Thursday 18 May 2023

डीडी पंजाबी चैनल पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम 'गायक पंजाब दे' मचाएगा धमाल। BCR NEWS

 डीडी पंजाबी चैनल पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम 'गायक पंजाब दे' मचाएगा धमाल। BCR NEWS 


अजय शास्त्री। 

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: देश भर में आज भी दूरदर्शन भारत के अधिकांश घरों में देखा जाता है क्योंकि दूरदर्शन ग्रामीण व शहरी इलाकों में और उन इलाकों में भी देखा जाता है जहाँ एंटरटेनमेंट का कोई अन्य साधन नहीं है। दूरदर्शन प्रचार व प्रसार के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म है और सबसे बड़ी बात ये है कि ये चैनल बिलकुल फ्री देखा जाता है जिसका कोई भी चार्ज नही देना पड़ता। 

आपको बता दें कि टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा पंजाब के उभरते गायकों को सबसे बड़ा प्लेटफार्म दूरदर्शन पंजाबी यानि डीडी पंजाबी के माध्यम से दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के निर्माता व निर्देशक अजय शास्त्री हैं। शास्त्री जी के मुताबिक ये कार्यक्रम पंजाब के गायकों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है, इस कार्यक्रम के माध्यम से गायक खुद को एक नई पहचान दे सकते हैं और अपनी सुरीली आवाज़ से संसार के श्रोताओं को अपना दीवाना बना सकते हैं। गौरतलब है कि निर्माता-निर्देशक अजय शास्त्री द्वारा कार्यक्रम को घोषित करते ही पंजाब के गायकों में एक नया जोश भर गया है और कार्यक्रम में अपना गीत प्रसारित करवाने के लिए बहुत ही उत्साहित नज़र आ रहे हैं। 

टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा निर्माणाधीन कार्यक्रम 'गायक पंजाब दे' को दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल डीडी पंजाबी पर सप्ताह में दो बार प्रसारित किया जायेगा। कार्यक्रम के निर्माता व निर्देशक अजय शास्त्री है। 

यह कार्यक्रम पंजाब की नई प्रतिभाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है क्योंकि 'गायक पंजाब दे' कार्यक्रम हर कलाकार का पसंदीदा कार्यक्रम बनता जा रहा है।