Thursday, 26 June 2014

सुरवीन से मुकाबले के लिए तैयार हैं सनी

सुरवीन से मुकाबले के लिए तैयार हैं सनी
==========================
 -अजय शास्त्री-
 Email: editorbcr@gmail.com
==========================
बीसीआर (मुंबई) एक तरफ जहां ‘हेट स्टोरी 2‘ के गीत ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’ से दर्शकों की वाहवाही बटोर रही फिल्म की नायिका सुरवीन चावला फिल्म में अपनी उपस्थिती को विशेष बनाने में जुटी हैं वहीं अपने आइटम नंबर ‘पिंक लिप्स’ के ज़रिये सनी लियोने दर्शकों पर अपना सिक्का जमाना चाहती हैं. हाल ही में मुंबई के एक स्टुडियो में सनी ने इस आइटम नंबर  की शूटिंग की और सूत्रों की मानें तो सनी लगातार इस आइटम नंबर को सुरवीन के गीत से अधिक गरमा गरम बनाने की कोशिश में लगी थीं. सिर्फ यही नहीं उन्होंने पहले ही अपनी टीम से यह कह रखा था कि वह इस बात की पूरी सावधानी बरतें कि उनका यह गीत सुरवीन के गीत ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’ से अधिक हॉट और सिज़लिंग हो. इसके लिए सनी ने इस आइटम नंबर के ज़रिये सुरवीन से एक कदम आगे बढते हुए अपने दर्शकों को बोल्ड दृश्य भी परोसे. सुरवीन से सनी की इस टक्कर में बाज़ी कौन मारता है यह तो खैर आनेवाला वक़्त ही बताएगा लेकिन उनकी इस टक्कर से दर्शकों को काफी फायदा होनेवाला है. सो वेट एंड वॉच...  

हिट एंड रन मामले में पुलिस ने खोई अहम बयान की कॉपी

हिट एंड रन मामले में पुलिस ने खोई अहम बयान की कॉपी
======================================
-अजय शास्त्री-
Email: editorbcr@gmail.com
===================
मुंबई: सलमान खान हिट एंड रन मामले में कोर्ट ने सुनवाई 25 जुलाई तक स्थगित कर दी है।  वहीं इस मामले में पुलिस से दो गवाहों का लिखि‍त बयान कहीं गुम हो गया है, जबकि एक दिन पहले ही एक गवाह अपने बयान से मुकर गया है। अभियोजन पक्ष ने सेशन जज डीडब्ल्यू देशपांडे से कहा कि गवाहों के पुलिस के समक्ष दिए गए बयान नहीं मिल रहे हैं, जबकि दोनों गवाह पूछताछ के लिए तैयार थे।
बयान की कॉपी गुम हो जाने के बाद बुधवार को सरकारी वकील जगन्नाथ वी केंजरलकर ने अदालत से कुछ और समय की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अदालत ने पुलिस को बयान के कागजात का पता लगाने और उसे अदालत के सामने पेश करने तक सुनवाई 25 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। रिटायर हो चुके जांच अधिकारी के सेंघल ने अदालत को बताया कि दोनों गवाहों के बयान बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत के पास हो सकते हैं, जहां इस मामले की सुनवाई पहले हो चुकी है।




गौरतलब है कि सेंघल के रिटायरमेंट के बाद मामले की जांच राजेंद्र काणे को सौंपी गई थी, जो बुधवार को अदालत में मौजूद थे। इस मामले में अभी तक 11 गवाहों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें से एक मंगलवा को बयान से मुकर गया। सलमान खान पर गैर इरादतन हत्या का मामला चल रहा है। इसमें उन्हें 10 साल तक कैद की सजा हो सकती है।

