Wednesday 12 November 2014

GLOBAL FILM FESTIVAL | MARWAH STUDIO NOIDA | BCR NEWS

निर्माता निर्देशक असीम सामंता की पुनर्वापसी फिल्म "गॉड ! है तो सामने आ"

निर्माता निर्देशक असीम सामंता की पुनर्वापसी फिल्म "गॉड ! है तो सामने आ"
===============================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=============================

बीसीआर (वसीम  सिद्दीकी/मुंबई) '१० या १२ साल के एक बच्चे में क्या इतनी हिम्मत आ सकती है, की वो भगवान को चैलेंज या ललकार सके' यह कोई खबर या असलियत में घटी घटना नहीं है, बल्कि यह एक लेखक संजय शुभांकर की कल्पना है जिसने उन्हें 'आराधना फिल्म्स व जॉइन फिल्म्स' द्वारा आयोजित लेखक प्रतियोगिता में ३०० से ज़्यादा प्रतियोगियों में से विजयी बनाया। इन्ही की कहानी पर यह फिल्म "गॉड ! है तो सामने आ" बन रही है.।  
सुप्रसिद्ध दिवंगत निर्माता निर्देशक शक्ति सामंता के सुपुत्र असीम सामंता जो स्वयं एक मशहूर निर्माता निर्देशक हैं, एक नए एवं अनूठे तरीके से अपनी वापसी कर रहें है, इस फिल्म के निर्माण में उनके साथ अरुण मल्होत्रा और वीरेन्द्र राठौर भी हैं।
१० दिसंबर को शक्ति फिल्म्स व आराधना फिल्म्स के ऑफिस में एक समोराह आयोजित किया गया जहाँ अशीम सामंता स्वयं, वीरेन्द्र राठौर, प्रसिद्ध लेखक व फिल्म राइटर एशोसिएशन के अध्यक्ष जलीस शेरवानी व मीडिया के गणमान्य लोग मौजूद थे, इस अवसर पर जलीस शेरवानी के हाथो से लेखक संजय शुभंकर को ५१००० का चेक विजेता के इनाम के रूप में दिया गया। असीम सामंता ने बताया की जब उनके मित्र वीरेन्द्र राठौर ने उन्हें अपने इस अनूठे प्रतियोगिता के बारे में बताया तो वे अपने आपको इस अभियान से जुड़ने से नहीं रोक सके, व सफल स्क्रिप्ट पर फिल्म भी बनाने का निर्णय कर लिया। वीरेन्द्र राठौर और अरुण मल्होत्रा, मीडिया से सम्बंधित हैं और अपने वर्षो के अनुभव में उन्होंने लेखको का संघर्ष देखा है, लिहाज़ा यह अनूठा आयोजन उन्हें सूझा, और जब उन्हें असीम सामंता का भी साथ मिले तो मनो उनके सपनो को पर मिल गए। इस कार्य में राइटर एसोसिएशन का भरपूर योगदान मिला, फिल्म की कास्टिंग पूरी होते ही यह फ्लोर पर जाएगी।   

Director Sh. Ravi Chopra left us today at 3 PM

Sad News.................... Ace Director Sh. Ravi Chopra left us today at 3 PM. in Mumbai. 


Born on 27.09.1946 He directed Mahabharat his father Late Sh. B.R.Chopra ji was well known Producer-Director.....RIP

सोनू झा लागी तोहसे लगन के लिए अनुबंधित


सोनू झा लागी तोहसे लगन के लिए अनुबंधित
=======================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
======================
बीसीआर (रामचन्द्र यादव/मुंबई) अभिनेता सोनू झा निर्देशक रवि कश्यप की अगली भोजपुरी फिल्म लागी तोहसे लगन के लिए बतौर खलनायक अनुबंधित किये गए हैं। इस की फिल्म की शुरुवात दीपावली के अवसर पर फिल्म के गानो की रिकॉर्डिंग से हुई। संगीत निर्देशक एस कुमार के निर्देशन ने गायक आलोक कुमार व गायिका पामेला जैन ने फिल्म के पहले गाने में अपनी आवाज़ दी। रामपरी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता संतोष सुमन व मुमताज़ आलम हैं। फिल्म की कथा - पटकथा खुद रवि कश्यप की है जबकि संवाद लिखा है के मनोज सिंह ने। लागी तोहसे लगन के संगीतकार एस कुमार हैं। फिल्म में विराज भट्ट , यश मिश्रा , काजल राघवानी, भाषा झा , रिश्ता बसंत , राजन मोदी, सोनू झा , दिलीप सिन्हा, ललितेश झा , दीपक सिन्हा , अरुण सिंह , राहुल श्रीवास्तव आदि है , जबकि अन्य कलाकारों का चयन अभी बाकी है। निर्देशक रवि कश्यप के अनुसार , लागी तोहसे लगन ने एक रोमांटिक फिल्म है जिसमे एक्शन , इमोशन और मसाला का भरपूर मिश्रण है और फिल्म की कहानी इसे आम भोजपुरी फिल्मो से अलग करती है। उन्होंने बताया की फिल्म की शूटिंग नवम्बर महीने में बिहार के मुंगेर, सीतामढी आदि शहरो में किया जाएगा।

