Wednesday, 18 February 2015

Acharya Aman Talking on Geeta (Krishna Yog) with BCR NEWS

Sant, Sanskar, Sanskriti Mission by Muni Shri Jayant Kumar Ji | BCR NEWS

नाटक “दूसरा अध्याय” की सशक्त प्रस्तुति


    बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली) दर्पण नाट्य ग्रुप के तत्वाधान में हिंदी नाटक दूसरा अध्याय का मंचन मुकत्धरा ऑडिटोरियम, गोल मार्किट नई दिल्ली में दिनाक १५ फरवरी २०१५ को नाटक का सफल मंचन किया गया है... नाटक की प्रस्तुति अर्चना वर्मा ने की व संयोजन किशन अग्रवाल ने किया |
   इस नाटक को दो स्तरों पर देखा जा सकता है । प्रथम द्रष्टि पर यह मात्र एक प्रेम प्रकरण प्रतीत हो सकता है,  अभय और नीरजा अचानक मिलते है और इतने निकट आ जाते हैं की पुराने सम्बन्धों को छोड़ कर एक एक दूसरा अध्याय प्रारम्भ करने का विचार  कर लेते हैं । ऐसा क्यों हो जाता है ? और अब आगे वे क्या करेंगे, कैसे करेंगे ? ये प्रश्न नाटक को रोचक बनाए रहते हैं । अनेक दर्शकों को प्रतीत होता है की कभी न कभी वो भी इसी नाटक के पात्र रहे थे , या संभवतः आज भी हैं, या अभय या नीरजा । 
  किन्तु इस से ऊपर देखा जाए तो कुछ और प्रश्न उठ कर आते हैं । हम जो कर रहे हैं क्या उसपर हमारा कोई नियंत्रण है ? ऐसा कैसे हो जाता है की अचानक परिस्थितियाँ हमें किसी अन्य ही दिशा में ले जाती हैं, और हम अपनी प्रक्रति के वशीभूत हो कर कालचक्र के द्वारा निर्धारित मार्ग पर चल पड़ते हैं । 
  भगवद - गीता का यही विषय हैं । गीता के अंत में श्री कृष्ण कहते हैं ' हे अर्जुन , तुम यह जो कह रहे हो की तुम युद्ध नहीं करोगे यह तुमहारा अहं ( भ्रम ) है । जब युद्ध प्रारम्भ होगा तब तुम्हारी योद्धा ( क्षत्रिय ) प्रक्रति तुम्हें स्वयं युद्ध की तरफ ले जाएगी । '
     केवल दो पात्रों का नाटक लिखना भी सहज नहीं है...लेखक अजय शुक्ला ने दूसरा अध्याय नाटक लिख कर अपनी सशक्त लेखनी का परिचेय दिया है ... दो पात्रो का नाटक करना भी कोई सहज प्रयास नहीं होता है, पारुल अग्रवाल( नीरजा) किशन भान (अभय) ने इन किरदारों को निभा कर अपने सशक्त अभिनय का परिचेय दिया....नाटक का चोथा अध्याय बहुत ही संवेदनशील है ...अपने सशक्त अभिनय से पारुल अग्रवाल और किशन भान ने दर्शको को भावुक कर दिया .....और इसका पूरा श्रेय निर्देशक मंजुल कपूर जी को जाता है जिन्होंने इन दो पात्रो के माध्यम से दर्शको को अंत तक बांधे रखा...|...जीवन प्रशचिन्हों से भरा है । इसी कारण नाटक का अंत भी एक प्रश्नचिन्ह ही छोड़ जाता है । 

Monday, 16 February 2015

कुख्यात विक्की त्यागी की हत्या, मुजफ्फरनगर कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग

Ajay Shastri (Editor) BCR NEWS/ BOLLYWOOD CINE REPORTER, Email: editorbcr@gmail.com :