राखी सांवत का एक और नया ड्रामा

राखी सांवत का एक और नया ड्रामा
=======================
-अजय शास्त्री- 
Email: editorbcr@gmail.com
==================
बीसीआर (मुंबई) राजनीति का रंग ऐसा है कि जैसे ही उसका नाम ऊपर आता है, मनुष्य का रंग ही बदल जाता है। आप नेताओं को तो रंग बदलते देखा होगा लेकिन क्या किसी बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रैस को भी इसके लपेट में आते देखा है, नहीं तो देखिए इसका ताजा उदाहरण है राखी सावंत। राखी की इमेज एक आइटम गर्ल की है और हर कोई उससे हॉट और सैक्सी आदाओं की उम्मीद रखता है लेकिन राखी के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है कि राखी ने खुद को बदलने का फैसला कर लिया है।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राखी सांवत ने अपनी अलग पार्टी बनाई थी और चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें बुरी तरह से शिखस्त खानी पड़ी लेकिन हार के बाद भी राखी ने मैदान नहीं छोड़ा है। राखी ने फैसला किया है कि वो राजनीति नहीं छोड़ेगी लेकिन पेट भरने के लिए वो फिल्मों और सीरियल आदि में भी काम करती रहेंगी। राखी ऐसा अपनी इमेज को मेकओवर करने के लिए कर रही है। राखी के करीबी सूत्रों के अनुसार राखी ने अपने सारे कपड़े पैक कर लिए है जो उसकी इमेज को सैक्सी बनाते हैं।


यहीं नहीं अब भविष्य में दर्शक राखी के सैक्सी अवतार को नहीं देख पाएंगे और न ही खलनायक की छवि देख पाएंगे। राखी ने फैसला किया है कि वो सामाजिक स्थानों पर भी साड़ी डाल कर नहीं जाएगी। माना जा रहा कि साड़ी में हॉट दिखने वाली विद्या बालन और टी.वी कलाकार से केंद्रीय मंत्री बनी स्मृति ईरानी राखी की प्रेरणा स्त्रोत हैं।

मर्दानीः एक्‍शन हीरो जैसी दिखी हैं रानी मुखर्जी

-अजय शास्त्री-
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (मुंबई) रानी मुखर्जी की चर्चित फिल्म मर्दानी का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में वह किसी एक्‍शन हीरो जैसी दिख रहीं हैं।
रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी' में बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वह अपने कैरियर में पहली बार एक्‍शन करती हुई नजर आएंगी।
शादी के बाद यह रानी की पहली फिल्म है। खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्माता उनके पति आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म का निर्देशक प्रदीप सरकार ने किया है।



यह फिल्म 22 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में रानी मुखर्जी ने वैसे ही एक्‍शन किए हैं ‌जैसे हाल ही फिल्मों में अक्षय कुमार और सलमान खान करते नजर आए हैं।

Tuesday, 24 June 2014

"मॉडल नाईट" पार्टी ने युवाओं के दिलों में घर बनाया


बीसीआर (नई दिल्ली) नई दिल्ली के सलूटो बार में प्रत्येक शनिवार को सुल्तान मालिक द्वारा आयोजित "मॉडल्स नाइट" दिल्ली की न. वन पर दस्तक दे रही है, क्योंकि इस पार्टी में हर बार कोई न कोई नया चेहरा नजर आता है, इस "मॉडल नाईट" पार्टी ने युवाओं के दिलों में घर बना लिया है , युवा युवक युवतियां जम कर इस "मॉडल नाईट" पार्टी का मजा लेते है. इस अवसर पर इशिका तनेजा (इंटरनेशनल मेकअप एक्सपर्ट) मुनीश कपूर, स्वेता कपूर, संजना मेहरा, हिना गेरा, साहिल कपूर, प्रियंका, डी जे साहिल व फोटोग्राफर आरुष पंडित भी उपस्थित थे। इस पार्टी में 'बॉलीवुड सिने रिपोर्टर' (फिल्म ट्रेड हिंदी राष्ट्रीय समाचार पत्र) व 'सिनेमिर्ची मीडिया ग्रुप (बॉलीवुड न्यूज एण्ड फीचर एजेंसी)' ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई।


इस अवसर पर सुल्तान मलिक ने बताया कि अगले शनिवार 28 जून को भी सलूटो बार में ही "मॉडल्स नाइट" का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मॉडल्स नाइट में प्लेबैक सिंगर "महक मल्होत्रा" (सांग्स - शिट अबाउट लव एंड बटरफ्लाई) परफार्मिंग करके आकर्षण का केंद्र रहेंगी। 
पिछली बार की तरह इस बार की पार्टी में भी बॉलीवुड सेलिब्रटी की सरप्राइज विजिट रखी गई है।


