहां वह सेकंड हाफ में कुछ कमजोर पड़ गए.
उंगली इस वीकएंड पर देख सकते हैं. बशर्ते आपको सिस्टम सुधारने के लिए आखिर में दिए फिल्मी सॉल्यूशन से ज्यादा दिक्कत न हो. और किरदारों का स्टेटस अपडेट जैसा परिचय अखरे नहीं.

‘बदलापुर' का पोस्टर जारी, खतरनाक भूमिका में वरुण धवन

‘बदलापुर' का पोस्टर जारी, खतरनाक भूमिका में वरुण धवन
=======================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
====================
बीसीआर (मुंबई) वरुण धवन जल्द ही एक बिल्कुल नए अंदाज में सामने आएंगे. अब तक आपने उन्हें फिल्मों में लड़कियों के आसपास मंडराते हुए ही देखा होगा. लेकिन अब वे ऐसे अंदाज में सामने आने वाले हैं कि एक बार तो आपको भी यकीन नहीं होगा कि क्या ये वही ‘इश्क वाला लव’ वाले वरुण हैं.
निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘बदलापुर’ को सैफ अली खान और दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में वरुण के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी, हुमा कुरैशी, यामी गौतम और राधि‍का आप्टे भी हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका वरुण धवन की ही है. शुक्रवार को फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया और इस पोस्टर में वरुण वाकई खतरनाक लग रहे हैं.
वरुण धवन की यह फिल्म 20 फरवरी 2015 को रिलीज होगी.

Friday 28 November 2014

A ‘social message’ film: Muslim in Tricolour skull cap will not take bomb from Muslim in black-and-white cap

A ‘social message’ film: Muslim in Tricolour skull cap will not take bomb from Muslim in black-and-white cap
============================================================
Ajay Shastri (Editor) 
BOLLYWOOD CINE REPORTER
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
BCR NEWS (New Delhi) In the well-heeled and cushioned comfort of PVR cinema in Delhi, the film screening is preceded by a 90-second clip that carries a message against terrorism. There is the ‘bad’ Muslim sporting a black-and-white skull cap, who tries to persuade the ‘good’ Muslim — who is offering namaz in the opening scene and wears his patriotism on his tricolour skull cap — to carry out an explosion in exchange for money. But the ‘good’ Muslim, Yakub, proclaims his love for the nation, his allegiance to Islam and refuses to carry out the attack. The film ends with a shot of the ‘bad’ Muslim left clutching the packet of explosives, staring blankly into the camera.
Titled Aatankvad, the film, written and directed by Mumbai-based filmmaker Brij Bhushan Singh, is his idea of “spreading social awareness” about terrorism. That the film places both terror and the responsibility of shunning it firmly at the door of one community, perpetuating stereotypes about it, worries neither the filmmaker, nor the premier PVR group.
“As long as a film is certified by the Board, we do not review its content. We are nobody to raise an objection to the screening of any film,” said Kamal Gianchandani, president, PVR Pictures. “We do not choose which films are shown at a particular theatre. It depends on the logistics and availability of particular films with our distributors,” he added.
Singh, meanwhile, said, “Statistics will show that most blasts in India have been perpetuated by Muslims. I wanted to show that Indian Muslims need to improve their image. But I show them in a positive light and show how they are waking up to their
duty as responsible citizens. I want to awaken the Indian Muslims who are losing their path and also warn Pakistani Muslims against misleading our youth.”

Screened at all shows at the PVR Director’s Cut in Vasant Kunj in New Delhi for the past fortnight, Singh’s short film is meant to meet government guidelines, which make it mandatory for cinema owners to show at least one short film on “socially relevant themes” before a film screening. The subjects range from dowry, cleanliness, health, women’s safety, female foeticide, education and the environment.
Section 12 (4) of  The Cinematograph Act, 1952, lays down that socially relevant films that carry a public awareness message be shown before every movie screening. The films have to be approved by a film advisory panel, which comes under the Central Board of Film Certification (CBFC), before they can be screened at a theatre. Aatankvad was given a ‘U’ (Universal) certificate this August.
Once the film gets a certification, it can be shown in theatres. Meanwhile, the Ministry of Information and Broadcasting said they take action against films only if someone complains. “Unless we receive a complaint about a film, we cannot direct the CBFC to review the film or ask cinema halls to take action against it by pulling it down from their screens,” said Bimal Julka, Secretary, Ministry of Information and Broadcasting.
Up to the late 1990s, Films Division, which continued…