बीसीआर न्यूज़ (मुज़फ्फरनगर/लखनऊ) मुजफ्फरनगर सिविल लाइंस में आज एडीजे कोर्ट परिसर दिन में ही ताबड़तोड़ गोलियों से गूंज उठा। गैंगवार के तहत कोर्ट प्रांगण में अपराधी विक्की त्यागी पर एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अभी मौत की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि करीब एक दर्जन गोलियां लगने के बाद विक्की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। इसके बाद फायरिंग करने वाले युवक ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
मुजफ्फरनगर में आज करीब ढाई बजे विक्की त्यागी को कोटद्वार जेल से पेशी पर कचहरी लाया गया था। पुलिस उसे कोर्ट नंबर दस पर लेकर पहुंची। इसी दौरान वकील के वेश में सरदार कोर्ट के अंदर पहुंचा और पिस्टल से विक्की त्यागी पर ताबड़तोड़ 12 गोलियां बरसा दीं। विक्की की मौके पर ही मौत हो गई। कोर्ट में गोलियां चलती देख भगदड़ मच गई। 12 गोली मारने के बाद हमलावर पिस्टल में दूसरी मैगजीन लगा रहा था तभी लोगों की मदद से पुलिस ने उसे दबोच लिया। विक्की त्यागी पर लूट, कत्ल व रंगदारी के दर्जनों मुकदमे दर्ज थे। विक्की त्यागी वेस्ट यूपी का शार्प शूटर था। उसने अपना गैंग भी बना रखा था। बदमाश का इस कदर आतंक था कि पुलिस भी सामना करने से थर्राती थी। बीते माह मुजफ्फरनगर जेल में सिपाही चुन्नी लाल की हत्या भी विक्की त्यागी ने ही कराई थी। कोर्ट में हत्या के बाद पूरी कचहरी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस अफसर हमलावर से पूछताछ में जुटे हैं। विक्की त्यागी के शव को आनन-फानन में मोर्चरी भेज दिया गया

Sugandha Mishra Exclusive Interview

Ajay Shastri (Editor) BCR NEWS/BOLLYWOOD CINE REPORTER, Email: editorbcr@gmail.com ::

BCR NEWS (Ajay Shastri/Mumbai) Sugandha Mishra born in A Hindi speaking family, is an Indian singer and television presenter.

Born: May 23, 1988, Place: Jalandhar, Punjab
She was classically trained by her Grandfather The Legendary Pt. Shankar Lal Mishra, disciple of Ustaad Amir Khan Sahib. Sugandha is the 4th Generation of her family into singing and belongs to the Indore gharana. She was university topper and a gold medalist and made a record of winning all the awards in music and mimicry at National Level youth festivals for 7 years consecutively. She also has a masters degree in music.
She started her career as a Radio Jockey in BIGFM92.7 for a prime time morning show. She has sung many jingles,bhajans and playback in documentaries, plays and short films. She was the Third Runner-up in the Reality Show Zee Hero Honda – Sa Re Ga Ma Pa Singing Superstar. She was also a finalist of The Great Indian Laughter Challenge.

Q. How will you describe yourself to the world?
Like a Rainbow with different colors of Comedy, Acting, Singing, Anchoring, Dancing, mimicking & painting.
Q. What brought you to this industry?
My passion
Q. Highest Point of Life?
When i was invited to perform on the occasion of the living legend Dilip kumar sahab’s 90th b’day and got appreciation by him as well as Saira Banu ji.
Q. Lowest Point of life?
When I lost my loving grand-ma.
Q. Who have been your strength pillars in this journey?
My Family, My Music, specially My Dada Guru’s Faith in me.
Q. Best Friends in the industry?
Lot of friends from Music industry and specially our comedy gang from same university (Kapil Sharma, Bharti Singh, Chandan Prabhakar, Sudesh Lehri ji etc.)
Q. People you idolize the most?
Lata ji, Ust. Amir khan Sahab, Kishor Da, Sunidhi Chauhan.
Q. What’s your mantra for a happy life?
Beauty of life is not how happy you are but how others are because of you.
Q. If you get a chance to go back in the past, one thing you would like to change?
I would like to change the musical Era of Oldies.

