Saturday, 20 September 2014

मेरा कट फाइनल कट - नाना पाटेकर

 मेरा कट फाइनल कट - नाना पाटेकर
 ===================
अजय शास्त्री (बॉलीवुड सिने रिपोर्टर) 
Email:editorbcr@gmail.com ===================
बीसीआर (नई दिल्ली) थेरकथी कलाइकोडम द्वारा प्रस्तुत हिंदी फिल्म फाइनल कट के निर्माता है पाॅल सी.पण्डियन व डाॅ.राजन. इस सस्पेन्स थ्रिलर फिल्म के फ़िल्मी निर्देशक हरफनमौला नाना पाटेकर है. और फाइनल कट करने के लिए तू-तू मै-मै भी कर लेते है निर्माता और फिल्म के एडिटर सभी परेशान हो गए है और सभी लोग नाना को ही फाइनल कट करने का मन बना लिया है. फाइनल कट एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रहस्यमय तरीके से हुई हत्या की कहानी है और हत्या के रहस्यों में उलझी गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करते नजर आएंगे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक भारथीराजा. इनके निर्देशन में कई फिल्में आ चुकी हैं जिनमें, प्रमुख हंह व्याथिनी (तमिल), येरा गुलाबी (तेलगू) एवं सोलहवाँ सावन (हिन्दी). गीतकार समीर व संगीत हिमेश रेशमिया का है . नाना पाटेकर, अर्जुन, वतुल सेठ, मंसूर खान, नियामत खान, काजोल एवं रुक्मिणी आदि द्वारा अभिनीत यह खूबसूरत फिल्म है. कला साबू सायरिल की है और छायाकार हैं कन्नन. निर्माता पाॅल सी.पण्डियन की अमेरिका में साफ्टवेयर कम्पनी है और डाॅ. राजन वहाँ के मशहूर हृदय रोग सर्जन हैं। दोनों का सपना, भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़ कार्पोरेट स्तर पर काम करने का है.

