Sunday 9 November 2014

‘कनाडा दि फ्लाइट’ के साथ हिंदी से पंजाबी फिल्म निर्माण में आए कृष्ण कुमार चैधरी

‘कनाडा दि फ्लाइट’ के साथ हिंदी से पंजाबी फिल्म निर्माण में आए कृष्ण कुमार चैधरी
====================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
====================
बीसीआर (नयी दिल्ली) ‘भूत अंकल’ के निर्माण से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले दिल्ली निवासी फिल्म प्रोड्यूसर कृश्ण कुमार चैधरी ने करीब आधा दर्जन हिंदी फिल्में बनाई हैं। इनके खाते में तनुश्री दत्ता एवं उदिता गोस्वामी स्टारर ‘रोक’, राजीव खंडेलवाल, मुग्धा गोडसे, श्रेयस तलपडे अभिनीत ‘विल यू मैरी मी’, सनी देओल-इरफान खान की लीड भूमिकाओं वाली ‘राइट या राॅन्ग’, विवेक ओबेराॅय एवं मल्लिका षेरावत स्टारर ‘केएलपीडी’ यानी, ‘किस्मत, लव, पैसा, दिल्ली’ जैसी फिल्में भी हैं, जबकि फिलहाल ये दो अन्य हिंदी फिल्मों के निर्माण में बिजी हैं। लेकिन, आधा दर्जन हिंदी फिल्में बनाने के बाद कृश्ण कुमार चैधरी आजकल एक पंजाबी फिल्म का निर्माण भी कर रहे हैं, जिसका नाम है ‘कनाडा दि फ्लाइट’। अपनी इस फिल्म के बारे में कृश्ण कुमार चैधरी कहते हैं, ‘यह एक सोषल मैसेजफुल, लेकिन रोमांटिक फिल्म है, जिसमें प्रख्यात पंजाबी गायक हंसराज हंस के दोनों पुत्र- नवराज हंस और युवराज हंस लीड रोल कर रहे हैं, जबकि फिल्म की लीड अभिनेत्री दिल्ली की आकृति भारती हैं। इसके साथ ही पंजाबी फिल्मों के परेष रावल माने जाने वाले काॅमेडियन राणा रणवीर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह पहला मौका है, जब नवराज और हंसराज एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं, क्योंकि नवराज की यह पहली ही फिल्म है। हालांकि, अभिनय के साथ-साथ नवराज ने फिल्म के दो गानों की धुनें भी बनाई हैं। सृश्टि सिने एंटरटेनमेंट एवं मैक्सवेल एंटरटेनमेंट के संयुक्त बैनर तले बनी इस फिल्म का लेखन मनोज ने किया है, जबकि डायरेक्षन रूपेष सिकन कर रहे हैं। फिल्म की आधी षूटिंग हमने बैंकाॅक, जबकि षेश षूटिंग चंडीगढ़ के आसपास की है। फिल्म कंप्लीट हो चुकी है, लेकिन फिल्म का म्यूजिक जनवरी और फिल्म को मार्च में रिलीज करने की प्लानिंग है।’ हिंदी से पंजाबी फिल्मों की ओर रुख करने के कारण पूछने पर कृश्ण कुमार चैधरी कहते हैं, ‘इसकी मुख्य वजह इस फिल्म की कहानी है, जिसने मुझे अपील की। मेरे लिए भाशा कोई समस्या नहीं है, बल्कि अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर हम किसी भी भाशा की फिल्म बना सकते हैं। हालांकि, अभी भी हम हिंदी फिल्में बना रहे हैं और हमारी दो फिल्में फ्लोर पर भी हैं। लेकिन, हमें उम्मीद है कि हमारी यह नई कोषिष रंग लाएगी और ‘कनाडा दि फ्लाइट’ लोगों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ बाॅक्स आॅफिस पर भी अच्छी उड़ान भरेगी।’

No comments:

Post a Comment