फिल्में समाज का दर्पण - जतिन पंडित

फिल्में समाज का दर्पण - जतिन पंडित
=========================
 अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
====================
बीसीआर (नॉएडा) मारवाह स्टूडियो में चल रहे तीन दिवसीय 7वें ग्लोबल फिल्म समारोह के दूसरे दिन सिनेमा पर सेमीनार का आयोजन रहा जिसका शीर्षक था सिनेमा व सोसायटी का एक दूसरे पर प्रभाव। सेमीनार में फिल्मी हस्तियों जिनमें फिल्म संगीतकार जतिन पंडित, साहिब बीबी और गैंगस्टर, बुलेट राजा व रिवाल्वर रानी जैसी फिल्मों के निर्माता राहुल मित्रा, माॅस्टर आॅफ स्पेषल इफेक्ट रमेश मीर, महेश साॅलविया की राजदूत दारजा बावदेज कुरेत शामिल रहे।
जतिन पंडित ने इस अवसर पर कहा मैं सभी फिल्मों से बहुत प्रभावित होता हूं और सभी फिल्मों का हमारे समाज पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जैसे आजकल के स्टार कलाकारों द्वारा सिक्स पैक बनाने की होड़ को दर्शकों ने भी अपनाया है। फिल्म निर्माता राहुल मित्रा ने कहा मैने भारत व विदेशों में कई फिल्म समारोह में भाग लिया है लेकिन जब मुझे यहां आने का निमत्रंण मिला तो मुझे बहुत ख़ुशी हुई क्योंकि नार्थ इंडिया में जिसने फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने की नींव रखी वह शख्स हैं संदीप मारवाह। सालविया की राजदूत ने कहा फिल्म निर्माता हमारे समाज में एक बहुत बड़ा रोल अदा करते हैं क्योंकि उनकी फिल्में हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ साथ एक संदेष भी देती हैं। स्पेशल इफेक्ट के माॅस्टर रमेश मीर ने कहा कि सिनेमा समाज में हो रहे बदलावों के अनुसार ही फिल्मों का निर्माण करता है यह उन छुपी हुई चीजों को प्रदर्षित करता है जो दर्शक नहीं देख पाते। संदीप मारवाह ने इस अवसर पर कहा आजकल के जमाने में स्थिति बहुत जल्दी परिवर्तित हो रही हैं चाहे समाज की बात हो या फिर फिल्म जगत की या फिर यूं कहें कि सिनेमा व सोसायटी एक दूसरे के पूरक हैं। 
समारोह के अन्य प्रोगामों में विशाल सक्सेना की फोटोग्राफी प्रदर्षनी का आयोजन किया गया तथा सिम्मी मुतर्जा की पेटिंग्स प्रदर्षनी का भी आयोजन किया गया जिसका शीर्षक रहा प्रकृति ईष्वर की अनमोल धरोहर। फिल्म निर्माता राहुल मित्रा ने छात्रों के लिए आयोजित मास्टर क्लास में अपना अनुभव बांटा। इसके साथ ही कई स्कूलों के बच्चों ने फिल्मों का मजा लिया और छात्रों द्वारा रंगारंग प्रोगाम प्रस्तुत किया गया जिसमें फिल्मी गानों के साथ साथ शेक्सपियर के नाटक मैक बेथ का भी प्रदर्षन किया गया। 

