Friday, 26 September 2014

फिल्म ‘‘इक्कीस तोपों की सलामी‘‘ का प्रमोशन ज़ोरों पर

फिल्म ‘‘इक्कीस तोपों की सलामी‘‘ का प्रमोशन  ज़ोरों पर
=====================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com


बीसीआर (नॉएडा) नौटंकी फिल्मस् के बैनर तले डायरेक्टर रवीन्द्र गौतम की आने वाली फिल्म ‘‘इक्कीस तोपों की सलामी‘‘ की प्रेस काॅन्फ्रेंस नोएडा के होटल ‘‘रेडीषन ब्लू‘‘ में संपन्न हुई। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार बाॅलीवूड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर और बाॅलीवूड की हाॅट गर्ल नेहा धुपीया ने मिडिया के समक्ष पहुॅचकर अपनी फिल्म के बारें में बातचीत की।
फिल्म में अपने किरदार के बारें में बतलाते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने कहा ‘‘ इस फिल्म में मैं पुरूषोत्तम नारायण जोषी का किरदार निभा रहा हॅू जो कि एक सरकारी एम्लाई है। पुरूषोत्तम एक बहुत हीं इमानदार आदमी जिसने अपने पूरे जीवन में कभी किसी से कुछ नहीं लिया है। उसके दो बेटें हैं सुभाष जोषी (दिव्येन्दु शर्मा) और शेखर जोषी (मनु रिषी) अपनी पूरी जिंदगी वो अपने बेटों को अच्छी देकर एक बड़ा इंसान बनाता है। पुरूषोत्तम के दोनों बेटे जानतें हैं कि उनके पापा की एक हीं इच्छा है ‘‘इक्कीस तोपों की सलामी‘‘। पर क्या वो अपने पापा कि इस इच्छा को पूरा कर पातें हैं और अगर कर भी पातें है तो कैसे ये तो आपको फिल्म देखने के बाद हीं पता चलेगा। पर मैं इतना जरूर कहना चाहुॅगा कि इस फिल्म को देखकर आपको बहुत मजा आयेगा‘‘। वहीं इस मौके पर अपने किरदार के बारें में बतलाते हुए अभिनेत्री नेहा धुपीया ने कहा ‘‘ इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम जयप्रभा है। फिल्म में मेरा किरदार ज्यादा लम्बा तो नहीं है क्योंकि पूरी फिल्म अनुपम जी पर बेस्ड है पर जितना भी मेरा किरदार है उसमें मैने अपना 100 प्रतिषत देने की कोषीष की है और मुझे पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आयेगी‘‘।
गौरतलब है कि ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलिज हो रही है। फिल्म में अनुपम खेर और नेहा धुपीया के अलावा दिव्येन्दु शर्मा, मनु रिषी, अदिती शर्मा और राजेष शर्मा भी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आयेंगें।

यस मिश्रा और संगीता तिवारी की हिट जोड़ी फिल्म "हीरो गमछा वाला" में

यस मिश्रा और संगीता तिवारी
की हिट जोड़ी फिल्म "हीरो गमछा वाला" में
=====================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

बीसीआर (सीतामढी/ सोनू निगम) यस मिश्रा और संगीता तिवारी कि जोड़ी फिल्म  "हीरो गमछा वाला" में देखने को मिलेगा। फिल्म के निर्माता रितेश ठाकुर निर्देशक विष्णु शंकर बेलु लेखक एस0 के0 चैहान है। फिल्म आकाश इन्टरटेनमेन्ट के बैनर द्वारा बनी है फिल्म यस मिश्रा और संगीता तिवारी के उपर दो गाना भी फिल्माया गया है। दोनो गाना भोजपुरीया दर्शक को दिवाना बना देंगे।

यश मिश्रा बन गये ‘‘हीरो गमछा वाला’’


यश मिश्रा बन गये ‘‘हीरो गमछा वाला’’
=====================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (सीतामढी/सोनू निगम) निर्माता रितेश ठाकुर, निर्देशक विष्णुशंकर बेलू व आकाश इन्टरटेनमेन्ट प्रस्तुत ‘‘हीरो गमछा वाला’’ का शुटिंग शुरु हो गया है। फिल्म के लेखक एस0 के0 चैहान, संगीत छोटे बाबा, गीत विनय बिहारी, आजाद सिंह, फनीन्द्र राव, कैमरा महेश वेंकेट, कला अवधेश राय का है। फिल्म में यश मिश्रा व अंजना की फिर जबरदस्त जोड़ी देखने को मिलेगी। उनके अलावा संगीता तिवारी, प्रकाश जैस, राजन मोदी, विपीन सिंह, अनील यादव, पल्लवी, माही, भाई ठाकुर मुख्य भुमिका में नजर आयेंगे। फिल्म की शुटिंग सीतामढ़ी व मुम्बई के विभिन्न लोकेशनों पर की जा रही है। फिल्म के प्रचार-प्रसार का कमान संभाला है सोनू निगम ने। 

"सपेरा" का पोस्ट प्रोडक्शन जोरों से

"सपेरा" का पोस्ट प्रोडक्शन जोरों से
=====================
अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (सीतामढी/सोनू निगम) आकाश इन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले निर्माता रितेश ठाकुर व निर्देशक विष्णुशंकर बेलू की भोजपुरी फिल्म "सपेरा" का पोस्ट प्रोडक्शन मुम्बई में शुरु हो गया ह। फिल्म में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह व यश मिश्रा इनके अलावा ब्रजेश त्रिपाठी, अनुप अरोड़ा, रितु सिंह, प्रकाश जैस, मनीषा सिंह, पल्लवी, निलम पाण्डेय, विकेश सिंह, संजीव मिश्रा व भाई ठाकुर प्रमुख भुमिका में है। फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा, कैमरा महेश वेंकेट, संगीत छोटे बाबा, गीत विनय बिहारी, फनीन्द्र राव, आजाद सिंह, कला अवधेश राय। फिल्म नाग-नागीन के कहानी पर आधारीत है। फिल्म में एक से बढ़कर एक गीत दिया गया है जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे।