A message for all aspiring actors!!!
Believe in your Dreams, push your limits and enjoy whatever you do..
you will definitely
succeed.

Ekta Kapoor takes to Twitter to audition for her youth erotica XXX


BCR NEWS (Mumbai) After edgy, exciting and young films like LSD and RAGINI MMS 2, Ekta Kapoor's AlT entertainment is all set to bring the 'YOUTH EROTICA' genre to India.  Titled 'XXX', the film is India’s first youth erotica. XXX, to be directed by Ken Ghosh aims at bringing erotic fantasies to life, on celluloid.  With most of the youth being on social media, in a first of a kind, the makers have partnered WITH Twitter to call for auditions for the film. Given the explosive content, the makers of the film felt it would be best to cast rank newcomers in the film, to add to the freshness of the film.

Ekta Kapoor who is spearheading the project has come up with an innovative way of auditioning for the leading cast of the film through social media, the filmmakers are going to throw up the casting on the world wide net and ask those who are interested to post their audition videos on Twitter. An unheard of phenomenon thus far, but the with everyone at Twitter and ALT entertainment collaborating to make it a success, this initiative certainly seems to be holding a lot of merit.

Given it is the first time in Indian Cinema History that the cast of a film will be determined over twitter, there is already a lot of curiosity about the project amongst the industry insiders. Clearly, if someone knows how to grab eyeballs, it is Ekta Kapoor and her mastermind!

Ekta’s Quote" With XXX we're looking at pushing the envelope right from the start. The chocolate auditions online is just the beginning to a very adventurous journey"
https://ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif
Twitter India’s Quote “According to Twitter India, "Movie studios, producers and talent have been prioritizing Twitter to reach audience and engage with them in real-time. Users in India love movies and we are happy to see productions houses like Balaji innovating on Twitter."

Wednesday, 14 January 2015

हिंदी फीचर फिल्म "नीयत,,,,,,,,," का शुभमुहूर्त

बीसीआर ॥ दिल्ली॥ हाल ही में ट्रिपल ए तारा प्रोडक्शन के बैनर तले हरियाणा के फरीदाबाद के होटल मिलेनियम में हिंदी फीचर फिल्म "नीयत ……" का शुभमुहूर्त बॉलीवुड के संगीत विद् श्री संजय विद्यार्थी जी के हाथों संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर दिल्ली व मुंबई के कई प्रतिष्ठित कलाकार मौजूद थे। फिल्म के निर्मात्री बबिता अग्रवाल व दुर्गेश नंदिनी हैं। फिल्म के लेखक, गीतकार, निर्देशक व संगीत निर्देशक सतीश अर्पित है। फिल्म की कहानी सामयिक विषयों पर आधारित है। इसमें रिश्तों का मर्म सांप्रदायिक सदभावो का संदेश एवं मानवीय सम्वेदनाओं को बड़े ही खूबसूरती से उकेरा गया है। आज के इस दौर में, जहाँ लोग सिर्फ कमर्शियल सिनेमा बनाने में लगे हुए है वहां ऐसे  विषय पर फिल्म बनाना सच में बहुत ही प्रसंशनीय है। 
विशेष रूप से इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिल्ली एनसीआर के कई जाने पहचाने चेहरे है जैसे : सुमित भड़ाना, विकास नारायण {मैथिलि के बहुचर्चित कलाकार}, मशहूर खलनायक बसंत कुमार, मनोज पंडित, नीरज कुमार, अक्षय लाल, समीर, आकाश आनंद, अभिनेत्री शिप्रा गुप्ता, अर्चना संजू , रिंकू भारती, छवि, मनीषा सिंह, बेबी काव्या, रिद्धिमा आदि इसके आलावा हरयाणे के सुप्रसिद्ध अभिनेता पवन कुमार गिरोह अतिथि कलाकार के रूप में इस में दिखाई देंगे, साथ ही निर्देशक सतीश अर्पित भी इस  फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आएंगे । 
ज्ञात हो कि इस फिल्म के मीडिया पार्टनर "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" तथा पीआरओ अजय शास्त्री है। 

