Sunday 30 November 2014

धारावाहिक "हैवानियत की हद" की शूटिंग जारी


धारावाहिक "हैवानियत की हद" की शूटिंग जारी

========================
अजय शास्त्री
(संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (बीसीआर न्यूज़)
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली) आज हम धारावाहिक "हैवानियत की हद" के सेट पर मौजूद है इस धारावाहिक की शूटिंग मक़दूम स्टूडियो, शाहदरा में चल रही है। आइये बात करते है इस धारावाहिक के निर्देशक एन एस पांचाल व निर्माता अखिलेश कुमार से :-

इस धारावाहिक के निर्देशक एन एस पांचाल के मुताबिक ये एक पारिवारिक धारावाहिक है, मगर समाज में फैली अन्धविश्वास, कुप्रथा व कुरीतियों को ध्यान में रखकर इस धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा है इस धारावाहिक में दिखया जा रहा है कि हमारे समाज में साधु-संत का महत्व क्यों काम होता जा रहा है, क्योंकि कुछ ढोंगी बाबाओं ने हैवानियत का नक़ाब पहन रखा है और समाज के भोले-भाले लोगो को अपने इशारों पर नचा रहे है। जिस कारण भगवान की भक्ति में लीन कुछ संत-महात्माओं पर भी कलंक लग रहा है, इन सभी के चलते असली साधु-संतों पर भी उंगली उठाई जा रही है। आज समाज में फैली अन्धविश्वास, कुप्रथा व कुरीतियों को ध्यान में हुए ही इस धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा है। इस धारावाहिक के माध्यम से हम इन ढोंगी बाबाओं की पोल खोलकर समाज को जागृत करना चाहते  हैं, ये ही इस धारावाहिक का मुख्य उद्देश्य है। 

धारावाहिक के निर्माता अखिलेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी हमारे बैनर "एच  पी प्रोडक्शन" ने कई प्रसिद्ध धारावाहिकों का निर्माण किया है हालहि में साधना चैनल पर धारावाहिक "साजन का आँगन" प्रसारित हुआ है जो काफी लोकप्रिय भी रहा है। 
 धारावाहिक "हैवानियत की हद" में दिल्ली के कलाकारों साथ-साथ मुंबई के कलाकार भी काम कर रहे है जैसे:- अनुज शर्मा, वीरेन्द्र कसाना, देव शर्मा, संदीप कुमार, सनव्वर आज़ाद, फ़रियाद अली, नीना खुराना, पूजा शर्मा, समृद्धि, आँचल तोमर, शुभम विश्वकर्मा, मो. प्रवेश, अभिषेक शर्मा। कैमरामैन - विकास कुमार, सहकैमरामैन -उमेश कुमार, लेखक- सुरेश शर्मा, सह-निर्देशक - पूनम शर्मा, प्रोडक्शन कंट्रोलर - विकास घड़वाल है।