Monday, 23 June 2014

50% Discount for MEDIA PARTNER

"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" को मीडिया पार्टनर बनाने पर ५० % डिस्काउंट 
ग्लैमर कि दुनिया से जुड़े सभी दोस्तों को सूचित किया जाता है कि "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" समाचार पत्र ग्लैमर की दुनिया में इंडिया का न. १ समाचार पत्र है यह समाचार पत्र पूरे भारत में प्रसारित होता है. अगर आप "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" को अपने किसी भी इवेंट (फैशन शो, मॉडल नाइट्स, स्टेज प्रोग्राम) या फिल्म में मीडिया पार्टनर बनाते है तो "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" आपको फुल पब्लिसिटी के साथ ५० डिस्काउंट देगा है. यह डिस्काउंट हमारी रेट लिस्ट के मुताबिक होगा जो समय समय पर न्यूज़ पेपर में भी प्रकाशित की जाती है. इच्छुक आयोजक या फिल्म निर्माता संपर्क कर सकते है :

मोब. 09350859564, 08879545254
ईमेल :  editorbcr@gmail.com


"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" में विशेष संवाददाता पदम सिंह पारस को उनके पद से निष्कासित किया

"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" में विशेष संवाददाता पदम सिंह पारस को उनके पद से निष्कासित किया 
-----------------------------------------------------------------------------------------

"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" के सभी प्रिय पाठकों को सूचित किया जाता हे कि, "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" में विशेष संवाददाता के पद पर कार्यरत पदम सिंह पारस को उनके पद "विशेष संवाददाता" के पद से निष्कासित किया जा चुका है, कृपया पदम सिंह पारस से "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी लेन देन न करे, क्योंकि अब पदम सिंह पारस का बॉलीवुड सिने रिपोर्टर से कोई नाता नहीं है. बॉलीवुड सिने रिपोर्टर से अगर कोई लेन देन करना चाहता है तो सीधे समाचार पत्र के संपादक से संपर्क करे. 
सुचना जारी कर्त्ता:
अजय शास्त्री (संपादक)
"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
मोब. 09350859564, 08879545254
ईमेल: editorbcr@gmail.com



Sunday, 22 June 2014

ग्लैमर की दुनिया का न. वन हिंदी समाचार पत्र व वेब न्यूज़ चैनल "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"

दोस्तों, ग्लैमर की दुनिया का न. वन हिंदी समाचार पत्र व वेब न्यूज़ चैनल "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" आपको घर बैठे पूरे बॉलीवुड की सैर कराता है. आज "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" अनेकों फिल्मों, फैशन शोज, मॉडल नाइट्स, स्टार नाइट्स आदि में बतौर मीडिया पार्टनर भूमिका निभा रहा है और सभी क्लाइंट को पूरे भारत मे भरपूर पब्लिसिटी दे रहा है, ये सब आपका प्यार है. मै अजय शास्त्री (संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" आप सभी पाठकों का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ.


"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" के संपादक अजय शास्त्री से कविता पोडवाल की एक मुलाकात


"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" के संपादक अजय शास्त्री से कविता पोडवाल की एक मुलाकात

-----------------------------------------------------------------------------------------
मशहूर प्लेबैक सिंगर अनुराधा पोडवाल की सुपुत्री प्लेबैक सिंगर कविता पोडवाल से बातचीत करने का मौका मिला। कविता पोडवाल दोबारा से अपनी म्यूजिक एलबम के जरिए बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" के संपादक अजय शास्त्री से हुयी एक मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि श्रोताओं को दोबारा से उनकी आवाज फिल्मों में सुनने को मिलेगी। कविता पोडवाल फिल्मों में काजोल, ऐश्वर्या राय व सोनाली बेंद्रे जैसी अभिनेत्रियों को अपनी आवाज दे चुकी हैं। जब मैंने उनसे पूछा कि आज के समय में आप किस अभिनेत्री को अपनी आवाज देना चाहेंगी। तो कविता का कहना था अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को क्योंकि दीपिका आज भी जमीन से जुड़ी हुई कलाकार हैं.


BOLLYWOOD CINE REPORTER Latest Issue Has updated & published. keep it enjoy.

BOLLYWOOD CINE REPORTER Latest Issue Has updated & published. keep it enjoy.