Sunday, 16 November 2014

GLOBAL FILM FESTIVAL | MARWAH STUDIO NOIDA | BCR NEWS

NCFF | DIYA MIRZA | SANIA MIRZA | SAKSHI TANWAR | SHYAM BENEGAL | BCR NEWS

Charity Show for Kashmir | Amitabh Bachchan | Mukesh Bhatt | BCR NEWS

दोस्तों सावधान................दोस्तों सावधान !

=================================================================
Official Notice Your Gmail ID have won you prize money of $ 800,000 and one Apple Laptop for this month of November 2014 lottery, sweepstakes, which is organized and presented by GMAIL & MICROSOFT OUTLOOK LOTTERY INC & WINDOWS 8.MICROSOFT WINDOWS collects all the Gmail and hotmail addresses of people who are active online; among the people who subscribed to Gmail and Outlook. Gmail, we only select five people every year as our winners through an electronic balloting system without the winner applying. We congratulate you for being one of the people selected.

                           NOTE: CONTACT THE EMAIL BELOW WITH YOUR INFORMATION.
Contact Email: googlelottoy2014@foxmail.com
1. FULL NAME:
2. DIRECT PHONE NO: 
3. AGE:
4. HOUSE ADDRESS:
Thank you and accept my hearty congratulations once again!




मोदी न खुद सोते हैं और न सोने देते हैं'

मोदी न खुद सोते हैं और न सोने देते हैं'
========================

अजय शास्त्री (सम्पादक)  बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================


बीसीआर न्यूज़ (हैदराबाद) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम के प्रति इतने ईमानदार हैं कि न खुद सोते हैं और न ही कैबिनेट के दूसरे मंत्रियों को सोने देते हैं। यह बयान रविवार को हैदराबाद में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान यूनियन मिनिस्टर एम वेंकैया नायडू ने पीएम के काम करने के स्टाइल पर बात करते हुए दिया।
दरअसल मोदी सरकार में यूनियन अर्बन डेवलपमेंट व पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर वेंकैया नायडू हैदराबाद में एक के बाद एक पांच प्रोग्राम्स में हिस्सा ले रहे थे। शाम को उन्हें बार्सिलोना के लिए भी फ्लाइट पकड़नी थी। जब उनके पैक्ड शेड्यूल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने सुबह ही कहा था कि हमारे प्राइम मिनिस्टर न खुद सोते हैं और न दूसरों को सोने देते हैं। हालांकि हमें इसमें भी मजा आता है, क्योंकि हम लोगों के लिए, उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
7 हफ्तों में खुल गए 7 करोड़ अकाउंट्सः
इस दौरान उन्होंने कहा कि जब कुछ कैबिनेट मिनिस्टर्स ने प्राइम मिनिस्टर्स से कहा था कि देश में प्रत्येक व्यक्ति के बैंक अकाउंट का टारगेट पूरा करने के लिए कम से कम पांच साल का समय लगेगा तो पीएम ने उनसे कहा था कि यह काम एक साल में पूरा होना चाहिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत को सात हफ्ते बीत चुके हैं और इस बीच 6.99 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट्स खुलवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब यह प्रोग्राम शुरू हुआ था, तब देश की 58 परसेंट पॉपुलेशन (खासतौर पर रूरल एरियाज में) के पास बैंक अकाउंट्स नहीं था।

Children’s Film Society of India Launched the First Edition of National Children’s Film Festival on 14th November 2014

Children’s Film Society of India Launched the First Edition of National Children’s Film Festival on 14th November 2014

Ajay Shastri (Editor) 
Bollywood Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
BCR NEWS (Afaq Khan Sameer, Delhi, 14 November) In a bid to expand the market for Children’s film and encourage talent in the country, Children’s Film Society India (CFSI) has launched of a three day National children’s film festival for the first time ever. The move came closer on the heels of the Hon’ble Prime Minister, Shri Narendra Modi ji’s cleanliness drive announcement and in keeping with his vision; CFSI announced the central theme of the festival as ‘Swachhta’.

Entitled as National Children’s Film Festival (NCFF), the event is focused on Children’s films which are either made or shot in India or the makers are Indian. The festival is a three day event, which is kick-start at the capital New Delhi in Siri fort Auditorium from 14th November, Children’s Day and conclude on 16th November 2014. NCFF is organized by CSFI every alternate year.

