Monday 28 July 2014

सहारनपुर में दंगे पर अकाल तख्त उग्र, न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

सहारनपुर में दंगे पर अकाल तख्त उग्र, न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन
==============================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
============================
बीसीआर (सहारनपुर) जिले के दंगे की आग पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश तक पहुंच गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के बाद अब अकाल तख्त सहारनपुर में दंगे को लेकर उग्र है। अकाल तख्त के मुख्य जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने रविवार को सहारनपुर में पीड़ितों से बातचीत की और उनकी दास्तां सुनी।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी तक पीड़ितों को कोई राहत नहीं दे पाए हैं। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अखिलेश यादव और डीजीपी से बात की है। वे शीघ्र राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत कर पीड़ितों को राहत दिलाएंगे।
ज्ञानी गुरुबचन सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट वह पंजाब के मुख्यमंत्री को देंगे। यदि न्याय नहीं मिला तो सिख समाज उप्र ही नहीं देश में बड़ा आंदोलन करेगा। रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पहुंचे अकाल तख्त के मुख्य जत्थेदार के सामने सहारनपुर के सिख समाज ने अपनी पीड़ा सुनाई। उनका कहना था कि चार घंटे तक उपद्रवी तांडव करते रहे, सैकड़ों दुकानें जला दी गई और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।
जिस स्थान पर निर्माण को लेकर दंगा हुआ है, उसकी नींव साढ़े चार पहले बड़े आयोजन के साथ रखी गई थी। यदि लग रहा था कि यह सही नहीं है तो कानून के दायरे में कार्रवाई की जानी चाहिए थी। धार्मिकस्थल पर किसी भी धर्म का व्यक्ति कभी हमला नहीं करता। ऐसा सिर्फ आपराधिक प्रवृति और गुंडा तत्व ही करता है। उन्होंने कहा कि दंगे में अवैध हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ है। प्रशासन और पुलिस को तलाशी अभियान चलाकर हथियारों का जखीरा बरामद करना चाहिए।