Ajay Shastri (Editor)
Bollywood Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
BCR NEWS (Ramchandra Yadav/Mumbai) कुदरत का करिश्मा जिसे नज़र अंदाज़ ना करे उसे दुनियाँ अपने से अलग कैसे रख सकती है। जी हाँ अभिनेत्री धीरज ने भी समाज की रूढ़िवादिता और पुरानी विचारधारा से अलग अपनी दुनियाँ बसा ली हैं। इन्होंने स्त्री और पुरुष दोनों ही व्यक्तित्व को आत्मसात किया हुआ है।
नर नारी की गरिमा एवम् मर्यादा का सम्मान करते हुए अभिनेत्री धीरज अनोखा जीवन जी रही हैं और यह जीवन ये भगवान की मर्ज़ी व उनका आशीर्वाद मानती हैं। फ़िल्म जगत में कामयाबी का झंडा गाड़ने की चाहत लिए हुए कड़ा संघर्ष कर रही हैं और फ़िल्म कलाकार के रूप में शोहरत हासिल करना चाहती हैं।
पिछले दिनों अभिनेत्री धीरज ने अपना 24वाँ जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया।
इस शुभ अवसर पर फ़िल्म जगत से जुड़े हुये बहुत से लोग मौजूद थे। इस शुभ दिन पर इन्होंने अपनी हिन्दी फ़िल्म *वो - मैन* के निर्माण की उद्घोषणा की। इस फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार मुन्ना दूबे हैं तथा लेखक राजेश पाण्डेय हैं।