Thursday, 29 May 2025
Actress Sezal Sharma Graces the Cannes 2025 Red Carpet with Timeless Glamour | BCR NEWS
Producer Chanda Patel Unveils Poster of “Tera Mera Nata” at the 78th Cannes Film Festival 2025 | BCR NEWS
Chanda Patel Calls Karan Johar ‘Humble Producer Who Champions New Talent’ | BCR NEWS
Director Chandrakant Singh Marks Seventh Consecutive Appearance at Cannes, Calls for Elevated Standards in Indian Representation | BCR NEWS
Monday, 12 May 2025
CBSE RESULTS - Click here to go to result site | BCR NEWS
Thursday, 8 May 2025
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एसएमसी चुनाव की नई तिथि स्थगित SMC election in Delhi govt schools postponed fresh schedule after summer break
Thursday, 8 August 2024
Asaduddin Owaisi ने किया वक़्फ़ बोर्ड में बदलाव का विरोध, Musilims की दुश्...
Thursday, 25 April 2024
मुश्किल में संदीप महेश्वरी, विवेक बिंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए कई ...
Thursday, 7 March 2024
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक व प्रकाशक अजय शास्त्री को हुआ ब्लड कैंसर हालत नाजुक, लगाई मदद की गुहार | BCR NEWS
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक व प्रकाशक अजय शास्त्री को हुआ ब्लड कैंसर हालत नाजुक, लगाई मदद की गुहार
Rachna Sharma (Chief Editor)
नई दिल्ली: किसी ने कहा है कि बुरा वक़्त कभी किसी को बताकर नही आता हाल ही में जानकारी मिली है कि बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री को ब्लड कैंसर हो गया है जिसका इलाज रोहिणी दिल्ली के संतोंम अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्री जी को पिछले चार महीनो से लगातार बुखार उतर और चढ़ रहा था मगर 27 जनवरी को ऐसा बुखार आया कि जांघ में एक मोटी गांठ बन गयी जो चार दिनों के अंदर बढ़ कर चार इंच चौड़ी और छः इंच लम्बी हो गयी जिसके चलते शास्त्री जी की हालत बहुत बिगड़ गयी और बेहोश हो गए इस गंभीर हालत में शास्त्री जी को अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना टेस्ट किये शास्त्री जी का ऑपरेशन कर दिया जिस कारण शास्त्री जी हालत और बिगड़ गई हालत इतनी बिगड़ गई कि अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया कि अब शास्त्री जी को बचाना मुश्किल है क्योंकि शास्त्री जी ने सभी को पहचानना बंद कर दिया था और बेहोश स्थिति में चले गए थे। इस बात को सुनकर शास्त्री जी के परिवार वाले घबरा गए और आनन-फानन में अम्बेडकर अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर के रोहिणी प्रशांत विहार आउटर रोड पर स्थित प्राइवेट अस्पताल संतोंम अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा चेक करके बताया कि हालत बहुत नाजुक है उम्मीद नहीं है परिवार के ज्यादा जिद्द करने पर शास्त्री जी को भर्ती तो कर लिया मगर एक पेपर पर साइन करवा लिया था कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। शास्त्री जी पत्नी ने साइन तो कर दिए मगर दिल में एक डर बना हुआ था कि न जाने क्या होगा। 7 फ़रवरी को संतोंम अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत इलाज चालू कर दिया और हैवी ट्रीटमेंट शुरू कर दिया। ट्रीटमेंट चलने के चौथे दिन शास्त्री जी को कुछ होश आया तो परिवार वालों की जान में जान आयी लेकिन सभी टेस्ट होने के बाद एक खबर ने फिर से परिवार वालों को हिला दिया क्योंकि रिपोर्ट में ब्लड कैंसर की पुष्टि हो गयी थी इस बात को सुनकर परिवार वाले सदमे में चले गए लेकिन इस वक़्त शास्त्री जी ने बड़े सूझबूझ से काम लिया परिवार वालों का ढांढस बंधाया कि ये भी ठीक हो जायेगा जब इतनी बड़ी मुसीबत से बचकर निकल गए हैं तो ये कोई बड़ी बात नहीं है। डॉक्टर्स ने भी अपना ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था जिस कारण डॉ. आरिका वोहरा और डॉ. सिद्दार्थ राव की सूझबूझ और डॉ. संजय बाजपाई के सहयोग से जान बच गयी। मगर शास्त्री जी अभी अंडर ट्रीटमेंट चल रहे है डॉक्टर्स के मुताबिक इलाज में अभी भी 2 महीने से ज्यादा लग सकते है इसी बीच डॉक्टर्स ने फिर से कैंसर टेस्ट के साथ सभी टेस्ट करने के लिए कहा है जिसकी रिपोर्ट अभी दो या तीन दिन में आना बाकी है।
![]() |
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक व प्रकाशक अजय शास्त्री को हुआ ब्लड कैंसर हालत नाजुक, लगाई मदद की गुहार |
इस बीमारी के चलते शास्त्री जी का लगभग छः लाख से ज्यादा खर्च हो चुका है मगर अब इस हालत में नहीं है कि आगे का इलाज करवा सके इसलिए एक पब्लिकली सन्देश को वायरल किया गया है कि जो लोग दानदाता है और सहयोग राशि देने में सक्षम हैं वह अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि शास्त्री जी के खाते में जमा करवा सकते हैं। जिससे शास्त्री जी का इलाज हो सके और आप सब के बीच में फिर से आ सके। खाते का विवरण- खातेदार का नाम अजय शास्त्री खाता संख्या -7012633608, आईएफएससी कोड- केकेबीके 0004600 बैंक- कोटक महिंद्रा बैंक, ब्राँच- पीतमपुरा दिल्ली-34 है। इसके अलावा आप 9310252692 पर फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भारतपे, वाहट्सएप्प पेमेंट भी कर सकते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक शास्त्री जी का इलाज लगभग दो महीने से ज्यादा चलने की सम्भावना है क्योंकि ऑपरेशन के बाद जो घाव बने है उनको भरने में और कैंसर को पूरी तरह से ठीक होने में अभी वक़्त लगेगा।