Sunday, 30 November 2014

धारावाहिक "हैवानियत की हद" की शूटिंग जारी


धारावाहिक "हैवानियत की हद" की शूटिंग जारी

========================
अजय शास्त्री
(संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (बीसीआर न्यूज़)
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली) आज हम धारावाहिक "हैवानियत की हद" के सेट पर मौजूद है इस धारावाहिक की शूटिंग मक़दूम स्टूडियो, शाहदरा में चल रही है। आइये बात करते है इस धारावाहिक के निर्देशक एन एस पांचाल व निर्माता अखिलेश कुमार से :-

इस धारावाहिक के निर्देशक एन एस पांचाल के मुताबिक ये एक पारिवारिक धारावाहिक है, मगर समाज में फैली अन्धविश्वास, कुप्रथा व कुरीतियों को ध्यान में रखकर इस धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा है इस धारावाहिक में दिखया जा रहा है कि हमारे समाज में साधु-संत का महत्व क्यों काम होता जा रहा है, क्योंकि कुछ ढोंगी बाबाओं ने हैवानियत का नक़ाब पहन रखा है और समाज के भोले-भाले लोगो को अपने इशारों पर नचा रहे है। जिस कारण भगवान की भक्ति में लीन कुछ संत-महात्माओं पर भी कलंक लग रहा है, इन सभी के चलते असली साधु-संतों पर भी उंगली उठाई जा रही है। आज समाज में फैली अन्धविश्वास, कुप्रथा व कुरीतियों को ध्यान में हुए ही इस धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा है। इस धारावाहिक के माध्यम से हम इन ढोंगी बाबाओं की पोल खोलकर समाज को जागृत करना चाहते  हैं, ये ही इस धारावाहिक का मुख्य उद्देश्य है। 

धारावाहिक के निर्माता अखिलेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी हमारे बैनर "एच  पी प्रोडक्शन" ने कई प्रसिद्ध धारावाहिकों का निर्माण किया है हालहि में साधना चैनल पर धारावाहिक "साजन का आँगन" प्रसारित हुआ है जो काफी लोकप्रिय भी रहा है। 
 धारावाहिक "हैवानियत की हद" में दिल्ली के कलाकारों साथ-साथ मुंबई के कलाकार भी काम कर रहे है जैसे:- अनुज शर्मा, वीरेन्द्र कसाना, देव शर्मा, संदीप कुमार, सनव्वर आज़ाद, फ़रियाद अली, नीना खुराना, पूजा शर्मा, समृद्धि, आँचल तोमर, शुभम विश्वकर्मा, मो. प्रवेश, अभिषेक शर्मा। कैमरामैन - विकास कुमार, सहकैमरामैन -उमेश कुमार, लेखक- सुरेश शर्मा, सह-निर्देशक - पूनम शर्मा, प्रोडक्शन कंट्रोलर - विकास घड़वाल है।

Saturday, 29 November 2014

बीसीआर न्यूज़ को मीडिया पार्टनर बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद !

बीसीआर न्यूज़ को मीडिया पार्टनर बनाने के लिए "नव दुर्गा आर्ट पिक्चर कंपनी" व डी एन एस ग्रुप्स एंड मोशन पिक्चर कंपनी को हार्दिक धन्यवाद !
=============================
अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (बीसीआर न्यूज़)
Email: editorbcr@gmail.com
==========================

मैत्राी क्लब का आयोजन 1 दिसम्बर से

मैत्राी क्लब का आयोजन 1 दिसम्बर से होने जा रहा है
===========================
अजय शास्त्री (संपादक)
 बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

बीसीआर (रचना शर्मा / नई दिल्ली) आज कान्स्टीट्यूशन क्लब प्रेस वार्ता को सम्बोध्ति करते हुए पदाध्किारियों नें बताया कि इंडो ग्लोबल फउंडेशन, लाॅजी काल स्पोट्रस मनेजमेंट एल.एल.पी और रीमिक्स एन्टरटेंनमेंट के साथ मिलकर ‘‘मैत्राी कम’’ का आयोजन करने जा रहा है। अम्बेडकर स्टेडियम में 1 से 7 दिसम्बर तक चलने वाला यह टूर्नामेंट दिल्ली की नामी स्कूल फुटबाल टीमों से सुसज्जित है। 

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री अजीत एम सरन, आई.ए.एस. सचिव खेल युवा मामले एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ऐसे खिलाडि़यों की खोज करना है जो अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराऐ, चुने हुए खिलाडि़यों के अन्तराष्ट्रीय खिलाडि़यों व कोचों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। 
जैसे इंगलिश क्लब आरसनल व लिवरपूल के दिग्गज जिमी कार्टर व चेलसी कल्ब के कीथ डब्लिन।

NORA FATEHI || EXCLUSIVE INTERVIEW || ROAR FILM || BCR NEWS

SONU NIGAM || INTERVIEW || KLOSE MY HEART || BCR NEWS

NORA FATEHI || EXCLUSIVE INTERVIEW || ROAR FILM || BCR NEWS

Celebs came for premier of Hollywood film Mocking Jay 1 at Cinemax,Versova

Celebs came for premier of Hollywood film Mocking Jay 1 at Cinemax,Versova
=================================================
Ajay Shastri (Editor) BOLLYWOOD CINE REPORTER
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

BCR NEWS (Mumbai) It was a great premier of Hollywood film Mocking Jay 1 where actors from film and TV industry and also from corporate field came to see the film at Cinemax, Versova. Ruslaan Mumtaz came with wife Nirali Mehta,Gurmeet with Debina, Vishwajeet Pradhan with Sonalika and Rajeev with Shibani Kashyap.Other guest who came to see the film were Tinaa Ghaai, Marisa Verma, Zoya Afroz, Ekta Jain, Milind Ukey, Mauli Dave, Komal Jha, Sejal Mandavia, Vasant Bhandari, Chandi,Ashmit Patel and many more. Girish Wankhede of PVR Cinemas received all the guest. There were two shows of the film.