Tuesday 23 December 2014

Reliance, Vipul Exclusive Launching of Premium Saree Collections made wi...

Reliance, Vipul Exclusive Launching of Premium Saree Collections made wi...

Maahi Teri Yaad Satave : T-Time Music

Sikhi Nu Sambhal | Punjabi Devotional | T-Time Music

Amrit Khande Da | Sikhi Nu Sambhal | Punjabi Devotional | T-Time Music

Singer & Actress Tinaa Ghaai sang "Jago Grahak Jago" anthem

Singer & Actress Tinaa Ghaai sang "Jago Grahak Jago" anthem
==============================================
Ajay Shastri (Editor) Bollywood Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

BCR NEWS (Mumbai) Tinaa Ghaai,actress and singer who is also President of Jago Grahak Jago,Maharashtra sang Jago Anthem at studio in Andheri West.Music is composed by Iqbal Darbar.Jago Grahak Jago is organisation for safeguarding and protecting consumer rights.Tinaa Ghaai takes time from shows and shoot and to meet needy people and try to solve their problems.

Saturday 20 December 2014

मिस्टर एंड मिस दिल्ली एन सी आर २०१५ के सेकंड राउंड के ऑडिशन संपन्न

मिस्टर एंड मिस दिल्ली एन सी आर २०१५ के सेकंड राउंड के ऑडिशन संपन्न
==================================================
अजय शास्त्री (संपादक)
Varun Jhamb & Jagnur Aneja
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: edityorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (रचना शर्मा/नई दिल्ली) दिल्ली के सम्राट होटल में ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले सेकंड राउंड के ऑडिशन संपन्न हुए। 
ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट कंपनी हर साल  को कराती है। ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट कंपनी ने  बॉलीवुड को कई चेहरे दिए है। ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट इस बार भी बॉलीवुड को चेहरा देने के लिए तैयारी कर है। सम्राट होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में जज की  भूमिका अदा की है शिल्वी, अमित तलवार, रुचिका, मिस ट्विंकल, स्नेहा भाटिया। इस कार्यक्रम के निर्माता है जगनूर अनेजा व वरुण झाम्ब. इस कार्यक्रम के पीआरओ थे अजय शास्त्री। 
  

बच्चों में सुरक्षा भावना पैदा करना उद्देश्य- अनिता आहूजा

बच्चों में सुरक्षा भावना पैदा करना उद्देश्य- अनिता आहूजा
======================================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================


बीसीआर (प्रेमबाबू शर्मा/नईदिल्ली) पेशावर में हुए बच्चे पर हमले के बाद से दिल्ली में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सूरजभान डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत विहार में एक कार्यक्रम किया गया।
सूरजभान डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत विहार ने बच्चों के स्वस्थ विकास पर लगातार ध्यान दे रही है इसी के मद्देनजर उसने बच्चों के साथ सामंजस्य बनाने के लिए कार्यक्रम कर रही है। जिस प्रकार से पाकिस्तान के पेशावर में बच्चों पर हमले किए गए इसके बाद बच्चों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। इस असुरक्षा के भावना को दूर करने के लिए लगातार सूरजभान डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत विहार दिल्ली पुलिस के स्थानीय थानों के सहयोग से कार्यक्रम कर रही है। जिसमें पुलिस अधिकारी खुद आकर बच्चों से मिल रहे हैं और उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं। स्कूल के प्राचार्य अनिता आहूजा ने कहा कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि बच्चों से बात किया जाए ताकि उनमें डर की भावना निकाल सके। आज छोटे बच्चों ही नहीं बड़े बच्चों में भी ऐसी डर की भावना आ गई है। डीएवी स्कूल के साथ ग्लैक्सी प्रोडक्सन भी साथ में कार्य कर रहा है। ग्लैक्सी प्रॉडक्शन पहले ही 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के लड़कियों के बीच कार्य कर रहा था कि वे घरों से निकले और आत्मनिर्भर बने। ग्लैक्सी प्रॉडक्शन के एमडी तरुण माथुर ने कहा कि वे महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और उन्हें विभिन्न तरह की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब बच्चों को भी जोड़ा जा रहा है। जिस प्रकार से पेशावर में घटनाएं हुई इससे भारत में भी इसका असर पड़ा है और खासकर बच्चे और मां बहुत असुरक्षित महसूस करने लगी है। उस असुरक्षा की भावना को दूर करना ग्लैक्सी प्रॉडक्शन का मकसद है। ग्लैक्सी प्रॉडक्शन से जुड़ी अंजली माथुर का कहना है कि अब बच्चों के लिए जरूरत हुई तो एक्टिंग की भी अलग से क्लास दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए तैयारी चल रही है। प्रॉडक्शन से जुड़े हरेंद्र डोगरा का कहना है कि अब जिस प्रकार से डीएवी कार्य कर रही है इससे बच्चों में अच्छे विचार आएंगे जिसमें पुलिस का भी सहयोग है। और इस तरह के कार्यक्रम किया जाएगा। बच्चों के लिए किए गए कार्यक्रम में मेहर माथुर ने आतंकवाद पर कविता पाठ भी किया।