14,000 Telugu film workers to strike from today

14,000 Telugu film workers to strike from today

===================================================
Ajay Shastri (Editor & Publisher) 
BOLLYWOOD CINE REPORTER
Email: editorbcr@gmail.com
====================
BCR NEWS (HYDERABAD) The Telugu film industry will come to a grinding halt from Thursday as 14,000 film workers, locked in a tussle with the film chamber, will go on strike. 

The workers are peeved with a decision of the AP Film Chamber of Commerce that producers can hire the services of anyone to work in their films, even if they are not members of the AP Film Industry Employees Federation which comprises of unions of 24 crafts. 

"This is unacceptable. Producers should employ only workers belonging to the federation. There is no compromise on this," K Rajeshwara Reddy, general secretary of the federation told The Times of India. 

In fact, Wednesday was supposed to bring cheer to the workers as the film chamber agreed to their demands and hiked the wages of the various craft workers by 32 per cent. Discussions were on for the last three months on the issue but producers had tried to stall this. A month ago, they went on a lightning strike but called it off after two days as they got an assurance that the film chamber would hold discussions on their demands for a wage hike. The hike was due for revision last year itself but had been postponed. The wages are hiked every three years. 

Finally, on Wednesday, the AP Film Chamber of Commerce made an announcement about the increase in hike in wages. However, what has enraged the workers is that two clauses have been inserted that are unacceptable to them. 

Apart from giving the producers the discretion to employ any person (even if he or she is not a member of the federation) for a film, the film chamber also said the new increased wages would not be applicable to low-budget films. "How does it matter whether we are working for a low-budget film or a high-budget film? They extract the same amount of work. Why should there be a difference in the wages?" questioned Rajeshwara Reddy. 

If this in itself is a problem, the film chamber has also said it reserves the right to define what a low-budget film is. 

Unhappy with the film chamber for these reasons, the federation served a strike notice to the AP Film Chamber of Commerce on Wednesday. The strike will affect several films which are on the floors, including the mega-budget film 'Bahubali', it is learnt. It is said that some fight sequences are being shot for this SS Rajamouli film now. Another big-starrer 'Gopala Gopala' starring Venkatesh and Pawan Kalyan will also be hit. 

Film staff have said shootings at all film studios, including Ramoji Film City, will be affected. Lest producers go to other states for shooting, the AP Film Industry Employees Federation has also alerted its national body - the All India Film Employees Confederation (AIFEC) that Telugu producers should not be allowed to shoot anywhere else in the country during the strike period in Andhra Pradesh and Telangana states.

Thursday 27 November 2014

रसोई गैस की कीमतें 31 मार्च से बढ़ जाएंगी


रसोई गैस की कीमतें 31 मार्च से बढ़ जाएंगी

==============================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: edotorbcr@gmail.com
======================
बीसीआर (नई दिल्ली) रसोई गैस की कीमतें 31 मार्च से बढ़ जाएंगी और आपको उसका बाजार मूल्य ही देना होगा. अभी आप सब्सिडी वाली गैस खरीदते हैं जिसकी कीमत काफी कम होती है. एक आर्थिक पत्र ने यह खबर दी है.
उसके मुताबिक पहली जनवरी से रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी सीधा आपके खाते में जाएगी. पहले यह स्कीम 15 नवंबर से लागू होने वाली थी. लेकिन सरकार ने इस पर तीन महीने की रियायत दी है. यानी आप 31 मार्च तक इसके लिए जरूरी कागजात जमा कर सकते हैं. तब तक आपको सस्ती गैस मिलती रहेगी.
कागजात जमा करा देने के बाद सस्ती गैस या सिलिंडर मिलना बंद हो जाएगा. इसकी राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में चली जाएगी. अगर आपने आधार कार्ड या ऐसा कोई डॉक्यूमेंट नहीं जमा कराया तो आपको सस्ती गैस नहीं मिलेगी.
इस स्कीम के लिए जरूरी है कि आप अपने बैंक में अपना आधार कार्ड जमा कराएं. इसके लिए आपको बैंक में फॉर्म 1 जमा करना होगा. यह फॉर्म आप बैंक की बजाय अपने गैस डीलर के यहां भी जमा करा सकते हैं. इसके बाद आपको आधार नंबर अपने गैस कंज्यूमर नंबर से लिंक करना होगा. इसके लिए आपको फॉर्म 2 जमा कराना होगा. इसके लिए एक कॉल सेंटर भी है जिसका नंबर 1800-2333-555 है. इससे भी आप मदद ले सकते हैं. यह फॉर्म इंटरनेट से मिल सकता है.
एक अधिकारी ने बताया कि यह जरूरी नहीं है कि आपके पास आधार कार्ड हो. अगर आपके पास ई आधार कार्ड है तो भी आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
अब सरकार ने यह फैसला कर ही लिया है तो देर किस बात की, अपने कागजात जमा कराइए.