अरविन्द अकेला कल्लू व्यस्त हैं "हुकूमत" की शूटिंग में

अरविन्द अकेला कल्लू व्यस्त हैं हुकूमत की शूटिंग में
==========================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=================
बीसीआर (रामचन्द्र यादव/मुंबई) भोजपुरी सिनेस्टार अरविन्द अकेला *कल्लू* ने जबरदस्त अभिनय और हिट फिल्मों के जरिये सिनेप्रेमियों के दिल में अपनी अमित छाप छोड़ते हुए स्टारडम हासिल कर लिए हैं। साथ ही इन्होंने बतौर प्रख्यात गायक दर्शकों और श्रोताओं के बीच खास छवि बना चुके हैं।इस समय *कल्लू* फिल्म निर्माण कंपनी श्रेयश फिल्म्स की अगली फिल्म - हुकूमत की शूटिंग में व्यस्त हैं। निर्माता प्रेम राय व निर्देशक अरविन्द चौबे की इस फिल्म में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह और प्रख्यात गायक व सिने स्टार अरविन्द अकेला कल्लू पहली बार साथ साथ दिखेंगे। इस फिल्म के लेखक एस के चौहान, संगीतकार घुँघरू, गीतकार आज़ाद सिंह, प्यारे लाल कवि जी, मनोज मतलबी और कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह है। फिल्म में पवन सिंह और अरविन्द अकेला कल्लू के साथ साथ काजल राघवानी, तनुश्री, संजय पाण्डेय, जसविंदर जस्सी, सूर्या द्विवेदी, शिवा राजपूत, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, जशवंत जायसवाल, धर्मेन्द्र तिवारी और माया यादव मुख्य भूमिका में हैं। 

अनारा गुप्ता का एलान हमका इसक हुआ है यारो

अनारा गुप्ता का एलान हमका इसक हुआ है यारो
===============================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (रामचन्द्र यादव/मुंबई) हिन्दी तथा भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा अनारा गुप्ता ने भोजपुरी फिल्मो के एक्शन किंग यश मिश्रा के साथ भोजपुरी फिल्म -  हमका इसक हुआ है यारो शूटिंग पूरी कर ली हैं। इस फिल्म में एक नये लुक के साथ जबरदस्त किरदार में दर्शकों से रूबरू होंगी। फिल्म - हमका इसक हुआ है यारो की शूटिंग उड़ीसा के खूबसूरत स्थलों पर की गयी हैं। निर्देशक - सुशांत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में यश मिश्रा, अंजना सिंह और अनारा गुप्ता की प्रेम त्रिकोण रोमांटिक जोड़ी खास अंदाज़ में नज़र आएँगी।  पूर्व मिस जम्मू आनारा गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक  बहुत अच्छी फिल्म का निर्माण कर रहे  हैं। फिल्म  के सारे तकनीशियन दक्षिण भारत व बंगाली फिल्म जगत से हैं और सभी अपने अपने क्षेत्र में माहिर हैं जिसका फायदा अवश्य फिल्म को मिलेगा।

GREAT GRAND OPENING OF 7TH GLOBAL FILM FESTIVAL NOIDA 2014

Great Grand Opening of 7th Global Film Festival Noida 2014

BCR (NOIDA) It was unbelievable to see the huge crowd of film lovers lined up to enter into the Marwah Studios Complex, the venue for the 7thGlobal Film Festival Noida 2014 at Noida Film City. The colorful decoration and large information on the posters were more than inviting.

Randhir Kapoor Famous Bollywood Actor, TV & Cine Artist Pallavi Joshi, Director Vivek Agnihotri, Ambassador of Hungary Szilvestzter Bus, Kinley Pelden Film Producer & Actor of Bhutan added a lot of glamour and goodwill to this international show. Randhir Kapoor and other dignitaries together lighted the lamp of inauguration. Randhir Kapoor said I never saw this type of acting institute and S. Marwah did a great job. Ambassador of Hungry said India is my dream land and I am very happy to meet such a multi super personality Sandeep Marwah. Pallavi Joshi said I am very happy to know that teaching level of cinema is very high in this institute because audiences are very aware about the cinema. Vivek Agnihotri shared his experience with the students and press. Bhutan Actress Kinley said this type of Film Festival is very useful for the students for gaining knowledge.   
“We have grown in last 7 years. Global will be showcasing large cinema and only of this kind in whole of this World. We are promoters of new cinema trends and creator of new cinema audience” said Sandeep Marwah President of the Festival. Festival will remain open from 11th to 13th November for all the film lovers. In 1st day show of film “Buddha in a Traffic Jam”, Inauguration of Paintings of Sandhya Singh, Feliciation of Mahatma Gandhi Forum, Movie Mera Naam Joker under Raj Kapoor’s Retrospect, Festival of AAFT Films & Entertainment Awards.