DESI KATTE -Film Promotion by BOLLYWOOD CINE REPORTER (BCR NEWS)

 DESI KATTE 
=================
Film Promotion by BOLLYWOOD CINE REPORTER (BCR NEWS)

वडोदरा में सांप्रदायिक हिंसा, आगजनी

वडोदरा में सांप्रदायिक हिंसा, आगजनी
 ====================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
====================
बीसीआर (वड़ोदरा) गुजरात के वडोदरा में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा हुई। पुलिस ने आंसू गैस छोड़कर भीड़ को काबू करने की कोशिश की। 
इंडियन एक्प्रेस में छपी खबर के अनुसार पुलिस ने बताया कि दो समुदायों में सांप्रदायिक विवाद के बाद एक दूसरे पर पत्थरबाजी की और कई वाहनों और दुकानों में आग लगा दी। 
वडोदरा के पुलिस कमिश्नर राधाकृष्णन के अनुसार वडोदरा के कुम्भरवाड़ इलाके से पत्थरबाजी की शिकायत दर्ज की गई। अभी तक विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन अंदेशा जाताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई किसी तस्वीर पर आपत्ति के बाद यह हिंसा भड़की। 
आगजनी की इस घटना के बाद इलाके में तुरंत आगजनी को काबू करने के लिए टीम भेजी गई। 
पुलिस कमिश्नर राधाकृष्णन के अनुसार घटना के बार में पता चलते ही तुरंत फोर्स टीम को भेजा गया और हालत काबू में लिए गए। 
पुलिस ने कहा कि हम स्थिति को काबू करने के लिए सारे प्रयास कर रहे हैं। स्टेट रिजर्व पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स टीम को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटना स्थल पर भेजा गया है। 

फिल्म समीक्षा 'देसी कट्टे'

फिल्म समीक्षा 'देसी कट्टे'
=======================
फिल्म समीक्षक: अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
प्रमुख कलाकार: सुनील शेट्टी, जय भानुशाली, टिया बाजपेई और आशुतोष राणा।
निर्देशक: आनंद कुमार
संगीतकार: कैलाश खेर
असोसिएट निर्माता: मनुज शर्मा 
रेटिंग: चार स्टार ****

बीसीआर (नई दिल्ली) उत्तर प्रदेश की अपराधिक पृष्ठ भूमि पर बनी आनंद कुमार की फिल्म 'देसी कट्टे' अपने आप में एक सबक है जो ये साबित करती है कि इंसान कितना भी बुरा क्यों न हो, अगर उसको सही रास्ता दिखने वाला हो तो वह भी एक अच्छा इंसान बन सकता है. अगर वो चाहे तो ! यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी है, जो बचपन से एक साथ गैंगवॉर, अपराध, राजनीति का दुष्चक्र, खेल के प्रति जागरूकता, समाज में बढ़ रहे अपराधीकरण आदि विषयों पर आधारित है। मगर बड़े होने के बाद दोनों दोस्तों के रास्ते अलग-अलग हो जाते है एक दोस्त अपराध की दुनिया का बादशाह बन जाता है और एक खेल जगत कि दुनिया में देश का नाम रोशन करता है, इस फिल्म में समाज से जुडी हुयी समस्यांओं को दर्शाया गया है, फिल्म में कैलाश खेर का म्यूजिक भी दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, क्लॉडिया पर फिल्माया गया आयटम सांग "मै पटने वाली हूँ" को काफी पसंद किया जा रहा है.  
आनंद कुमार का निर्देशन बहुत ही अच्छा है और नए कलाकारों को निखरने का पूरा मौका दिया है। जयभानुशाली मंझे हुए कलाकार है मगर पहली बार परदे पर उत्तर रहे अखिल कपूर ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को अपना बना लिया है, दोनों ने फिल्म को बांध कर रखा है फिल्म में दोनों की दोस्ती की कमेस्ट्री "शोले" फिल्म के जय और वीरू की याद दिला देती है. हाँ, हम ये मान सकते है कि इस पृष्ठ भूमि पर अनेको फिल्मे आयीं, मगर 'देसी कट्टे' में एक नयापन है, जो अभी तक किसी फिल्म में देखने को नहीं मिला. ये एक रोमांचक फिल्म भी है, फिल्म के चारों मुख्य कलाकार जय भानुशाली, अखिल कपूर, साशा आगा और टिया बाजपेई ने अपना-अपना किरदार बखूबी से निभाया है. आशुतोष राणा और संतोष शुक्ला का किरदार भी काफी सराहनीय रहा है,
'देसी कट्टे' दर्शकों के मुताबिक एक अच्छी फिल्म है जो दर्शकों को पसंद आ रही है और दर्शक फिल्म का भरपूर मजा ले रहे है. दर्शकों को उम्मीद है ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. 
फिल्म "देसी कट्टे" के लेखक-आर्यन सक्सेना, निर्देशक-आनंद कुमार, एसोसिएट प्रोडूसर-मनुज शर्मा को "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" (बीसीआर न्यूज़) की और से फिल्म की सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं.