Saturday 28 June 2014

कविता पौडवाल अपनी नई म्यूजिक एलबम 'दिल की बातें' से बॉलीवुड में कर रही कमबैक

कविता पौडवाल अपनी नई म्यूजिक एलबम 'दिल की बातें' से बॉलीवुड में कर रही कमबैक !
==================================================================
-अजय शास्त्री- (संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" 
Email: editorbcr@gnail.com
==================
बीसीआर (नई दिल्ली) मशहूर प्लेबैक सिंगर अनुराधा पोडवाल की सुपुत्री कविता पौडवाल अपनी नई म्यूजिक एलबम 'दिल की बातें' से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। कविता पौडवाल जुनून, सपने, लव यू हमेशा,जींस व रक्षक जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। पेश है हाल ही में कविता पोडवाल और अजय शास्त्री (संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" के बीच हुई बातचीत के प्रमुख अंश :


अजय: सबसे पहले तो आपकी नई एलबम के बारे में बताएं?

कविता: मेरी इस म्यूजिक एलबम का नाम है 'दिल की बातें'। टाइटल सॉन्ग इसी नाम से ही है। ये सॉफ्ट रॉक जोनर की एलबम है। पिछले 6—7 सालों से मैं ज्यादातार ट्रेडशिनल, इमोशनल और बॉलीवुड टाइप का म्यूजिक करती आई हूं और बहुत दिनों बाद मैंने अपने लिए ही कुछ डिफरेंट किया है। जिस किस्म का म्यूजिक मैं सुन कर बड़ी हुई हूं, उस किस्म का म्यूजिक मैंने पहली बार ट्राई किया है।

अजय: काफी दिनों बाद आप म्यूजिक विडियों में नजर आ रही हैं? तो क्या यह आपका कमबैक है?

कविता: कमबैक तो नहीं है क्योंकि पिछले 6—7 सालों से मैं लगातार गा रहीं हूं क्योंकि कुछ कॉन्सर्ट पब्लिक होते हैं और कुछ प्राइवेट होते हैं, तो बहुत ज्यादा उनको दिखाया नहीं जाता।

अजय: काफी समय से आपके गाने फिल्मों में भी तो नहीं सुनाई पड़ रहे?

कविता: हां, इस बात से मैं बिल्कुल सहमत हूं। पिछले 3—4 सालों से मैंने फिल्मों में नहीं गाया है और यही वजह है कि मैं इस ​एलबम को लेकर इतना एक्साइटिड हूं क्योंकि जिस किस्म के गाने आजकल पॉपलुर हैं जैसे कि 'आशिकी 2' के गाने या 'सुनो ना संगमरमर', इसी टाइप के जोनर का यह गाना है और हमें आॅनलाइन यू—टयूब पर इसका जबरदस्त रिस्पान्स मिल रहा है। इसी एलबम का दूसरा गाना दो सप्ताह बाद रिलीज होने जा रहा है जोकि सिंगर 'जावेद अली' के साथ है, जोकि सूफी रॉक टाइप का गाना है।

अजय: इस म्यूजिक एलबम में कुल कितने सॉन्ग है?

कविता: इसमें कुल 6 सॉन्ग है परन्तु हम इन गानों को एक एलबम के तौर पर प्रमोट न करके एक—एक गाने का विडियों लेकर आ रहे हैं। हमारा मकसद यह है कि पहले एक—एक गाना लोगों तक पहुंचाया जाए और फिर एक साथ इसको एलबम का रूप दिया जाएगा। अभी तक हम इस एलबम के तीन वीडियों बना चुके हैं।

अजय: आप लगातार सिंगिंग कर रही हैं? तो फिल्मों में न गाने की कोई खास वजह?

कविता: नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है। एक्चुअली मैं काफी सालों तक यूएस में स्टडी कर रही थी और मुझे ये लगता है कि जो भी काम करो, उसे पूरे अटनेंशन के साथ करो तो मेरी अटनेंशन उधर रही। हां, प्रोग्राम्स मेरे लगातार चलते रहे।

अजय: अभी किसी फिल्म में गा रही हैं आप?

कविता: देखिए, इस गाने को सुनने के बाद इंडस्ट्री के जो मेरे कुलिग है, उनके काफी अच्छे रिस्पॉस मिल रहे हैं। असल में, सभी को यही पता था कि मैं यूएस में हूं और जब भी कोई मिलता था तो यही पूछता था कि आप कितने दिनों के लिए इंडिया आए हो। तो अब आहिस्ता—आहिस्ता सभी को पता चल रहा है कि मैं अब इंडिया में ही हूं और जल्द ही आपको मेरा गाना किसी फिल्म में सुनने को मिलेगा।

अजय: आपने फिल्म इंडस्ट्री की ऐश्वर्या राय व काजोल जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों के लिए गाया है? तो आज के समय में आप किस के लिए गाना पसंद करेंगी?

कविता: वैसे तो आज काफी ग्लैमरस एक्ट्रेस इंडस्ट्री में है। हां, परन्तु दीपिका पादुकोण के लिए मैं गाना पसंद करूंगी क्योंकि वो जमीन से जुड़ी हुई एक्ट्रेस है तथा उनकी एक्टिंग में भी वो बात नजर आती है।

अजय: आपकी माता जी अनुराधा पोडवाल काफी फेमस सिंगर हैं? अगर ​गायकी में आपके रोल मॉडल की बात करें तो वो कौन है?

कविता: देखिए, मैंने गाना सीखा तो उन्हीं से ही परन्तु मैंने इंडियन क्लासिकल सीखा सुरेश वाडेकर जी से लेकिन आवाज जो मेरे कानों में पड़ी है, वो तो अनुराधा जी की ही है। मेरी आवाज भी काफी हद तक उनसे मिलती है क्योंकि जींस उन्हीं के ही है। वैसे तो इंडिया में सभी ही लता मंगेशकर, आशा भोंसले, अनुराधा पोडवाल व कविता कृष्णमूर्ति जैसे सिंगर्स की आवाज सुनकर ही बड़े हुए हैं, तो मैं भी इन सभी से ही इन्सपायर हूं।

अजय: अभी तक के करियर के दौरान कोई यादगार लम्हा?

कविता: जब मैं 13 साल की थी तो मेरा पहला गाना जोकि जुनून फिल्म में पूजा भट्ट के ऊपर फिल्माया गया था, जिसके बोल थे 'ये जान गए सब तू मेरा मेहरबां'। इस फिल्म की शूटिंग के वक्त मैं पापा—मम्मी के साथ वहां मौजूद थी, तो मुझसे कहा गया कि क्या तुम्हें गाना है तो मैंने भी एक्साइटमेंट में कह दिया, हां गाना है और मुझसे यह गाना रिकॉर्ड भी करा लिया परन्तु मुझे लगा कि शायद बाद में किसी दूसरे सिंगर से यह डब करा लेंगे परन्तु जब यह फिल्म रिलीज हुई और मैंने यह गाना सुना और वो भी मेरी आवाज में, तो मैं काफी एक्साइटिड हुई।

No comments:

Post a Comment