मॉरीशस के राष्ट्रपति कैलाश पुरयाग ने किया प्रथम भोजपुरी ग़ज़ल एल्बम ''तस्वीर जिंदगी के'' का विमोचन

मॉरीशस के राष्ट्रपति कैलाश पुरयाग ने किया प्रथम भोजपुरी ग़ज़ल एल्बम ''तस्वीर जिंदगी के'' का विमोचन ===============================================================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
======================
बीसीआर ।। महात्मा गांधी संस्थान, मॉरिशस ।। गिरमिटिया मज़दूरों के आगमन की 180वीं जयंती पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के  उद्घाटन के अवसर पर मॉरीशस के राष्ट्रपति कैलाश पुरयाग ने सुपरिचित भोजपुरी शायर मनोज भावुक के भोजपुरी ग़ज़ल अल्बम ‘तस्वीर जिन्दगी के ’ का लोकार्पण किया।  
इस अवसर पर मॉरीशस के कला एवं संस्कृति मंत्री श्री एम. चुन्नी,मॉरीशस में भारतीय उच्चायुक्त श्री अनूप मुद्गल,  भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की चेयरपर्सन श्रीमती सरिता बुधु, उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, मंत्री श्री अम्बिका चौधरी, लोक गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी आदि भी मंच पर उपस्थित रहे।
इस ग़ज़ल अल्बम में भावुक की आठ गजलों का समावेश है जिन्हें बॉलीवुड के प्रसिद्ध युवा गायक व संगीतकार सरोज सुमन  ने अपना स्वर दिया है । कॉन्सेप्ट प्रतिभा-जननी सेवा संस्थान के चेयरमैन मनोज सिंह राजपूत का है। वहीं संयोजन संस्था के नेशनल को-आर्डिनेटर आशुतोष कुमार सिंह का है।
ये ग़ज़लें मनोज भावुक की पुस्तक ''तस्वीर जिंदगी के '' से ली गई हैं।  इसी पुस्तक के लिए मनोज को सिनेहस्ती गुलज़ार और ठुमरी साम्राज्ञी गिरिजा देवी के हाथों भारतीय भाषा परिषद के युवा सम्मान 2006 से नवाजा गया था। 
भोजपुरी ग़ज़ल को दुनिया के तमाम भोजपुरी देशों में पहुंचाने की योजना है।  इसी योजना के तहत हिंदुस्तान में  वरिष्ठ समालोचक डॉ. नामवर सिंह, नेपाल में नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री तथा संविधान सभा के अध्यक्ष अर्जुन नरसिंह केसी और अब मॉरिशस में मॉरीशस के राष्ट्रपति कैलाश पुरयाग के हाथों इस अल्बम का लोकार्पण हुआ।  
ये ग़ज़लें भोजपुरी भाषाई अस्मिता की आवाज़ हैं।  इन्हें सुनते वक्त भोजपुरी की मिठास और उसके सामर्थ्य का साक्षात्कार होता है। 

बालेश्वर सिंह के हथकड़ी तथा नगीना में छोटा ही सही लेकिन दमदार अभिनय के कायल बनें दर्शक

बालेश्वर सिंह के हथकड़ी तथा नगीना में छोटा ही सही लेकिन दमदार अभिनय के कायल बनें दर्शक
==============================================================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (रामचन्द्र यादव/मुंबई) भोजपुरी सिनेजगत के खलअभिनेता बालेश्वर सिंह की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. दीपावली व छठ महापर्व के अवसर पर प्रदर्शित हुई भोजपुरी फिल्म -  हथकड़ी तथा नगीना में छोटा ही सही लेकिन दमदार किरदार में इन्होंने दर्शकवर्ग का भरपूर मनोरंजन कर खूब वाहवाही बिटोरी है. दर्शक इनके अभिनय के कायल बन गये हैं. सिनेमा के लिए समर्पित बालेश्वर सिंह के अभिनय की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम ही  होगी.  इन दोनों फिल्मों से पहले ये मैनास प्रोडक्शन के बैनर से बनी निर्माता हलचल सिंह व निर्देशक ओम प्रकाश यादव (ओमजी) के निर्देशन में बनी फिल्म - सजना मंगिया सजाई दऽ हमार में भी अपने अभिनय की अमिट छाप दर्शकों के दिलों दिमाग पर छोड़ चुके हैं. इतना हीं नहीं इस साल प्रदर्शित हुई निर्माता - सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश साहनी द्वारा निर्मित एवं शाद कुमार निर्देशित एक लैला तीन छैला के अलावा मेरे साजन तेरे कारन, यादव जी, गरदा जैसी फिल्मों में इनकी अभिनय को दर्शकों ने सहर्ष ही स्वीकार किया है. अभी ये गुजरात में एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. एस एस फिल्म फैक्ट्री के बैनर से इनकी फिल्म - विजयपथ-एगो जंग का प्रदर्शन शीघ्र ही होने वाला है. बालेश्वर सिंह कहते हैं कि जैसे दर्शकों ने हमारी अब तक कि फिल्मों को प्यार व स्नेह दिया है उम्मीद है कि वैसा ही प्यार और दुलार विजयपथ-एगो जंग को भी देंगे.