Sunday 28 September 2014

रॉक स्टार बने मोदी, युवाओं को किया मंत्रमुग्ध

रॉक स्टार बने मोदी, युवाओं को किया मंत्रमुग्ध
=======================

अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (न्यूयॉर्क) अमेरिका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर कदम से लोगों को चौंकने पर मजबूर कर रहे हैं। मोदी द्वारा प्रोटोकॉल तोड़कर प्रशंसकों से मिलने की हैरानी अभी खत्म नहीं हुई थी कि एक रॉक कंसर्ट में करीब 65 हजार लोगों को मंच से संबोधित कर मोदी ने मंत्रमुग्ध कर दिया।
सेंट्रल पार्क में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के मौके पर मंच से मोदी ने सफाई, शिक्षा और गरीबी मिटाने जैसे आधारभूत मुद्दों पर युवाओं से काम करने की अपील की। मोदी ने कहा कि किसी बंद कॉन्फ्रेंस रूम की बजाय इस खुले पार्क में युवाओं के बीच मैं खुद को आनंदित महसूस कर रहा हूं। जे जी, बियोंसे और अन्य मशहूर गायकों के बीच अभिनेता हग जैकमैन ने मोदी का परिचय कराया।
उन्होंने बताया कि किस तरह से मोदी ने एक चाय वाले से लेकर गुजरात का मुख्यमंत्री और फिर भारी मतों से भारत का प्रधानमंत्री बनने तक का सफर तय किया। युवाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'मैं आपको सलाम करता हूं। मुझे आप सब पर गर्व है। मुझे भरोसा है कि आपके परिवार, मित्र और राष्ट्र को भी आप पर इतना ही गर्व होगा।' उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों का मानना है कि दुनिया वरिष्ठों के ज्ञान से बदलती है। मेरा विचार है कि युवाओं की सोच, इनोवेशन, ऊर्जा और 'कैन डू' वाला स्वभाव ज्यादा ताकतवर है।'
मोदी ने गरीबी हटाने, सबको शिक्षा और स्वच्छ जीवन मुहैया कराने की दिशा में ग्लोबल सिटीजन आंदोलन के प्रयासों की प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि मैंने समर्थन जुटाने और यह भरोसा दिलाने के लिए इस समारोह में शामिल होने का फैसला लिया कि भारत के युवा भी इसमें जुड़ सकते हैं।
मोदी ने अपने सात मिनट के अंग्रेजी में भाषण के बाद विश्व शांति की प्रार्थना के लिए संस्कृत का श्लोक भी पढ़ा। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों के साथ-साथ टीवी, लैपटॉप, टैबलेट और फोन पर कंसर्ट सुन रहे लोगों का भी 'नमस्ते' से अभिवादन किया। मोदी ऐसे पहले भारतीय नेता बन गए जिसने रॉक कंसर्ट के मंच से लोगों को सामाजिक संदेश दिया। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून भी कंसर्ट में उपस्थित रहे।