हैप्पी न्यू ईयर के संगीत लॉन्च

 हैप्पी न्यू ईयर के संगीत लॉन्च
=====================
अजय शास्त्री (बॉलीवुड सिने रिपोर्टर) 
Emai: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (नई दिल्ली) ​हैप्पी न्यू ईयर के संगीत की पेशकश रेड चिलीज एन्टरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार, 15 सितंबर 2014 को अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के संगीत का अनावरण किया। इस अवसर पर फिल्म की निर्देशिका फराह खान और कलाकार दीपिका पादुकोण, शाहरूख खान, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह, संगीत निर्देशक विशाल-शेखर, गीतकार इरशाद कामिल, गायक/गायिका नीति मोहन, कनिका कपूर, सुखविंदर सिंह, डाॅ. जेयूस तथा निर्माता मौजूद थे। 
टेलीविजन जगत की चर्चित हस्तियों ऋत्विक धनराज और कुंवर अमर ने गायिका नीति मोहन के पहले ऐक्ट की पेशकश की। नीति ने मैडले मनवा लागे गीत गाया, जिसके बाद शिलाॅंग क्वाइर द्वारा परफाॅर्मेंस दिया गया। इसके बाद गायक सुखविंदर सिंह ने फिल्म का गीत सटकली गाया। गायिका कनिका कपूर और डाॅ. जेयूस ने अलबम के सबसे कामुक गाने लवली पर परफाॅर्म किया। लंदन के जादूगर कीलन लेजर ने आइपैड पर अपनी जादुई करतबों से समारोह को और अधिक मजेदार बना दिया, लेकिन इस आयोजन का सबसे प्रमुख आकर्षण रहा- फिल्म के कलाकारों का इंडिया वाले गाने पर परफाॅर्मेंस, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 
हैप्पी न्र्यू इ यर की निर्दे शिका फराह खान ने बताया, ‘‘मेरी सभी फिल्मों में संगीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मैं गानों को ध्यान में रखकर हमेशा फिल्म के दृश्यों के बारे में सोचती हूं। संगीत हमेशा ही कहानी को आगे बढ़ाता है और हैप्पी न्यू ईयर में भी ऐसा ही है, क्योंकि फिल्म में काफी कहानी गानों के माध्यम से बताई गई है। मैं इरशाद भाई कामिल, विशाल-शेखर और सभी गायक/गायिकाओं का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। इन सभी ने शानदार काम किया है। शाहरूख संगीत बनाने में बड़ी प्रेरणा रहे हैं, क्योंकि उनके कई गानें वर्षों से हिट रहे हैं। उन पर फिल्माये जाने वाले गानों के लिये मैं हमेशा ही एक कदम आगे बढ़ जाती हूं।‘‘
गीतकार इरशाद कामिल ने कहा, ‘‘हैप्पी न्यू ईयर पर काम करना एक जश्न का सफर रहा है। मै पार्टी में प्रत्येक संगीत को परिवर्तित करने के लिये फराह खान को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह अनुभव निश्चित रूप से जीवन भर काम आयेगा। फिल्म का संगीत जल्द ही लाॅन्च किया जाने वाला है, लेकिन मैं अभी तक इससे बाहर नहीं निकल पाया हूं।‘‘ संगीत निर्देशक विशाल-शेखर ने कहा, ‘‘हैप्पी न्यू ईयर फराह के साथ हमारी तीसरी फिल्म है। फराह हमेशा से हमारे लिये परिवार की तरह रही हैं। फिल्म के संगीत की हर धुन फराह खान की ऊर्जा..., जीवंतता और रंगीनियत का ट्रेडमार्क है। फराह के साथ काम करना हमेशा ही आनंददायक होता है और उनका हमारे ऊपर जो भरोसा है, वह हमें हर बार उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिये कड़ी मेहनत करने को प्रेरित करता है। इस तरह की एक प्रसिद्ध रचना के लिये संगीत तैयार करना सम्मान की बात है और इस सफर को भुलाया नहीं जा सकता है। शाहरूख खान के साथ हैप्पी न्यू ईयर हमारी चैथी फिल्म है और हम आज भी कह सकते हैं कि उनकी तरह कोई भी काम नहीं कर सकता है। वह सर्वश्रेष्ठ निर्माता से लेकर सबसे अधिक बहुमुखी परफाॅर्मर भी हैं। और उन्होंने एक बार फिर हमारे संगीत को प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ अपने जादू से जीवन दिया है। फिल्म के जिंदगी से बड़े स्तर को बनाये रखने में हैप्पी न्यू ईयर काफी व्यापक है, जिसमें समान रूप से अद्भुत टीम वर्क देखा गया है और इसे वाकई में दिल से बनाया गया है।‘‘ 
रेड चिलीज एन्टरटेनमेंट्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, ‘‘संगीत हमेशा ही भारतीय फिल्म का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। हैप्पी न्यू ईयर का संगीत एक अलबम है, जो सभी लोगों को पसंद आयेगा। 
हमें उम्मीद है कि यह सभी लोगों को पसंद आयेगा, क्योंकि संगीत खुशनुमा है और इसे दिल से भूषण कुमार, सीएमडी, टी-सिरीज ने बताया, ‘‘हैप्पी न्यू ईयर ने शाहरूख और मेरे रिश्ते को मजबूत बनाया है। पहला गाना इंडिया वाले नया गान है, जिसे सभी मंचों पर शानदार प्रतिसाद प्राप्त हुआ है और मनवा लागे एक नया प्रेमगीत है, जो काफी हिट हो रहा है। समूचा संगीत अलबम बेहद 
तरोताजगीपूर्ण है और गुनगुनाने योग्य है, जिससे दर्शकों को फिल्म के हर गाने से प्यार हो जायेगा।‘‘ हैप्पी न्यू ईयर एक मजेदार, तेजतर्रार, रंगीन, मजाकिया, ऐक्शन से भरपूर संगीतमय उपहार है। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एन्टरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है और यश राज फिल्म्स द्वारा इसे दुनिया भर में वितरित किया गया है। हैप्पी न्यू ईयर फिल्म को इस वर्ष दीवाली पर हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज किया जायेगा।

मशहूर कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम ने दिल्ली के भारतीय विधा भवन स्कूल में आकर बच्चों के साथ की ढ़ेर सारी मस्ती

