Thursday, 29 May 2025

Director Chandrakant Singh Marks Seventh Consecutive Appearance at Cannes, Calls for Elevated Standards in Indian Representation | BCR NEWS

Ajay Shastri (Editor & Publisher) BCR NEWS (Mumbai): Renowned Indian filmmaker Chandrakant Singh has made his seventh consecutive appearance at the Cannes Film Festival, further strengthening his reputation as a consistent voice for Indian cinema on the global stage. Known for films such as Six X , Parchaiyaan, Being Alive, Dustbin and Life, Singh has been a key figure in bringing meaningful Indian stories to international audiences. This year, Cannes has seen an influx of Indian influencers and models gracing the red carpet. However, Singh expressed concern over this trend, stating, “Cannes is an international platform focused on cinema, not fashion. We need more elegant and accomplished actresses representing Indian cinema, not just anyone.” He further clarified, “I am not here only for the red carpet. My focus is on cinema, collaboration, and creating opportunities for Indian filmmakers.”
In addition to his film contributions, Singh has played a pivotal role in shaping India’s institutional presence at Cannes. Last year, he was instrumental in bringing the Indian Motion Picture Producers’ Association (IMPPA) to the festival. This year, his efforts were marked by a historic achievement—Shri Abhay Sinha was appointed Vice President of the FIAPF (International Federation of Film Producers Associations), a landmark moment for India in the global cinema governance space. Singh emphasized the need for a unified and credible voice in international award submissions, stating, “It is extremely important to decide which association holds the authority to select and send Indian films to the Oscars. We need transparency and proper representation to ensure the best of Indian cinema reaches the global stage.” With his continued advocacy and cinematic contributions, Chandrakant Singh is not only a filmmaker but a powerful voice for India’s place in world cinema.

Thursday, 8 May 2025

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एसएमसी चुनाव की नई तिथि स्थगित SMC election in Delhi govt schools postponed fresh schedule after summer break

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक) नई दिल्ली, 8 मई (बीसीआर न्यूज़) दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) के पुनर्गठन के लिए 9 मई को होने वाले चुनाव स्थगित कर दिए हैं। निदेशालय ने गुरुवार को एक अधिसूचना में कहा कि हितधारकों से प्राप्त कई अनुरोधों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है, जिन्होंने नामांकन जमा करने के लिए अधिक समय मांगा था। नोटिस में कहा गया है, "सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों से अपेक्षाकृत कम संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।" निदेशालय ने यह भी बताया कि गर्मी की छुट्टियां 10 मई से शुरू होने वाली हैं। इस अवधि के दौरान, कई माता-पिता और छात्र आमतौर पर अपने गृह नगर जाते हैं, जिससे एसएमसी चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी प्रभावित हो सकती है। अधिक समावेशी और भागीदारी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए, विभाग ने चुनाव स्थगित करने का फैसला किया है और गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूलों के फिर से खुलने पर एक नया कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। हालांकि, जिन लोगों ने पहले ही एसएमसी में शामिल होने के लिए अपने आवेदन जमा कर दिए हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। ------------------ SMC election in Delhi govt schools postponed fresh schedule after summer break Ajay Shastri (Editor & Publisher) New Delhi, May 8 (BCR NEWS) The Delhi Directorate of Education has postponed the elections for reconstitution of School Management Committees (SMC) in government schools scheduled on May 9. In a notification on Thursday, the Directorate said the decision was taken in view of several requests received from stakeholders who sought more time for submission of nominations. "A relatively low number of applications have been received from social workers and parents or guardians of students," the notice stated. The Directorate also pointed out that the summer vacation is set to begin on May 10. During this period, many parents and students usually travel to their home towns, which could have impacted participation in the SMC election process, it stated. To ensure a more inclusive and participatory process, the department has decided to defer the election and a new schedule will be announced once schools reopen after the summer break, it added. However, those who have already submitted their applications for inclusion in the SMCs will not be required to apply again, it added.

Thursday, 7 March 2024

बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक व प्रकाशक अजय शास्त्री को हुआ ब्लड कैंसर हालत नाजुक, लगाई मदद की गुहार | BCR NEWS

बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक व प्रकाशक अजय शास्त्री को हुआ ब्लड कैंसर हालत नाजुक, लगाई मदद की गुहार

Rachna Sharma (Chief Editor)