Wednesday 26 November 2014

Rajiv Gupta & Alka Gupta || 25th Anniversary || BCR NEWS

फिल्म "चूड़ा एक कथा" एक सच्ची कहानी आधारित

फिल्म "चूड़ा एक  कथा" एक सच्ची कहानी  आधारित 
==================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली) आज फिल्म "चूड़ा एक प्रेम कथा" की  टीम फिल्म के प्रमोशन  लिए  दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में पहुँची और पत्रकारों से रूबरू हुई, फिल्म की कहानी राजस्थान के एक पिछड़े हुऐ गाँव पर आधारित है। फिल्म में एक ऐसी प्रथा को दर्शाया गया है जो समाज की कुरीतियों को उजागर करती है ये फिल्म नारी पर हो रहे अत्याचार को उजागर करती है इस फिल्म का निर्माण समाज में जागरूकता लाने के लिए किया गया है और खास बात ये है  कि फिल्म को "सेक्स सिम्बल" से दूर रखने की  कोशिश की गयी है। निर्देशक  मुताबिक फिल्म साफ़ सुथरी और सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये फिल्म समाज को नयी रोशनी दे सकती है। 
आज नई दिल्ली में ‘चूड़ा एक प्रथा’ की प्रेसवार्ता के दौरान निदेर्शक रविन्द्र सिंह राजावत और निर्माता प्रवीण नारायण अग्रवाल और फिल्म की स्टारकास्ट मेन लीड एकता तिवारी, अर्जुन फिरोज खान, शिवानी वज़ीर, गुलशन पांडे, सीमा पांडे, बनवारी लाल झोल, रवि झंगू, लोकेश तिलकधरी, कुमार राजपूत, जीवन कालिया, फातिमा, परवाना, अनु शर्मा, विक्रांत पावा आदि मौजूद थे।

Monday 24 November 2014

25th Anniversary of the convention of the rights of the Child || UNICEF ...

Shahnaz Husain…. FREE CONSULTATION and EXCLUSIVE OFFER at India Internat...

Shahnaz Husain…. FREE CONSULTATION and EXCLUSIVE OFFER at India International Trade Fare 2014

Shahnaz Husain…. FREE CONSULTATION and EXCLUSIVE OFFER at India International Trade Fare 2014
==========================================================
Ajay Shastri (Editor) 
Bollywood Cine Reporter
 ====================
BCR (Afaq Khan Sameer/ New Delhi) After receiving the golden Peacock Entrepreneurial Leadership Award in London, for Outstanding Ayurvedic Innovation, Shanaz  Husain is showcasing her renowned formulations for beauty care at the India International Trade Fare 2014 at the Shahnaz Herbal Stall at Hall No. 18L, Stall No. 01-A, (Entry from Gate No. 7-8). This year’s theme at the trade fare is dedicated to Woman Entrepreneurs. Shahnaz Husain One of India’s leading woman entrepreneurs, is the ideal representative of the theme.
Shahnaz Husain’s Exclusive offers, especially for trade fare 2014, include 25% Discount on Salon Products, Buy one Get one Free and 20% Discount on Professional Beauty Diploma Course and 20% Discount on Products. There are other attractive offers too!
Shahnaz Husain will provide Free Skin and Hair Consultation at the Trade Fare, on Sunday, 23rd and 26th November, 2014 from 2 PM to 4 PM, on Falling Hair Dandruff, Acne, Pimples, Premature Ageing, Pigmentation Scars and related problems. The Shahnaz brand has become internationally renowed for premium products and therapeutic formulations for specific skin and hairproblems. The response to these advanced products has been phenomenal, capturing sizeable market share on the strength of brand identity. They have also stormed international markets. A team of company professionals are present at the shahnaz herbal stall to provide information on products and business enquires. Indeed, every year, for more than a decade, the India International Trade Fare open a wide window of opportunities for the Shahnaz Husain Group in terms of business development and trade.   