Monday 15 December 2014

अब फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में यश मिश्रा

अब फॉरेस्ट  ऑफिसर की भूमिका में यश मिश्रा 
=============================
अजय शास्त्री (संपादक)
 बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (सोनू निगम/ सीतामढी) हाल में ही यश मिश्रा ने अपनी एक नयी फिल्म की है जिसका नाम है "बिन बजावा  सपेरा" जिसमे यश फोरेष्ट ऑफिसर के केंद्रीय भूमिका में नजर आयेंगे।  इस फिल्म के निर्माता रितेश ठाकुर, निर्देशक विष्णु शंकर वेलु है। 
फिल्म में यश मिश्रा की जानदार डायलोग और एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में यश के अलावा पवन सिंह, ऋतू सिंह, मनीषा सिंह, अनूप अरोरा, प्रकाश जैश, ब्रजेश त्रिपाठी, बीकेश सिंह, नीलम पांडे, पल्लवी, संजीव मिश्रा  है। 

जल्द आ रहा है "युद्ध भूमि"

जल्द आ रहा है "युद्ध भूमि"
=================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (सोनू निगम/सीतामढी) देव मूविज के वैनर तले निर्माता विकाश कुमार निर्देशक वि0 प्रसाद साहू की भोजपुरी फिल्म "युद्ध भुमि" जल्द आ रहा है, फिल्म में संगीत दिया है जाने माने संगीतकार प्रियूष ने, छायंकन- विनोद सपाटा, गीत -अशोक सिन्हा, दीपनरायण लाल, लेखक - दीपनरायण लाल, कलागोविन्द, नृत्य दिनेशठाकुर, प्रोडक्सन - राम रेखा, का है फिल्म में भोजपुरी अभिनेता पृथ्वी सिंह, राकेश कुमार, राजकुमार राणा, दीपनरायण लाल, प्रिया शर्मा,  पूजा सिंह, गोपाल राय, दीपक भाटिया है, फिल्म की शुटिंग बिहार के सीतामढ़ी जिला एवं नेपाल के विभिन्न खुबशुरत लोकेश्न पर हुई है।

Saturday 13 December 2014

अभिनेत्री धीरज का जन्मदिन बड़े धूमधाम मनाया गया

Ajay Shastri (Editor)
Bollywood Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

BCR NEWS (Ramchandra Yadav/Mumbai) कुदरत का करिश्मा जिसे नज़र अंदाज़ ना करे उसे दुनियाँ अपने से अलग कैसे रख सकती है। जी हाँ अभिनेत्री धीरज ने भी समाज की रूढ़िवादिता और पुरानी विचारधारा से अलग अपनी दुनियाँ बसा ली हैं। इन्होंने स्त्री और पुरुष दोनों ही व्यक्तित्व को आत्मसात किया हुआ है।
नर नारी की गरिमा एवम् मर्यादा का सम्मान करते हुए अभिनेत्री धीरज अनोखा जीवन जी रही हैं और यह जीवन ये भगवान की मर्ज़ी व उनका आशीर्वाद मानती हैं। फ़िल्म जगत में कामयाबी का झंडा गाड़ने की चाहत लिए हुए कड़ा संघर्ष कर रही हैं और फ़िल्म कलाकार के रूप में शोहरत हासिल करना चाहती हैं। 
पिछले दिनों अभिनेत्री धीरज ने अपना 24वाँ जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया।
इस शुभ अवसर पर फ़िल्म जगत से जुड़े हुये बहुत से लोग मौजूद थे। इस शुभ दिन पर इन्होंने अपनी हिन्दी फ़िल्म *वो - मैन* के निर्माण की उद्घोषणा की। इस फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार मुन्ना दूबे हैं तथा लेखक राजेश पाण्डेय हैं।

MAHAKUMBH - SERIAL STARCAST INTERVIEW MANISH WADHAWA & ROBIN DASS | BCR ...

