Thursday, August 8, 2024
Asaduddin Owaisi ने किया वक़्फ़ बोर्ड में बदलाव का विरोध, Musilims की दुश्...
Thursday, April 25, 2024
मुश्किल में संदीप महेश्वरी, विवेक बिंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए कई ...
Thursday, March 7, 2024
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक व प्रकाशक अजय शास्त्री को हुआ ब्लड कैंसर हालत नाजुक, लगाई मदद की गुहार | BCR NEWS
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक व प्रकाशक अजय शास्त्री को हुआ ब्लड कैंसर हालत नाजुक, लगाई मदद की गुहार
Rachna Sharma (Chief Editor)
नई दिल्ली: किसी ने कहा है कि बुरा वक़्त कभी किसी को बताकर नही आता हाल ही में जानकारी मिली है कि बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री को ब्लड कैंसर हो गया है जिसका इलाज रोहिणी दिल्ली के संतोंम अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्री जी को पिछले चार महीनो से लगातार बुखार उतर और चढ़ रहा था मगर 27 जनवरी को ऐसा बुखार आया कि जांघ में एक मोटी गांठ बन गयी जो चार दिनों के अंदर बढ़ कर चार इंच चौड़ी और छः इंच लम्बी हो गयी जिसके चलते शास्त्री जी की हालत बहुत बिगड़ गयी और बेहोश हो गए इस गंभीर हालत में शास्त्री जी को अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना टेस्ट किये शास्त्री जी का ऑपरेशन कर दिया जिस कारण शास्त्री जी हालत और बिगड़ गई हालत इतनी बिगड़ गई कि अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया कि अब शास्त्री जी को बचाना मुश्किल है क्योंकि शास्त्री जी ने सभी को पहचानना बंद कर दिया था और बेहोश स्थिति में चले गए थे। इस बात को सुनकर शास्त्री जी के परिवार वाले घबरा गए और आनन-फानन में अम्बेडकर अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर के रोहिणी प्रशांत विहार आउटर रोड पर स्थित प्राइवेट अस्पताल संतोंम अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा चेक करके बताया कि हालत बहुत नाजुक है उम्मीद नहीं है परिवार के ज्यादा जिद्द करने पर शास्त्री जी को भर्ती तो कर लिया मगर एक पेपर पर साइन करवा लिया था कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। शास्त्री जी पत्नी ने साइन तो कर दिए मगर दिल में एक डर बना हुआ था कि न जाने क्या होगा। 7 फ़रवरी को संतोंम अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत इलाज चालू कर दिया और हैवी ट्रीटमेंट शुरू कर दिया। ट्रीटमेंट चलने के चौथे दिन शास्त्री जी को कुछ होश आया तो परिवार वालों की जान में जान आयी लेकिन सभी टेस्ट होने के बाद एक खबर ने फिर से परिवार वालों को हिला दिया क्योंकि रिपोर्ट में ब्लड कैंसर की पुष्टि हो गयी थी इस बात को सुनकर परिवार वाले सदमे में चले गए लेकिन इस वक़्त शास्त्री जी ने बड़े सूझबूझ से काम लिया परिवार वालों का ढांढस बंधाया कि ये भी ठीक हो जायेगा जब इतनी बड़ी मुसीबत से बचकर निकल गए हैं तो ये कोई बड़ी बात नहीं है। डॉक्टर्स ने भी अपना ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था जिस कारण डॉ. आरिका वोहरा और डॉ. सिद्दार्थ राव की सूझबूझ और डॉ. संजय बाजपाई के सहयोग से जान बच गयी। मगर शास्त्री जी अभी अंडर ट्रीटमेंट चल रहे है डॉक्टर्स के मुताबिक इलाज में अभी भी 2 महीने से ज्यादा लग सकते है इसी बीच डॉक्टर्स ने फिर से कैंसर टेस्ट के साथ सभी टेस्ट करने के लिए कहा है जिसकी रिपोर्ट अभी दो या तीन दिन में आना बाकी है।
![]() |
| बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक व प्रकाशक अजय शास्त्री को हुआ ब्लड कैंसर हालत नाजुक, लगाई मदद की गुहार |
इस बीमारी के चलते शास्त्री जी का लगभग छः लाख से ज्यादा खर्च हो चुका है मगर अब इस हालत में नहीं है कि आगे का इलाज करवा सके इसलिए एक पब्लिकली सन्देश को वायरल किया गया है कि जो लोग दानदाता है और सहयोग राशि देने में सक्षम हैं वह अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि शास्त्री जी के खाते में जमा करवा सकते हैं। जिससे शास्त्री जी का इलाज हो सके और आप सब के बीच में फिर से आ सके। खाते का विवरण- खातेदार का नाम अजय शास्त्री खाता संख्या -7012633608, आईएफएससी कोड- केकेबीके 0004600 बैंक- कोटक महिंद्रा बैंक, ब्राँच- पीतमपुरा दिल्ली-34 है। इसके अलावा आप 9310252692 पर फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भारतपे, वाहट्सएप्प पेमेंट भी कर सकते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक शास्त्री जी का इलाज लगभग दो महीने से ज्यादा चलने की सम्भावना है क्योंकि ऑपरेशन के बाद जो घाव बने है उनको भरने में और कैंसर को पूरी तरह से ठीक होने में अभी वक़्त लगेगा।
Saturday, January 27, 2024
Uttrakhand के मदरसों में रामायण भी पढ़ाया जाएगा: शादाब शम्स (अध्यक्ष, उत...
Monday, January 15, 2024
PM Modi ने काला मंदिर में सफाई कर के लोगों को किया प्रेरित | Ajay Shastr...
Saturday, January 13, 2024
पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर आदेश गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानी श्रीगोपाल गुप्ता फाउंडेशन द्वारा आयोजित आज बीआर कैंप की झुग्गियों में जाकर कंबल वितरण किये | BCR NEWS
अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर आदेश गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानी श्रीगोपाल गुप्ता फाउंडेशन द्वारा आयोजित आज बीआर कैंप की झुग्गियों में जाकर जो की माननीय प्रधानमंत्री जी आवास के समक्ष स्थित वहां जाकर कंबल वितरण किया गया और इसी के साथ फ्लाइंग क्लब स्थित झुग्गियों में जाकर कंबल वितरण किए जो कि अभी हाल ही में वहां की तोड़फोड़ की कार्यवाही को आदेश गुप्ता के माध्यम से रूकवाया गया। इस अवसर पर कंबल वितरण को लेकर झुग्गीवासी अधिक उत्साहित रहे।
जिसमें पार्टी के पदाधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, रवि जौहरी,अनिल गुप्ता, सुनील, सुनीता, महेंद्र, कृष्णा राय, ज्योति तिवारी, राकेश द्विवेदी,वीर सिंह आदि के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
