Monday, 12 December 2022

Manoj Tiwari बोले लक्ष्मी के बाद सरस्वती आई घर में, 51 साल की उम्र में तीसरी बार बने पिता, पत्नी संग शेयर की पहली तस्वीर, | BCR NEWS

अजय शास्त्री 

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली। भोजपुरी के फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बने हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सुरभि तिवारी ने एक बेटी को जन्म दिया है। मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी पत्नी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं और उन्होंने बताया कि आज ही घर में किलकारी गूंजी है और पत्नी सुरभि ने एक बेटी को जन्म दिया है। 

तीसरी बार पिता बने मनोज तिवारी

पिछले महीने ही मनोज तिवारी के घर पत्नी की गोद भराई की रस्में निभाई गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके फैंस को सरप्राइज दिया था। इस पोस्ट के बाद ही लोगों को पता चला कि वो पिता बनने वाले हैं। फैंस इंतजार करने लगे कि बच्चे का जन्म कब होगा।

घर में आई नन्ही परी

मनोज तिवारी ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें पत्नी सुरभि तिवारी अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा,‘बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया आई है.. उस पर आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.. सुरभि-मनोज तिवारी'।  

साल 2020 में की थी शादी 

मनोज तिवारी को इस पोस्ट पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।बता दें कि सुरभि, मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उनकी पहली पत्नी रानी से उनका रिश्ता लंबा नहीं चला और दोनों ने तलाक ले लिया। रानी और मनोज की एक बेटी भी है रीति तिवारी। साल 2020 में मनोज तिवारी ने सुरभि संग शादी कर ली और इसी साल के अंत में उनके घर एक बेटी का जन्म का हुआ।  

Saturday, 10 December 2022

पांच तत्वों में लीं हुई Lavani Queen Sulochna Chawhan 'लावणी क्वीन' सुलोचना चव्हाण, PM मोदी सहित अनेकों ने दी श्रद्धांजलि | BCR NEWS

अजय शास्त्री (प्रकाशक व संपादक)

बीसीआर न्यूज़/मुंबई: Lavani Queen सुलोचना चव्हाण की मौत, मराठी संगीत की दुनिया के लिए एक बड़ा झटका है। उन्हें अपने गीतों के लिए पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। PM मोदी ने भी उनकी मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।


पद्मश्री से सम्मानित थीं 'लावणी समरदनी' सुलोचना ताई। 

सुलोचना चव्हाण को लोग 'लावणी समरदनी' यानी लावणी की रानी के रूप में जानी जाने वाली, सुलोचना चव्हाण इस पारंपरिक महाराष्ट्रीयन संगीत शैली में सबसे प्रसिद्ध गायिकाओं में से एक थीं। उन्होंने न सिर्फ मराठी फिल्मों के कई गानों को अपनी आवाज दी थी बल्कि, लोक रंगमंच और महाराष्ट्र का फेमस फोक म्यूज़िक और फोक थिएटर 'तमाशा' से भी जुड़ी हुई थीं।

PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि। 

'लावणी समरदनी' की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी याद में ट्वीट किया और लिखा, “आने वाली पीढ़ियां सुलोचना ताई चव्हाण को और महाराष्ट्र, विशेष रूप से लावणी की संस्कृति को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए याद रखेंगी। उन्हें संगीत और रंगमंच का भी शौक था। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।"

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी दी श्रद्धांजलि। 

बता दें कि सुलोचना ताई की मौत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी शोक व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री शिंदे ने अपने शोक संदेश में कहा कि चव्हाण के निधन से लावणी, लोक कला और संगीत के क्षेत्र में एक शून्य पैदा हो गया है।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दी श्रद्धांजलि। 

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि "श्रीमती सुलोचना-ताई चव्हाण लावणी की निर्विवाद महारानी थीं। उन्होंने कविता में जीवन का संचार किया और अपनी अनूठी आवाज और उच्चारण के बल पर कई लावणियों को अमर कर दिया। उनकी खूबसूरत आवाज कई और सालों तक जीवित रहेगी। मैं महान गायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और श्री विजय चव्हाण और शोक संतप्त परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ”

Friday, 9 December 2022

दिल्ली MCD चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के 2 नवनिर्वाचित पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल | BCR NEWS

 अजय शास्त्री (प्रकाशक व संपादक)

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और नगर निगम चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के 2 नवनिर्वाचित पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहंदी के साथ मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम और ब्रिजपुरी से पार्षद नाज़िया खातून ने आप (AAP) का दामन थाम लिया है.