MAHAKUMBH - SERIAL STARCAST INTERVIEW MANISH WADHAWA & ROBIN DASS | BCR ...

जान तू जहान तू का फर्स्ट लुक जारी

जान तू जहान तू का फर्स्ट लुक जारी
=======================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
===================== 
बीसीआर (मुंबई) यू के विभूति प्रस्तुत भोजपुरी समाज को तथा भोजपुरी सिनेमा की साफ़ सुथरी  छवि बनाने  हेतु निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म -  *जान तू जहान तू*  का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। ख़ुशी फिल्म्ज़  फैक्ट्री के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म से जबरदस्त लोकप्रिय गीत - बड़ी जालीदार बा तोहार कुर्ती फेम अभिनेता - *दिनेश शाह* की बतौर नायक रुपहले परदे पर पदार्पण कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता - सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा हैं और निर्देशन की कुशल कमान संभाला है लेखक निर्देशक कुंदन कुणाल ने। लेखक एवं निर्देशक - कुंदन कुणाल के अनुसार यह  फिल्म  भोजपुरी समाज को समर्पित है। इस फिल्म को फूहड़ताअश्लीलता और द्विअर्थी संवादों से दूर रखा गया है। फिल्म का संगीत भी भोजपुरी सिनेमा के स्वर्णिम दिनों की याद दिलाता है। यह फिल्म सामाजिक सन्देश देने के साथ-साथ सम्पूर्ण मनोरंजक भी है। फिल्म के नायक - दिनेश शाह तथा नायिका - अर्चना सिंह  का कहना है कि पूरे परिवार के साथ भोजपुरी फिल्म देखने के इच्छुक सिनेप्रेमी यह फिल्म ज़रूर देखें। 
इस फिल्म में संगीत आबिद जमालछायांकन - पुष्पराज गुंजनसंपादन - सदा प्रकाशमेकअप - अजय प्रजापतिकला - मुकेशनृत्य निर्देशन -  गणेश कुमार सपना  तथा मारधाड़ - शिवानिर्माण नियंत्रण  - साहिल मिश्रा का है तथा कार्यकारी निर्माता - राज वर्मा हैं।  मुख्य भूमिका में - दिनेश शाहअर्चना सिंहबाल गोविन्द बंजारासूरज के शाहपूनम सिंह आदि हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार के  जमुईनालन्दा,  राजगीर तथा महावीर जन्म स्थली कुण्डल पुर इत्यादि भव्य रमणीय स्थलों पर की गई है।

Sonam Kapoor dons 16 different bridal looks for a scene in Dolly Ki Doli!!

Sonam Kapoor dons 16 different bridal looks for a scene in Dolly Ki Doli!!
======================================================
Ajay Shastri (Editor)
BOLLYWOOD CINE REPORTER
Email: editorbcr@gmail.com
======================

BCR NEWS (Mumbai) The 1st poster of the film where Sonam Kapoor is dressed in a gorgeous lehenga with a leather jacket and liquor glass in hand has created a huge buzz amongst people and in fact after the release of other 2 posters, the 1st question which comes to everyone’s mind in is ‘Dolly Kiski’.
We do not know the answer to that question yet but what we have recently come to know is that the peppy diva Sonam Kapoor will be seen donning 16 different bridal looks just for one particular scene in the film.  In fact what we also hear is that Sonam Kapoor as Dolly is someone who charmingly cons men into marrying her and then dupes them.
A source close to the team said, ‘There is a particular scene in which we show Sonam in different looks as a bride. In this scene she will be seen as a Catholic Bride, Maharashtrian Bride, South Indian Bride, Gujarati Bride, Muslim Bride and the list goes on. It was a very tiring process that just for one scene there were so many looks but Sonam enjoyed it quite a lot.’

Well, donning so many bridal looks is definitely a wish come true for any girl!!