The festival screened a score of unreleased films with CFSI’s production and latest offering, Pappu Ki Pugdandi leading the pack. Other fresh content that put up in the festival are Shortcut Safari which are premiered for the first time , The Goal, Mahek Mirza , EkAjooba- are yet another CFSI production, Kummati,  Krish Trish and Baltiboy-3 are few curate movies amongst others. The films are carefully handpicked to create an opportunity for children to experience qualitative content made exclusively for them. Some of these films have won several awards, globally.

Talking about the festival, Mr. Shravan Kumar, CEO, CFSI said, “At CFSI we not only want to make films but also make film makers. The objective behind this festival is not just to expand the children’s film market or encourage makers to come forward but also to nurture talent from a very young age. If we can showcase the right content and create a conducive environment for children to pursue film making or allied creative career paths, I ‘m sure we will get great talent emerging out of our country. Films, I believe is the most powerful medium and if used effectively we can entertain while addressing various pressing issues”.

In Delhi, the festival is taking place at Siri Fort Auditorium. NCFF has garnered eyeballs from the country’s celebrated Bollywood personalities such as Amitabh Bachchan, Mr Ajay Devgn and Ms. Sonakshi Sinha, who have culled out time from their busy schedule to wish CFSI and NCFF through video bytes. Ms. Sania Mirza was the Guest of honour and celebrities such as Jimmy Shergill and Shaimak Davar team participated in cultural programmes and workshops.

NCFF is presenting itself as a carnival to woo young audiences and also lend itself as a learning platform through various workshops such as dance, music, magic act, animation and a special focused workshop on Chaplin based on the film “Boot Cake”. There was a kids mela where children had fun galore after watched good cinema. Children were encouraged to take part in various competitions such as Painting on Swachhta, Digital Collage making on Clean India & Craft on making utility items through waste materials. Armed with the objective of developing a taste for good cinema, CFSI also organized FILM WORKSHOPS for children with a view to getting them acquainted with the basics of film making.  These Workshops were conducted by experts from film institute’s including FTII for groups of talented and deserving children between the age group of 5 to 16 years.

The Festival screenings in Delhi, is arranged in Auditoriums I, II and III at Siri Fort, Khel Gaon daily, with 2 shows for children’s. Admission is free for all shows however; the entry for children is regulated through the educational institutions on a first come first serve basis

Bollywood Star and Super Model, Pooja Misrra releases her first ever topless picture on twitter.

Bollywood Star and Super Model, Pooja Misrra releases her first ever topless picture on twitter.
=============================================
Ajay Shastri (Editor) Bollywood Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
===================== 
                                                                       
                                                                                                                                                            BCR NEWS : The former FHM cover girl got daring as she posted a sexy pic of herself topless wearing a nuns veil depicting Pooja charting out a new journey, from simple to smouldering  hot ."I posted this picture to tell all that every women should embrace her sensuousness and get liberated. If you have a great body flaunt it! I feel the Nun to No-mad caption is what came to my mind keeping my own self as an example ,from a Hindu Brahmin girl next door , to now me embracing and enjoying my body. Just because we are Indian doesn’t mean we can’t be sexy! ~Pooja Misrra.

The picture posted was captured at her former FHM cover shoot which was held back from being printed in the publication.  Pooja Misrra is going from bold to bolder with all these smoking hot pics and is currently working towards her debut music release set to hit the music stands early 2015!

‘‘बिन बजावा सपेरा’ नाग नागिन अधीन फिल्म

‘‘बिन बजावा सपेरा’ नाग नागिन अधीन फिल्म
===============================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

बीसीआर (सोनू निगम/सीतामढी) तकनीकी रूप से मजबूत भोजपुरी के बहुचर्चित फिल्म ‘‘बिन बजावा सपेरा’’ का पोस्ट प्रोडक्सन आजकल जोड़ो से चल रही है। बिन बजावा सपेरा की कहानी नाग नागिन पर केंद्रित है। फिल्म में नाग नागिन का जबरदस्त रौल देखने को मिलेगा। पवन सिंह और यश मिश्रा की शानदार एक्सन एवं डायलाॅग भी दर्शक को देखने को मिलेगा। इस फिल्म के नायिका रितु सिंह और मनीषा सिंह है। फिल्म में पवन सिंह सपेरा के भूमिका में वही यश मिश्रा फोरेस्ट आॅफिसर के भूमिका में नजर आऐंगे। फिल्म आकाश इन्टरटेन्मेन्ट के बैनर तले बनी जिसके निर्माता रितेश ठाकुर व निर्देशक विष्णुशंकर बेलू, लेखक मनोज कुशवाहा, कैमरा महेश वेंकेट, संगीत छोटे बाबा गीत विनय बिहारी, फणीन्द्र राव, आजाद सिंह, नृत्य राम देवगन, एक्सन हीरा यादव, कला अवधेश राय, पी.आर.ओ सोनू निगम है। इस फिल्म के निर्माता से पूछे जाने पर उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म सभी वर्ग के लोग देख सकते है। फिल्म जल्द ही प्रदर्शन होगी। अगली फिल्म हीरो गमछा ‘‘वाला’’ है। जो जल्द ही आप सब के बीच होगी।