कांग्रेस के इन दो नवनिर्वाचित पार्षदों के आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग के बाद एमसीडी में AAP के पार्षदों की संख्या 136 हो जाएगी. वहीं कांग्रेस के अब 9 से घटकर 7 पार्षद ही रह जाएंगे.

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा के 15 साल के राज को खत्म किया और 250 सीटों वाली एमसीडी में 134 सीटें जीतकर बहुमत हासिल की. दूसरे नंबर पर रहे भाजपा को 104 सीटें आयी. जबकि कांग्रेस केवल 9 ही सीटें जीत पाई थी. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे.

चुनाव जीतने पर आप का कहना था कि इससे एक मैसेज निकलकर आया है कि लोगों ने नकारात्मक राजनीति, कीचड़ फेंकने की राजनीति, स्टिंग ऑपरेशन की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति को नकारते हुए बीजेपी को भी नकारा है. दिल्ली वालों ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को हरी झंडी दिखाई है. आप को ईमानदारी का सर्टिफिकेट भी दे दिया है.

खेल शुरू- AAP के नवनिर्वाचित पार्षदों के पास BJP से आने लगे हैं फोन, मेयर बनाने के दावे के बाद सिसोदिया के आरोप | BCR NEWS

 अजय शास्त्री (प्रकाशक व संपादक)

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के बुधवार को नतीजे घोषित किए गए. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी पर पिछले 15 साल के बीजेपी के किले को ध्वस्त कर दिया. आप ने 134 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा ने 104 सीटें जीती. कांग्रेस को केवल 9 सीटें ही मिली. परिणाम आने के बाद अब दिल्ली में मेयर बनाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर उनके पार्षदों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया है.


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी का खेल शुरू हो गया. हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फ़ोन आने शुरू हो गए. हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं. हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फ़ोन आए या ये मिलने आएं तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें."

सिसोदिया के आरोप पर दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता ने कहा, "सिसोदिया जी इतना क्यूं घबरा रहे हैं? बीजेपी अपनी ताकत पर भरोसा करती है. हमारे निगम पार्षद जो जीते हैं वो बेहतर काम करें. दिल्ली की जनता का धन्यवाद.  जितने भी निगम पार्षद जीते हैं वो बेहतर काम करेंगे. एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का काम करेंगे. भ्रष्टाचार की पोल खोली है और आगे भी खोलेंगे. हमने जो काम किए थे वो करते रहेंगे.बीजेपी के इस संकल्प को कोई ताकत रोक नहीं सकती है. हमें 40% वोट मिले हैं." बीजेपी ने संकेत दिया है कि महापौर का चुनाव अब भी बाकी है और चंडीगढ़ में उसके विरोधियों के पास सबसे अधिक सीटें होने के बावजूद महापौर भाजपा का है.

भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘‘अब बारी दिल्ली के महापौर के चुनाव की है. यह इस पर निर्भर करेगा कि करीबी मुकाबले में कौन संख्याबल जुटा सकता है, नामांकित पार्षद किस तरीके से वोट करते हैं आदि. उदाहरण के लिए चंडीगढ़ में भाजपा का महापौर है.''‘आप' चंडीगढ़ नगर निकाय के 35 वार्ड के चुनाव में 14 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन उसे बहुमत नहीं मिला था. वहीं भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी दावा किया है कि शहर में एक बार फिर उनकी पार्टी का महापौर बनेगा.