Saturday 26 July 2014

दो दिन में 11 लाख व्यवसाय किया ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’



दो दिन में 11 लाख व्यवसाय किया ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’
=========================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
====================

मैनास प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निर्माता हलचल सिंह की फिल्म ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ दूसरे दिन में लगभग 11 लाख रुपये का व्यवसाय किया है. सजना मंगिया सजाई दऽ हमार को एक अच्छी शुरूआत मिली है. ‘यू’ सर्टिफिकेट वाली इस फिल्म को दर्शकवर्ग बहुत पसंद कर रहे हैं. दर्शक सिनेमाघर से निकलने के बाद यह हि रहे हैं कि बहुत दिन बाद एक साफ सुथरी फिल्म देखने को मिल रही है. दर्शकों का फिल्म के प्रति प्यार और स्नेह से हीं सजना मंगिया सजाई दऽ हमार का व्यवसाय पहिले दिन 5 लाख 53 हजार 994 रूपया जबकि दूसरे दिन 5 लाख 37 हजार 817 रूपया रहा. यह एक बड़ी बात है कि किसी भी भोजपुरी फिल्म के निर्माता अपने फिल्म का व्यवसाय सार्वजनिक नहीं करते हैं. लेकिन निर्माता हलचल सिंह यह कह कर अपने फिल्म का व्यवसाय सार्वजनिक किये हैं कि हमारे सभी भोजपुरिया भाई-बहन जितना फिल्म को दो दिनों में प्यार और स्नेह दिये हैं. मैं चाहुंगा कि आगे भी देते रहेंगे. सजना मंगिया सजाई दऽ हमार फिल्म में निर्देशन की बागडोर निर्देशक ओम प्रकाश यादव ‘ओम जी’ संभाले हैं. जबकि फिल्म के मुख्य कलाकारों में अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’, नेहा श्री, रविराज दीपू, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, शफीक रंगरेज, प्रीती सिंह, अमित कुमार, जावेद रहमान, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, चन्दन कश्यप और सुरेन्द्र पाल की मौजूदगी है.