२८ नवम्बर को बिहार में रिलीज़ होगी सेटिंगबाज़, देवघर में मीडिया से रूबरू हुए कलाकार

२८ नवम्बर को बिहार में रिलीज़ होगी सेटिंगबाज़, देवघर में मीडिया से रूबरू हुए कलाकार 
======================================
अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=================

बीसीआर (मुंबई) भोजपुरी फिल्म जगत की बहुचर्चित फिल्म सेटिंगबाज़ आगामी २८ नवम्बर को बिहार में रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म का प्रीमियर देवघर के ऐलेक्स फन फिल्म मल्टीप्लेक्स में किया  गया। इस मौके पर  आयोजित पत्रकार  वार्ता में फिल्म के निर्देशक साकेत यादव, अभिनेता राहुल सिंह, बबन यादव ने पत्रकारों से फिल्म के बारे में  विस्तृत जानकारी दी। सेटिंगबाज़ में अभिनेता राहुल सिंह और अभिनेत्री अपूर्वा बिट की रोमांटिक जोड़ी है। महुआ टीवी के एक हास्य रियलिटी शो के विजेता, ज़ी पुरवैया के शो गज़ब है का  एंकर भी रह चुके  राहुल सिंह ने  कई धारावाहिको में काम किया है। इस  फिल्म में वह एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जो सेटिंग के माध्यम से सब कुछ  पाना चाहता है। उन्होंने बताया कि सेटिंग हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। 

अपूर्वा बिट ने अपनी भूमिका के बारे में बताया कि फिल्म में वह एक महत्वाकांक्षी लड़की की भूमिका में हैं, जो प्यार को बकवास समझती हैं और दुनियाँ में अपना नाम और शोहरत हासिल करना चाहती हैं। निरहुआ के साथ बीबी नंबर वन सहित कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही अपूर्वा के अनुसार इस फिल्म में उनका किरदार बाकी अन्य फिल्मों से काफी अलग है और इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है। पटना के राष्ट्रीय जनता दल के नेता बबन  यादव इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में हैं। अपनी भूमिका के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि वह ठाकुर भैरो सिंह के किरदार में हैं और फिल्म के हर किरदार की हरपल सेटिंग में लगे रहते हैं। बतौर खलनायक बबन यादव की यह तीसरी फिल्म है इसके पूर्व  वे सबसे बड़ा मुज़रिम और यादव जी में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं।  पत्रकार वार्ता में फिल्म की निर्मात्री गीता बिट, फिल्म के बितरक राजू बरोलिया, प्रचारक उदय भगत, रंजन सिन्हा भी मौजूद थे। सेटिंगबाज़ का निर्माण नवनिर्मल इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। कार्यकारी निर्माता बिरेन्द्र सिंह, बाबुल सिंह, नवकिशोर सिंह, निर्मला देवी हैं। फिल्म की कथा मुकुल शर्मा, पटकथा व संवाद राहुल सिंह ने लिखी है।  फिल्म के गाने पहले ही हिट साबित हो चुके हैं जिन्हे संगीतबद्ध किया है संतोष पुरी ने। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में राहुल सिंह, अपूर्वा बिट, मनोज टाईगर, बबन यादव, प्रकाश जैस, नैना दास, रूपा सिंह, संगीता सिंह, ज़फर खान,  साहेब लालधारी, समर्थ चतुर्वेदी और सपना सप्पू आदि हैं। फिल्म की शूटिंग बिहार और झारखण्ड में की गयी है।