Friday, 9 January 2015

अनुदामिनी ने किये 200 एपिसोड पूरे किये

अजय शास्त्री (एडिटर)  बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
====================
बीसीआर (दिल्ली) दूरदर्शन पर टीवी धारावाहिकों के बीच उच्चतम दर्शकों की संख्या वाले धारावाहिक अनुदामिनी ने अपने 200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर, अनुदामिनी की टीम ने शुक्रवार को नई दिल्ली में अपने निर्माताओं श्री राजेश कुमार जैन और श्री शलभ श्रीवास्तव की उपस्थिति के बीच इस अवसर को मनाया। राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर प्रसारित किये जाने वाले सबसे लोकप्रिय पारिवारिक धारावाहिकों में से एक माने जाने वाले अनुदामिनी ने सफलतापूर्वक उन भारतीय महिलाओं के दिलों को जीत लिया है जिन्हे घरेल ू कामों और निजी जिंदगी के बीच प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों के बावजूद हमेशा निंदा का सामना करना पड़ा है। श्री राजेश कुमार जैन जो एक होनहार फिल्म निर्माता, उद्यमी और एक हस्तशिल्प निर्यातक है,
इस टीवी धारावाहिक के निर्माता के रूप में अपनी सफल यात्रा के साथ इस अवसर पर बोलते हुए श्री जैन ने कहा, ‘‘अपने दर्शकों के प्यार और समर्थन के साथ मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अनुदामिनी के 200 एपिसोड सफतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। अनुदामिनी एक गाँव की लड़की की कहानी है जो मुंबई में आती है और अपनी शादीशुदा जिंदगी को बरकरार रखने के लिए संघर्ष करती है। उसका पति उसे अपनाने से इंकार कर देता है लेकिन वह अपने पति और उसके परिवार की बहुत अच्छे से देखभाल करती है। वह अपने पति के द्वारा अस्वीकार कर दी जाती है लेकिन वह फिर भी उसकी जीवन शैली और उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करती है। ‘‘
श्री जैन ने बताया कि कहीं न कहीं यह उन मासूम भारतीय पत्नियों की कहानी है जो अपने सभी प्रयासों के बावजूद अपने पतियों द्वारा स्वीकार नहीं की जाती और इसलिए यह कहानी व्यापक रूप से पसंद की गई है। इसी तरह से अनुदामिनी, जो इस कहानी की नायिका है, सिर्फ इसलिए अपने पति के द्वारा अस्वीकार कर दी जाती है क्योंकि उसका पति उसे अपनी जीवन शैली, भाषा और सोच के अनुसार काबिल नहीं समझता। अपनी पहचान की खोज में अनुदामिनी एक टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस शुरू करती है और दूसरी महिलाओं को भी अपनी तरह सशक्त बनाने की कोशिश करती है। भले ही वह अपने व्यवसाय में सफल होती है, पर वह एक बहू के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को कभी नहीं छोड़ती और इसलिए उसका किरदार और अधिक आकर्षक हो जाता है।
यह धारावाहिक श्री धनंजय सिंह मासूम ने लिखा है और श्री गौरव प्रेमश्री द्वारा निर्देशित है। प्रमुख अभिनेत्री सुप्रिया कुमारी इस धारावाहिक में अनुदामिनी की भूमिका निभा रही है। सुप्रिया कुमारी एक प्रसिद्ध कलाकार है जिसने कलर्स चैनल के लिए बैरी पिया और स्टार प्लस चैनल के लिए संस्कार जैसे धारावाहिक किये हैं। इस धारावाहिक में प्रमुख पुरुष का किरदार निभा रहे सचिन श्रॉफ सिर्फ विज्ञापन की दुनिया में जाने वाले व्यक्ति ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने पहले लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक तुम्हारी पाखी में भी अभिनय किया है। इस अवसर पर अफसर बिटिया फेम मालिनी नाग भी उपस्थित थी जिसने धारावाहिक में अनुदामिनी की छोटी बहन का किरदार निभाया है। इस कार्यक्रम के साथ जुड़े होने पर उसने बताया कि अफसर बिटिया में काम करने बाद अनुदामिनी में काम करके बहुत खुशी हो रही है। हालाँकि दूरदर्शन में काम करना एक चुनौती थी लेकिन मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा था। लोग देश भर में अनुदामिनी को देख रहे हैं और हमारे काम की सराहना कर रहे हैं। मैं श्री राजेश जैन का आभार व्यक्त करती हूँ जिनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं
इस धारावाहिक की स्टारकास्ट में सचिन श्रॉफ, दीपाली सहाये, नीना सिंह, शाम मलश्कर और अली हुसैन मुख्य भूमिका शामिल हैं।