फिल्म समीक्षा: किक ****

फिल्म समीक्षा: किक ****
==============
फिल्म समीक्षक : अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
==================
कलाकार: सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और मिथुन चक्रवर्ती।
निर्देशक: साजिद नाडियाडवाला
संगीतकार: हिमेश रेशमिया, मीत ब्रदर्स, यो यो हनी सिंह।
रेटिंग: चार 
===================
बीसीआर (मुंबई) आपने सुना होगा कि कुछ फिल्में समीक्षाओं के परे होती हैं। सलमान खान  कि ये फिल्म तेलगु फिल्म का वर्जिन है. सलमान खान की लोकप्रियता का यह आलम है कि अगर कोई उनके नाम की डाक्यूमेंट्री बना दे तो भी उनके फैन उसे देखने जाएंगे। मूल तेलुगू में 'किक' देख चुके दर्शक बता सकेगे कि हिंदी की 'किक' कितनी भिन्न है। सलमान खान ने इस 'किक' को भव्यता जरूर दी है। फिल्म में हुआ खर्च हर दृश्य में टपकता है।
देवी अलग स्वभाव का लड़का है। इन दिनों हिंदी फिल्मों के ज्यादातर नायक अलग ही होते हैं। अत्यंत प्रतिभाशाली देवी वही काम करता है, जिसमें उसे किक मिले। इस किक के लिए वह अपनी जान भी जोखिम में डाल सकता है। एक दोस्त की शादी के लिए वह हैरतअंगेज भागदौड़ करता है। इसी भागदौड़ में उसकी मुलाकात शायना से हो जाती है। शायना उसे अच्छी लगती है। देवी उसके साथ बूढ़ा होना चाहता है। शायना चाहती है कि देवी किसी नियमित जॉब में आ जाए। उधर देवी की दिक्कत है कि हर नए काम से कुछ ही दिनों में उसका मन उचट जाता है। शायना उसे टोकती है। उसकी एक बात देवी को लग जाती है। इसके बाद वह किक के लिए देवी से डेविल में बदल जाता है। डेविल और पुलिस अधिकारी हिमांशु की अलग लुकाछिपी चल रही होती है। इनके बीच भ्रष्ट नेता और उसका भतीजा भी है।
रोमांस, एक्शन, चेज, कॉमेडी, सॉन्ग एंड डांस और इमोशन से भरपूर 'किक' से साजिद नाडियाडवाला केवल सलमान खान के प्रशंसकों को खुश करने की कोशिश में हैं। फिल्म के सभी सीनों को इस तरह फिल्माया गया है कि कैमरा आखिरकार हर बार सलमान पर आकर ठहर जाता है। अगर कभी दूसरे किरदार पर्दे पर दिखते हैं तो वे भी देवी या डेविल की ही बातें कर रहे होते हैं। हिंदी फिल्मों में स्क्रिप्ट लेखन का यह खास कौशल है, जो पॉपुलर स्टार की फिल्मों में आजमाया जाता है। एकांगी होने से बचते हुए ढाई घंटे की ऐसी स्क्रिप्ट तैयार करने में अलहदा मेहनत लगती है। 'किक' जैसी फिल्मों का एकमात्र उद्देश्य आम दर्शकों का मनोरंजन करना है। आम दर्शक अपने परिवार के सदस्यों के साथ उसका आनंद उठा सकें।
'किक' अपनी इन सीमाओं और खूबियों में कहीं बिखरती और कहीं प्रभावित करती है। इंटरवल के पहले का विस्तार लंबा हो गया है। देवी और उसके पिता के रिश्ते को स्थापित करने वाले दृश्य नाहक खींचे गए हैं। इसी तरह नायक-नायिका की मुलाकात के दृश्य में दोहराव है। हम दशकों से ऐसी छेड़खानियां और बदमाशियां देखते आए हैं। अगर फिल्म के नायक सलमान खान हैं तो सीधे व सामान्य की उम्मीद ही नहीं करनी चाहिए। देवी और डेविल की हरकतों में कई बार लॉजिक की परवाह नहीं की गई है, लेकिन क्या सलमान खान के प्रशंसक इन पर गौर करते हैं? बेहतर है कि दिल में आने वाले इस नायक को समझने में दिमाग न लगाया जाए।
'किक' में सलमान खान पूरे फॉर्म में हैं। उम्र चेहरे और शरीर पर दिखती है, लेकिन ऊर्जा में कोई कमी नहीं है। सलमान ने एक्शन के दृश्यों में आवश्यक फुर्ती दिखाई है। रोमांस और डांस का उनका खास अंदाज यहां भी मौजूद है। सलमान खान की इस फिल्म में रणदीप हुडा और नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। रणदीप हुड्डा ने पुलिस अधिकारी हिमांशु के किरदार में स्फूर्ति बरती है। कुछ दृश्यों में वे अवश्य लड़खड़ा गए हैं। नवाज की तारीफ करनी होगी कि चंद दृश्यों के अपने किरदार का उन्होंने अदायगी से यादगार बना दिया है। चटखारे लेकर उनके बोलने के अंदाज की नकल होगी। जैकलीन फर्नांडीज के लिए कुछ डांस स्टेप्स और रोमांस के सीन थे। उनमें वह जंचती हैं। संवाद अदायगी और नाटकीय दृश्यों के लिए उन्हें और मेहनत करनी होगी। सौरभ शुक्ला, मिथुन चक्रवर्ती, विपिन शर्मा और संजय मिश्रा अपनी भूमिकाओं में उपयुक्त हैं।
ईद के मौके पर सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की पेशकश 'किक' आम दर्शकों का ध्यान में रख कर बनाई गई सलमान खान की विशेषताओं की फिल्म है।

बालेश्वर सिंह का जन्मदिन फिल्म के सेट पर धूमधाम से मनाया गया

बालेश्वर सिंह का जन्मदिन फिल्म के सेट पर धूमधाम से मनाया गया
=============================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
====================
बीसीआर (मुंबई) अभिनेता बालेश्वर सिंह का जन्मदिन 18 जुलाई के शुभ दिन पर भोजपुरी फिल्म - बलम रसिया के सेट पर धूमधाम से मनाया गया। निर्देशक - शिवम कुमार के निर्देशन में परी सिंघानिया की निर्माण कम्पनी द्वारा निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म - बलम रसिया की शूटिंग गुजरात स्थित राजपीपला के रमणीय स्थल पर  इन दिनों जोर शोर से चल रही है। इस फिल्म  नायक - यश कुमार और नायिका - अंजना सिंह सहित नायिका - परी सिंघानिया व खलनायक - संजय पाण्डेय, फिल्म निर्माता - दीपक शाह, निर्देशक - शिवम कुमार इत्यादि  ने बालेश्वर सिंह के जन्मदिन का केक काटकर ढेर सारी बधाइयाँ दिये। फिल्म की पूरी यूनिट ने मिलकर बालेश्वर सिंह के जन्मदिन को यादगार बना दिया। सभी लोगों का बालेश्वर सिंह ने तहेदिल से आभार प्रकट किया। 

बालेश्वर सिंह ने बताया कि  हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार नायक - यश कुमार का मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ, जिन्होंने फिल्म सेट पर सरप्राइज देते हुए पूरी यूनिट के बीच मेरा बर्थडे केक काटकर मेरे जन्मदिन को और भी यादगार बना दिए।