Asin rubbishes rumours of returning to the South industry

Asin rubbishes rumours of returning to the South industry
===========================================
Ajay Shastri (Editor) 
Bollywood Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

BCR NEWS (MUMBAI) ​​
Twitter seemed to buzz with the news that Asin is returning to South films. Apparently it was posted on a fake handle in Asin's name and has been picked up by some publications as well.
Surprised by all this the actress clarifies, "I am not on Twitter and i'd appreciate it if people checked with me before publishing rubbish put up on fake handles."
"I'm am not doing nor looking at doing any South projects currently. I am currently not taking up any projects at all. Hope that clears it."
Asin who made her big Bollywood debut alongside Aamir Khan in the blockbuster Ghajini, has ever since worked with the top actors in the industry and has several super-hits in her kitty including a record of Four, hundred crore blockbusters.

Grand Trailer Launch of DOLLY KI DOLI !!

Grand Trailer Launch of DOLLY KI DOLI !!
===============================
Ajay Shastri (Editor)
Bollywodd Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
=======================

BCR MUMBAI : It was an afternoon to remember where our B-Town actors were present to launch the trailer of Dolly Ki Doli!!
The first look poster of Dolly Ki Doli had Sonam Kapoor in a sexy avatar donning a lehenga, sports shoes and alcohol bottle in the hand, which set the tone of the movie and generated curiosity value.
The motion poster which released a few days back has already made Dolly Ki Doli count amongst the most-talked about films on social media platforms, and now with the release of the Trailer,  the film has become bigger and one of the most awaited films of 2015.
Seen at the trailer launch were Sonam Kapoor, Arbaaz Khan, Malaika Arora Khan, Rajkummar Rao and Varun Sharma along with the debut director Abhishek Dongra. Arbaaz Khan's father Salim Khan was also present to grace the event. 
The trailer of the film which was played by twice received a thumbs up from the media fraternity present there. The actors were seen interacting with the media and a nice Q & A round.
Well, we also hear that the trailer has already gone viral on social networking sites within a few hours of its launch!!

इस्माईल युसूफ कॉलेज का द्वितीय बेस्ट फिजिक कम्पटीशन का आयोजन संपन्न

इस्माईल युसूफ कॉलेज का द्वितीय बेस्ट फिजिक कम्पटीशन का आयोजन संपन्न
======================================================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com

======================
बीसीआर । मुम्बई१३ दिसम्बर । जोगेश्वरी (पूर्व) स्थित स्माईल युसूफ कॉलेज द्वारा द्वितीय बेस्ट फिजिक कम्पटीशन - २०१४ का आज कॉलेज के जिमखाना में बृहत स्तर पर आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल २८ प्रतिभागियों ने अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन कर न सिर्फ जूरी टीम का बल्कि दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ ही अपनी प्रतिभा से वहां उपस्थित हर एक का दिल भी जीता।
प्रतियोगिता कुल ७ राउण्ड में आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपने - अपने स्टाईल में अपनी शारीरिक संरचना का उम्दा प्रदर्शन किया जिसमें प्रतिभागी नं. २७ व लार्डस कॉलेज (गोरेगांव) के चेतन तोरस्कर विजेता रहें वहीं ओवर ऑल बेस्ट फीजिक के विजेता भी चेतन तोरस्कर रहें। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता के आयोजकगण भारतीय जनता पार्टी के उत्तर भारतीय मोर्चा (महाराष्ट्र प्रदेश) के महामंत्री श्री राजन तिवारी व वर्ष २००१-२००५ तक लगातार ५ वर्ष तक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मुम्बई श्री गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके एवं वर्तमान बॉडी बिल्डिंग ट्रेनर सुनील तोरस्कर थे। इस प्रतियोगिता के मुख्य जज बृहन्न मुम्बई बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सदस्य लक्ष्मण बोलेकर एवं जजगण बृहन्न मुम्बई बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सदस्य क्रमश: अशोक घाघबालकृष्ण पालेकर व राकेश बाईन थे एवं इस प्रतियोगिता के क्री$डा निदेशक प्रतीक्षा फ$डनीस एवं क्री$डा सचिव जाकिर थें। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कॉलेज के प्रींसिपल डॉ. एस. आर. जाधव व गुजराती व तमिल फिल्म अभिनेत्री उर्वशी सोलंकी उपस्थित थी। इसके साथ इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण का केन्द्र फिटनेस वल्र्ड चैपियनशिप २०१५ की गोल्ड मेडलिस्ट श्वेता राठौर रहीं जिन्होंने प्रतिभागियों का न सिर्फ उत्साहवर्धन किया बल्कि अपने खूबसूरत हाथों से विजेता को ट्राफीप्रमाणपत्रमेडल व पुरस्कार भी प्रदान किया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि राजन तिवारी ने मंच पर आकर प्रतिभागियों को अपना शुभ आशीष दिया एवं यह घोषणा की कि वह समाज में हर क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवक व युवतियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हमेंशा अवसर देने के लिए तत्पर रहेंगे।