मशहूर कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम ने दिल्ली के भारतीय विधा भवन स्कूल में आकर बच्चों के साथ की ढ़ेर सारी मस्ती
=========================
अजय शास्त्री (बॉलीवुड सिने रिपोर्टर) 
Email:editorbcr@gmail.com
=======================
बीसीआर (नई दिल्ली) ​चैनल पोगो पर आने वाला बच्चों का मशहूर कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम ने नई दिल्ली के भारतीय विधा भवन में वहाॅ के बच्चों से मुलाकात की। अपने फेवरेट कार्टून कैरेक्टर को देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे और जोर-जोर से छोटा भीम-छोटा भीम चिल्लाने लगें। वहीं इस मौके पर छोटा भीम ने भी बच्चों के साथ जमकर मस्ती की और अलग-अलग अंदाज में फोटो भी खिचवाए। छोटा भीम ने इन छुट्टीयों में फन टूर किया और देश के अलग-अलग शहरों में भारत की सभ्यता और संस्कृति को जानने की कोशीश की। सबसे पहले छोटा भीम करगम तमिलनाडू गयें जहाॅ उन्होने फोक डांस सिखा। फिर पंजाब जाकर बैसाखी देखी। और छोटा भीम और माईटी राजू दोनों आगें भी कई और जगह भी गयें।
गौरतलब है कि पोगो चैनल की तरफ से चलाये गये इस अभियान के अंर्तगत छोटा भीम अपने इस फन टूर में देश के अलग-अलग 9 शहरों के 550 स्कूलों में लगभग 5 लाख से ज्यादा बच्चों से मुलाकात करेंगें। इन 9 शहरों में मुम्बई, दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, लखनउ, अमृतसर, पंजाब, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद के नाम शामिल हैं। ये अभियान अगस्त से शुरू होकर मध्य सितम्बर तक चलेगी।
इस अभियान के बारें में विशेष जानकारी देते हुए कृष्णा देसाई (एक्जूकेटीव डायरेक्टर हेड किड्स साउथ एशिया, टर्नर इंटरनेशनल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड) ने कहा कि ‘‘टर्नर ने इस अभियान को इसलिए भी चलाया है कि ताकि इसके जरिये बच्चे और टीचर में इंडिया को और करीब से जानने में उत्साह मिल सके। छोटा भीम और माईटी राजू के इस फन टूर के जरिये बच्चे और भी करीब से भारत की सभ्यता और संस्कृति के बारें में करीब से जान सकें। मुझे खुशी है कि मेरे इस अभियान के जरिये बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा‘‘।

हृतिक रोशन के इनबॉक्स में फीमेल फैंस के लव लेटर्स की बाढ़

हृतिक रोशन के  इनबॉक्स में फीमेल फैंस के लव लेटर्स की बाढ़

========================
अजय शास्त्री (बॉलीवुड सिने रिपोर्टर) 
Email: editorbcr@gmail.com
=======================
बीसीआर (नई दिल्ली) ​हृतिक रोशन देश में एक हॉटेस्ट मेन है और साथ ही परफॉरमेंस के मामले वे एक पावरहाउस है,हृतिक  अपनी पहली फिल्म से ही फीमेल फैंस का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहे है,और उसके तुरंत बाद उन्होंने कुछ  ब्लॉकबस्टर फिल्मे की और उसके साथ ही इस सुपरस्टार की फैन फोल्लोविंग दिन ब दिन बढ़ते रही। 
हृतिक के फिल्मो ने एक नया मक़ाम बनाया है , और इसके चलते उनकी फीमेल फैंस और भी बढ़ गयी है , हृतिक के ईमेल बॉक्स फीमेल फैंस के लव मेल से भरे है कई फीमेल फैंस ने तो प्रोपोज़ भी करदिया है , और यह सिलसिला कायम शुरू ही है। ​
​इस सब से हृतिक बहुत ही अभिभूत भी  है ​और शर्मिंदा भी है।हृतिक को अब समझ नहीं आ रहा की किसकिस मेल के जवाब दे कई मेल उनके काम की तारीफ करने वाले है तो कई प्यार का इजहार करने वाले। हृतिक को हर रोज कई सौ फीमेल्स फैंस के लव लेटर्स मिल रहे है। 

फिल्म तमंचे के सेट पर रिचा चड्डा हुई असहज

फिल्म तमंचे के सेट पर रिचा चड्डा हुई असहज
=============================
अफाक खान समीर (बॉलीवुड सिने रिपोर्टर) 
Eamail: editorbcr@gmail.com
============================
बीसीआर (नई दिल्ली) ​अभिनेता निखिल द्विवेदी के साथ अपनी आगामी फिल्म तमंचे को लेकर तैयार है रिचा चड्डा , जब इस फिल्म की शूटिंग उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में चल रही थी , तब यह खूबसूरत अदाकारा कुछ कारणवस्त असहज हुई इस का कारन था स्टिल फोटोग्राफर। 
रिचा को यह महसूस हुआ की ​स्टील फोटोग्राफर्स उनकी फोटोज कुछ गलत एंगल से खीच रहे थे और इस लिए वह असहज हो रही थी, रिचा के रिक्वेस्ट के बाद फोटोग्राफर्स को वहा से जाने की लिए कहा गया। 
यह सब होने के बाद रिचा अपना प्रोफेशनलिज़म दिखाते हुए वह शूट करती रही ,और फिल्म में जैसा रिचा का  बाबू नामक  किरदार जैसे ही रिचा ने अपना टफ साइड दिखाते हुए इसे घटनो के खिलाफ अपनी आवाज उठाई।
फैशन टीवी फिल्म्स प्रस्तुत और सूर्यवीर सिंह भुल्लर निर्मित तथा निखिल द्विवेदी और रिचा चड्डा अभिनीत फिल्म "तमंचे" १० अक्टूबर २०१४ को सभी सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी।  