Thursday, 1 January 2015

'Mrs. India - Queen of Substance' 2015 Pageant will be held at ITC WELCOME HOTEL in Dwarka, New Delhi

Ajay Shastri (Editor) 
BCR NEWS & 
BOLLYWOOD CINE REPORTER
Email: editorbcr@gmail.com
======================

BCR NEWS (Amit Kumar/New Delhi) : The 'Mrs. India - Queen of Substance' Pageant is the National Pride and Treasure of India. The pageant is the most respectable title & award in India for Married Women.  Mrs. India Queen Of Substance Pageant is the first and only  pageant to be hosted in India for two different categories of Mrs. India Queen of Substance(20-40years) and Mrs. India Classic (40- 56 years)  categories to identify Married Indian Women who exemplify Beauty, Talent, Intelligence & Compassion.  MIQS is entering into its debutant year and is poised to be our largest event ever. We have been uniting the whole nation through beauty, talent and tourism. This venture of HCWA & Adiva Innovations Pvt Ltd will be held at ITC WELCOMHOTEL in Dwarka, New Delhi. The national pageant date will be 6-7 February’15.

This year, you will see your favourite elements of Beauty Pageant show with the contestant from all over India: a world class production, the hottest up-and-coming designers, and an elite class of entertainment. Our mission of empowering women, promoting multiculture, ethnic diversity and positive image remain strong, and we are proud to continue our popular education & health care sponsorship program to the needy. The HCWA will select the Brand Ambassador for the Philanthropy work throughout the nation to promote women education, health and making the underprivileged self reliant.

We look forward to continuing our great relationships with sponsors i.e. Lumina stem cell From France, Neo Fitness & Spas (Fitness Partner), & Philanthropy partner HCWA, Magazine Partner Lafiesta along with designers, press, and all of our fans—and with only 45 days until show time, our staff has kicked into full gear. Directors Mrs Ritika Vinay (Mrs Asia Pacific Queen of Substance 2014) along with the staff of Mrs India Queen of substance, are committed to making this year's show one that goes down in history.

Open casting calls will take place in early Dec’14 open for all married women in two different categories across India highlighted below:
- Mrs India Queen of Substance 2015 ( Age 21-40 yrs)
- Mrs Classic 2015 ( 41-56)

Anyone interested in getting involved as a sponsor, designer, member of the press, or volunteer should contact info@mrsindiaqueen.com

For more information, please visit www.mrsindiaqueen.com

We look forward to seeing you at Gateway Grand Ball ITC Welcomhotel Dwarka in New Delhi on February 7th 2015 to join our hands in empowering women & salute the Indian beauty.