Tuesday 9 December 2014

KAASH TUM HOTE FILM || SATENDER TYAGI INTERVIEW || BCR NEWS

फिल्म ‘‘काश तुम होते’’ जल्द होगी रिलीज

Satendra Tyagi ( Film Producer)
फिल्म ‘‘काश तुम होते’’ जल्द होगी रिलीज
===========================
 अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

बीसीआर न्यूज़ (अफाक खान समीर / नोएडा) काफी लम्बे अरसे से विवादों में घिरी फिल्म ‘‘काश तुम होते’’ ने तब एक नया मोड़ ले लिया जब फिल्म की स्टारकास्ट ने नोएडा में इस फिल्म का प्रोमोशन किया। क्योंकि फिल्म को लेकर अभी दोनो पक्षो के बीच कोर्ट में केस चल रहा है जिस कारण कोई भी पक्ष फिल्म का प्रचार नही कर सकता और न ही फिल्म को रिलीज़ कर सकता। हम आपको बता दें इस फिल्म में दो पार्टनर हैं सतेन्द्र त्यागी व मन्जू भारती। सतेन्द्र त्यागी ने इस फिल्म के निर्माण में पैसा लगाया है। इसलिए, फिल्म के फायनेंसर व फिल्म के सह-निर्माता सतेन्द्र त्यागी ने, यह प्रेसवार्ता करना उचित समझा, क्योंकि इस फिल्म की निर्माता मेरी तरह किसी ओर को बेवकूफ बनाकर पैसा न ऐंठ ले। ये लोग हर कदम पर झूठ बोलते हैं मुझसे पहले कम पैसे लगाने को कहा था मग़र उस पैसे में फिल्म आधी ही बन पाई। फिल्म का कार्य बीच में रूक गया, इन लोगों ने फिर मुझसे पैसा मांगा, इसलिए मैने अपना पैसा लगाकर इस फिल्म को कम्पलीट कराया। हम दोनो के बीच जो एग्रीमेंट हुआ था उस अनुबन्ध के मुताबिक मंजू भारती द्धारा मुझे चेक  दिये गये थे। अनुबन्ध के मुताबिक मैने भी उन सभी चेकों को बैंक में लगा दिया। मगर बैंक में चेक लगाने के बाद चेक बाउंस हो गए। मैने फिर इन लोगो से बात की तो इन लोगों का कोई जवाब नही आया और ये लोग कोर्ट द्धारा दिये जा रहे नोटिस को भी नही ले रहे हैं।

सतेन्द्र त्यागी के मुताबिक बहुत ही अच्छी बनी है फिल्म में प्रीति झिंगानिया के साथ-साथ आप काफी जाने माने चेहरे उपासना सिंह, शरद सक्सेना, संजय मिश्रा, सुनील पाल, सुरेन्द्र पाल, फरीदा ज़लाल, हिमानी शिवपुरी इस फिल्म में देखेंगें। फिल्म रोमान्स और काॅमेडी से भरपूर है उम्मीद है फिल्म दर्शकों पसन्द आयेगी। फिल्म को राजेश गर्ग, श्याम सोनी, सचिन नागर प्रस्तुत कर रहें हैं। सतेन्द्र त्यागी के मुताबिक इस फिल्म को जनवरी या फरवरी में रिलीज कर दिया जायेगा।
और एक खास बात हम आपको बता दें कि सतेन्द्र त्यागी जिला ग़ाजियाबाद के गाँव मोरटी, नजदीक राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले हैं। इन्होने आज मुम्बई में एक अलग पहचान बनी ली है और गाजियाबाद का नाम रोशन कर रहें हैं। 
हम आपको बता दें कि सतेन्द्र त्यागी द्वारा एक और फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसमे इनका साथ दें रहें हैं रेमो डिसूजा। फिल्म का नाम है ‘‘डेथ आॅफ अमर’’। यह फिल्म अभी निर्माणाधीन है।