बाॅलीवूड की बिंदास गर्ल सोफिया हयात ने लगाया डायरेक्टर अनिल गोयल पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

बाॅलीवूड की बिंदास गर्ल सोफिया हयात ने लगाया डायरेक्टर अनिल गोयल पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप।
======================
रचना शर्मा (बॉलीवुड सिने रिपोर्टर) 
Email: editorbcr@gmail.com
======================
बीसीआर (नई दिल्ली) अपने बिंदास हरकतों से हमेशा सुर्खीयों में रहने वाली अभिनेत्री और माॅडल सोफिया हयात एक नई खबर को लेकर एक बार फिर से चर्चा मे आ गई हैं। गौरतलब है कि बीग बाॅस-7 की प्रतियोगी रह चुकी सोफिया हयात ने डायरेक्टर अनिल गोयल (जिन्होने इससे पहले क्रैकर्स और आईसी स्पाईसी जैसी फिल्में डायरेक्ट की है) पर ये इल्जाम लगाया है कि उन्होने सोफिया के साथ अभद्र व्यवहार किया है।
सोफिया हयात जिन्होने इससे पहले भी बीग बाॅस-7 में अपने प्रतियोगी अरमान कोहली पर भी आरोप लगााया था कि उन्होने उनके साथ मिस बिहेव किया था। और उन्होने इसेक खिलाफ मुम्बई पुलीस को एक एफआईआर भी किया था। अब उन्होने डायरेक्टर अनिल गोयल पर भी उनके साथ मिस बिहेव करने का आरोप लगाया है। सूत्रों की माने तो ये पूरा वाकया आज 3 साल पहले का है जब डायरेक्टर अनिल गोयल ने उन्हें अपनी एक फिल्म ‘‘भाई का माल है‘‘ कि लिए साईन किया था। सोफिया के मुताबिक अनिल गोयल ने काफी कम साईनिंग अमाउंट पर उनको साईन किया था। सोफिया ने भी फिल्म के लिए हामी भर दी थी क्योंकि वो इंडस्ट्री में नई आई थी और उन्हें बाॅलीवूड में अपने कदम जमाने के लिए एक मौके की तलाश थी। तीन साल पहले सोफीया अनील के साथ अपनी फिल्म ‘‘भाई का माल है‘‘ की महुरत के लिए दिल्ली भी आई थी और उन्होने बाबा रामदेव के डुप्लीकेट के साथ कुछ सीन भी शुट किये थें। पर उसके काफी दिन गुजर जाने के बाद कोई बात नहीं बनी। तीन साल बाद एक बार फिर अनिल गोयल ने सोफिया हयात को बीग बास-7 में देखकर एक बार फिर अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया। पर इस बार सोफिया ने फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया क्योंकि एक तो काॅन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था दूसरा अनील गोयल साईनिंग अमांउट ज्यादा नहीं दे रहें थें।
सोफिया के इनकार करने से तिलमिलाए अनील गोयल ने सोफिया को अभद्र मैसेज कर दिया। जिसमें लिखा था कि ‘‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी फिल्म में काम करने से मना करने की, तुम तो प्रोस्टीच्युट हो और पैसों के लिए तुम अपना जिस्म दिखाती रहती हो।‘‘ इस मैसेज को देखकर सोफिया आग-बबूला हो गई और उसके बाद सोफिया अनिल के साथ सारे काॅन्टैक्ट तोड़ दिये। पर इतना सब हो जाने के बाद भी अनील गोयल ने एक बार फिर से सोफिया को अपनी फिल्म काम करने का आॅफर दिया। पर इस बार सोफिया ने अपने गुस्से को ठंडा करते हुए कहा कि अगर तुम मुझे बीजनेस क्लास की टीकट दोगे तो हीं मैं फिल्म में काम करूंगी वरना नहीं। इस पर अनील गोयल ने कहा ‘‘ मैं बीजनेस क्लास की टीकट तो नहीं दूंगा हाॅ पर इतना जरूर है कि मैं अपनी अगली फिल्म में तुम्हें साईन करने का वादा करता हूॅ। इस पर सोफिया ने फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया और कहा ‘‘जिस आदमी ने मेरे साथ इतना बुरा व्यवहार किया उसके साथ मैं दूबारा काम नहीं करूगीं। मेरा जमीर मुझे इसकी इजाजत नहीं देता‘‘।