Saturday, 20 May 2023

हरविंदर सोनी बने सहारा यूथ क्लब के चेयरमैन, क्लब से मिली ज़िम्मेदारी पूरी तनदेही से निभाउंगा: हरविंदर सोनी

हरविंदर सोनी बने सहारा यूथ क्लब के चेयरमैन, क्लब से मिली ज़िम्मेदारी पूरी तनदेही से निभाउंगा: हरविंदर सोनी 


मंजीत सिंह, अमृतसर

बीसीआर न्यूज़/अमृतसर, पंजाब: आज सहारा यूथ क्लब रजि: की विशेष बैठक क्लब के उपप्रमुख मास्टर तरलोक चंद की अध्यक्षता मेँ सम्पन्न हुईं जिसमें शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी व क्लब के प्रमुख शम्मी सैनी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस मौके पर क्लब के प्रमुख शम्मी सैनी ने बताया कि सहारा यूथ क्लब पिछले 31 सालों से लगातार गाँव दोदवा के प्परियों के मंदिर मेँ आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध परियों के मेले मेँ भव्य भगवती जागरण का आयोजन करता आ रहा है और इस जागरण की भव्यता देखने लायक होती है जिसमें देश विदेश से लोग सम्मिलित होते हैँ।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ महीने पहले क्लब के चेयरमैन कमल शर्मा का निधन हो जाने पर शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी को सर्वसम्मति से क्लब का चेयरमैन नियुक्त किया गया है क्योंकि वे पिछले कई सालों से पूरी निष्ठा और भक्ति के साथ क्लब का सहयोग कर रहे हैँ तथा माता के चरणों मेँ हाज़री लगा रहे हैँ क्लब के सदस्यों ने हरविंदर सोनी का माता की तस्वीर और सिरोपा भेंट करके क्लब मेँ स्वागत किया।

इस मौके पर हरविंदर सोनी ने कहा कि उन्हें क्लब ने बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है क्योंकि इतने बड़े आयोजन का हिस्सा बनना बड़े गर्व की बात है और उन्होंने कहा कि दिवंगत चेयरमैन कमल शर्मा की भांति ही वे उनके बताये हुए मार्गदर्शन से अपनी ज़िम्मेदारी तनदेही से निभाएंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि परियों का मेला परियों के मंदिर मेँ अनेक वर्षो से मनाया जा रहा है और ये मंदिर ढाई सौ साल से भी पुराना है मान्यता है कि इस मेले के आयोजन मेँ स्वर्ग लोक से परियां यहाँ मंदिर परिसर के जल कुंड मेँ स्नान करने आती है और ज़ब वे आती हैँ तो बहुत तेज़ हवा चलने लगती है जिससे उनके आने का एहसास होता है उन्होंने सभी माता भक्तों को इन मेले और जागरण मेँ सम्मिलित होने का खुला न्योता दिया है।

इस मौके पर स्टेज सेक्रेटरी करनैल सिंह, कैशियर रजत सैनी,वाईस कैशियर परमजीत राजा, दविंदर कुमार, सतनाम मिस्त्री, धर्मपाल भंडारी, भीमा सैनी, हरदीप सैनी, बब्बी रामपुर।


आरटीओ कार्यालय कुम्भकरणी नींद मेँ सोया, गुरदासपुर जिले के 80 प्रतिशत स्कूल कॉलजों के वाहन कंडम हैँ: हरविंदर सोनी

आरटीओ कार्यालय कुम्भकरणी नींद मेँ सोया, गुरदासपुर जिले के 80 प्रतिशत स्कूल कॉलजों के वाहन कंडम हैँ: हरविंदर सोनी


मंजीत सिंह, अमृतसर

बीसीआर न्यूज़/अमृतसर, पंजाब: आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की विशेष बैठक राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी की अध्यक्षता मेँ सम्पन्न हुईं इसमें जगराओं मेँ स्कूल बस और रोडवेज की बस की भयानक टक्कर पर भारी चिंता व्यक्त की तथा घायल हुए बच्चों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की।