नई दिल्ली: किसी ने कहा है कि बुरा वक़्त कभी किसी को बताकर नही आता हाल ही में जानकारी मिली है कि बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री को ब्लड कैंसर हो गया है जिसका इलाज रोहिणी दिल्ली के संतोंम अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्री जी को पिछले चार महीनो से लगातार बुखार उतर और चढ़ रहा था मगर 27 जनवरी को ऐसा बुखार आया कि जांघ में एक मोटी गांठ बन गयी जो चार दिनों के अंदर बढ़ कर चार इंच चौड़ी और छः इंच लम्बी हो गयी जिसके चलते शास्त्री जी की हालत बहुत बिगड़ गयी और बेहोश हो गए इस गंभीर हालत में शास्त्री जी को अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना टेस्ट किये शास्त्री जी का ऑपरेशन कर दिया जिस कारण शास्त्री जी हालत और बिगड़ गई हालत इतनी बिगड़ गई कि अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया कि अब शास्त्री जी को बचाना मुश्किल है क्योंकि शास्त्री जी ने सभी को पहचानना बंद कर दिया था और बेहोश स्थिति में चले गए थे। इस बात को सुनकर शास्त्री जी के परिवार वाले घबरा गए और आनन-फानन में अम्बेडकर अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर के रोहिणी प्रशांत विहार आउटर रोड पर स्थित प्राइवेट अस्पताल संतोंम अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा चेक करके बताया कि हालत बहुत नाजुक है उम्मीद नहीं है परिवार के ज्यादा जिद्द करने पर शास्त्री जी को भर्ती तो कर लिया मगर एक पेपर पर साइन करवा लिया था कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। शास्त्री जी पत्नी ने साइन तो कर दिए मगर दिल में एक डर बना हुआ था कि न जाने क्या होगा। 7 फ़रवरी को संतोंम अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत इलाज चालू कर दिया और हैवी ट्रीटमेंट शुरू कर दिया। ट्रीटमेंट चलने के चौथे दिन शास्त्री जी को कुछ होश आया तो परिवार वालों की जान में जान आयी लेकिन सभी टेस्ट होने के बाद एक खबर ने फिर से परिवार वालों को हिला दिया क्योंकि रिपोर्ट में ब्लड कैंसर की पुष्टि हो गयी थी इस बात को सुनकर परिवार वाले सदमे में चले गए लेकिन इस वक़्त शास्त्री जी ने बड़े सूझबूझ से काम लिया परिवार वालों का ढांढस बंधाया कि ये भी ठीक हो जायेगा जब इतनी बड़ी मुसीबत से बचकर निकल गए हैं तो ये कोई बड़ी बात नहीं है। डॉक्टर्स ने भी अपना ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था जिस कारण डॉ. आरिका वोहरा और डॉ. सिद्दार्थ राव की सूझबूझ और डॉ. संजय बाजपाई के सहयोग से जान बच गयी। मगर शास्त्री जी अभी अंडर ट्रीटमेंट चल रहे है डॉक्टर्स के मुताबिक इलाज में अभी भी 2 महीने से ज्यादा लग सकते है इसी बीच डॉक्टर्स ने फिर से कैंसर टेस्ट के साथ सभी टेस्ट करने के लिए कहा है जिसकी रिपोर्ट अभी दो या तीन दिन में आना बाकी है। 

बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक व प्रकाशक अजय शास्त्री को हुआ ब्लड कैंसर हालत नाजुक, लगाई मदद की गुहार

इस बीमारी के चलते शास्त्री जी का लगभग छः लाख से ज्यादा खर्च हो चुका है मगर अब इस हालत में नहीं है कि आगे का इलाज करवा सके इसलिए एक पब्लिकली सन्देश को वायरल किया गया है कि जो लोग दानदाता है और सहयोग राशि देने में सक्षम हैं वह अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि शास्त्री जी के खाते में जमा करवा सकते हैं। जिससे शास्त्री जी का इलाज हो सके और आप सब के बीच में फिर से आ सके। खाते का विवरण- खातेदार का नाम अजय शास्त्री खाता संख्या -7012633608, आईएफएससी कोड- केकेबीके 0004600  बैंक- कोटक महिंद्रा बैंक, ब्राँच- पीतमपुरा दिल्ली-34 है। इसके अलावा आप 9310252692 पर फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भारतपे, वाहट्सएप्प पेमेंट भी कर सकते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक शास्त्री जी का इलाज लगभग दो महीने से ज्यादा चलने की सम्भावना है क्योंकि ऑपरेशन के बाद जो घाव बने है उनको भरने में और कैंसर को पूरी तरह से ठीक होने में अभी वक़्त लगेगा।

Saturday, 13 January 2024

पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर आदेश गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानी श्रीगोपाल गुप्ता फाउंडेशन द्वारा आयोजित आज बीआर कैंप की झुग्गियों में जाकर कंबल वितरण किये | BCR NEWS

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर आदेश गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानी श्रीगोपाल गुप्ता फाउंडेशन द्वारा आयोजित आज बीआर कैंप की झुग्गियों में जाकर जो की माननीय प्रधानमंत्री जी आवास के समक्ष स्थित वहां जाकर कंबल वितरण किया गया और इसी के साथ फ्लाइंग क्लब स्थित झुग्गियों में जाकर कंबल वितरण किए जो कि अभी हाल ही में वहां की तोड़फोड़ की कार्यवाही  को आदेश गुप्ता के माध्यम से रूकवाया गया। इस अवसर पर कंबल वितरण को लेकर झुग्गीवासी अधिक उत्साहित रहे।


जिसमें पार्टी के पदाधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, रवि जौहरी,अनिल गुप्ता, सुनील, सुनीता, महेंद्र, कृष्णा राय, ज्योति तिवारी, राकेश द्विवेदी,वीर सिंह आदि के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।