फिल्म निर्माता पर फिल्म में काम देने के बहाने मॉडलों के यौन शोषण का आरोप
=======================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=======================
=======================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=======================
बीसीआर (कोलकाता) असम की रहने वाली दो मॉडलों ने खुद को प्रोड्यूसर बताने वाले जय चिमनलाल देसाई नाम के शख्स पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 'जय चिमनलाल ने इनमें से एक मॉडल को एक टेलीफिल्म में रोल के लिए एग्रीमेंट साइन कराने और 11 हजार रुपए एडवांस देने के लिए एक होटल में बुलाया था। शिकायत करने वाली मॉडल ने बताया कि वह अपनी एक मॉडल दोस्त के साथ बालीगंज स्थित उस होटल में पहुंची। चिमनलाल ने दोनों मॉडलों से अपने साथ रात बिताने को कहा। जब इन दोनों मॉडलों ने उसका विरोध किया तो उसने दोनों का यौन उत्पीडऩ किया।'
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया। चिमनलाल को 26 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मूलरूप से असम की रहने वाली यह दोनों मॉडल कोलकाता में अपने रिश्तेदारों के साथ रहती हैं। बताया जाता है कि आरोपी मुंबई के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस से जुड़ा हुआ है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चिमनलाल ने इस तरह और कितनी लड़कियों को अपने झांसे में फंसाने की कोशिश की है।