इस मौके पर हरविंदर सोनी ने कहा कि जगराओं की घटना से प्रशासन और समाज को सबक लेना चाहिए क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त हुईं बस अति खस्ता हालत मेँ थी जो कि अपनी आयु पूरी कर चुकी थी फिर आरटीओ विभाग के नाक के नीचे लम्बे अरसे से चल रही थी और ऐसी बसों का प्रयोग करके बच्चों को लाना लेजाना कानूनन अपराध है पर ये पूरे पंजाब मेँ सरेआम हो रहा है और हैरानी वाली बात है कि इन बसों मेँ सफर करने वाले मासूम बच्चों के अभिभावक भी चुप्पी साधे रहते हैँ।

उन्होंने कहा कि यही स्थिति गुरदासपुर के कई स्कूलों कॉलजों की भी है इन स्कूलों की ज़्यादातर बसें खस्ताहालत मेँ होती है और इन बसों मेँ सफर करते समय बच्चों की संख्या भी मंजूर संख्या से कहीं अधिक होती है और इन बसों मेँ सेफ्टी उपकरण भी स्थापित नहीं किए होते हैँ।

सोनी ने कहा कि इस संबंध मेँ ज़ब आरटीओ गुरदासपुर से फोनपर सम्पर्क किया गया तो ये पूछने पर कि गुरदासपुर के स्कूल कॉलजों मेँ चलने वाली बसों जिनमें बच्चों को लाया ले जाया जाता है का रिकॉर्ड सरकारी तौर पर उपलब्ध है तो उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है तो फिर उन्होंने कहा कि ज़्यादातर स्कूल कॉलेज एक दो सही बसों की जानकारी विभाग को देकर बाकी वाहन किराये पर लेकर चलाई जाते हैँ जिनकी सूची उनके पास उपलब्ध नहीं है तो फिर ज़ब उनसे पूछा गया कि उन वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट चेक करने की ज़िम्मेदारी किसकी है तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है इसलिए कभी फिटनेस टेस्ट नहीं लिया गया है अर्थात ज़ब तक कोई शिकायत नहीं करेगा तब तक खस्ता हो चुके वाहन बच्चों की ज़िन्दगीयों से खिलवाड़ करते रहने के लिए पूर्ण तौर पर आज़ाद हैँ।

सोनी ने कहा कि शिवसेना के अपने सर्वे ने अनुसार ज़्यादातर स्कूलों कॉलजों की बसों को नंबर तक नहीं लगे होते है और 80 प्रतिशत बसे कंडम हो चुकी है ज़्यादातर स्कूल कॉलेज राजनीतिक, रसूखदार तथा सरमायेदार लोगों के होते हैँ जिनपर हाथ डालने से आरटीओ विभाग डरता है।कई कॉलेज और स्कूल अपने असर रसूख के कारण कानून की धज्जियाँ उड़ाने से गुरेज नहीं करते हैँ अगर कोई ईमानदार अफसर इनकी चेकिंग करके इनको पकड़ लेता है तो बड़े अफसरों और रसूखदार लोगों और बड़े बड़े संगठनों का रोब दिखाकर बच निकलते हैँ। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर वाहनों के ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होते तथा वाहनों के कागज़ भी उपलब्ध नहीं होते फिर भी आरटीओ विभाग किसी शिकायत का इंतज़ार कर रहा होता है जबकि ये इस विभाग की सरकारी ज़िम्मेदारी बनती है कि वे हर वाहन का फिटनेस टेस्ट लेकर प्रमाणपत्र जारी करें तथा जो वाहन फिटनेस टेस्ट मेँ फेल हो जाता है उसे रोड पर चढ़ने से प्रतिबंध लगाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब से मांग की कि गुरदासपुर के इन सभी स्कूल कॉलेजों के वाहनों जो इन्होने कानून को छिक्के पर टांगकर किराये पर भी लिए हुए हैँ उन वाहनों की चेकिंग कर सख्त कार्रवाई करवाएं ताकि अनेक स्कूली बसों के हुए हादसों की तरह दोबारा कोई हादसा न हो सके और किराये पर लेकर वाहनों पर बच्चों को लाया ले जाया जाता है उनकी भी ज़िम्मेदारी आरटीओ विभाग की सुनिश्चित की जाये।

इस मौके पर प्रिंस कतना,राजू ठाकुर,जतिन्दर सहदेव, अमित भाटीया,दीपक कुमार,प्रदीप शर्मा, राजिंदर अरोड़ा, प्रेम कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।