नेहा श्री और खेसारी लाल यादव की जोड़ी हिट

नेहा श्री और खेसारी लाल यादव की  जोड़ी हिट
=============================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

बीसीआर (रामचंद्र यादक/मुंबई) किसी भी फिल्म की सफलता से जहाँ फिल्म के निर्माता निर्देशक को फायदा होता है वहीं फ़िल्मी सितारों की भी लोकप्रियता बढ़ जाती है और हिट जोड़ी की भी चर्चा होने लगती है। छठ महापर्व पर प्रदर्शित हुई  खेसारी लाल यादव की 25वीं भोजपुरी फिल्म - लाडला की जबरदस्त सफलता से नेहा श्री और खेसारी लाल यादव की हिट जोड़ी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। निर्माता रंजीत सिंह व नीलाभ तिवारी द्वारा निर्मित तथा प्रेमांशु सिंह निर्देशित यह फिल्म आज भी कई सिनेमाघरों में अपार भीड़ के साथ देखी जा रही है। साथ ही फिल्म के नायक - नायिका की हिट जोड़ी की भी खूब प्रशंसा हो रही है। 
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता अलोक कुमार की सुपर डुपर हिट रही भोजपुरी फिल्म - साजन चले ससुराल से भोजपुरी सिनेजगत में खेसारी लाल यादव और नेहा श्री ने एक साथ पदार्पण किये थे। जिसके निर्देशक थे प्रेमांशु सिंह। उसके बाद यह सुपर हिट जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी फिल्म - लाडला के माध्यम से सिनेप्रेमियों का मनोरंजन कर रही है।

नेहरू बाल संघ द्धारा राष्ट्रीय युवा फिल्म समारोह आयोजित

नेहरू बाल संघ द्धारा राष्ट्रीय युवा फिल्म समारोह आयोजित
=======================================
अजय शास्त्री *संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
====================
 बीसीआर (अफाक खान समीर/नोएडा) नेहरू बाल संघ द्धारा जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय युवा फिल्म समारोह आयोजित किया गया जिसमें लगभग 3 मिनट की 20 लघु फिल्में दिखाई गई। समारोह की खास बात यह रही कि यह फिल्में 9वीं से 12 वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों द्धारा बनाई गई। फिल्म का शीर्षक दिया गया आजदी के रंग - क्या है मेरे लिए आजादी का मतलब। दिल्ली, इंदौर, कानपुर, नागपुर, भोपाल, गोआ, चेन्नई, भुवनेष्वर, कोलकता व हैदराबाद से लगभग 100 से अधिक युवा फिल्मकारों ने इस समारोह में भाग लिया। समारोह को बढ़ावा देने के लिए फिल्म व टेलीविजन से जुड़ी कई हस्तियों ने इसमें शिरकत की। 

समारोह का उद्घाटन थियेटर व फिल्म निर्देशक डॉ जब्बार पटेल, एशियन एजुकेशन समूह के निदेशक संदीप मारवाह, पान सिंह तोमर व आई एम कलाम जैसी फिल्मों के लेखक संजय चैहान व लिटिल कृष्णा जैसी एनिमेशन फिल्म के निर्माता आशीष कुलकर्णी जैसे अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित की। 

नेहरू बाल संघ के राष्ट्रीय सचिव विरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था एक स्वैच्छिक संगठन है जो देश के विभिन्न भागों में 45 से अधिक वर्षों से कार्य कर रही है।  हमारी संस्था का मुख्य उददेष्य यही है कि हम देश के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई पृष्ठभूमि से संबंधित बच्चों और युवाओं के बीच राष्ट्रीय एकता, धर्मनिरपेक्षता की भावना और देशभक्ति को बढ़ावा दे सकें। संस्था द्धारा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारत से लगभग 400-500 छात्रों ने भाग लिया और जब वह अपने घर अपने राज्य वापिस गए तब वह राष्ट्रीय मूल्यों, एकता, व्यापक दृष्टि के राजदूत के रूप में वापस गए। अब तक हम कश्मीर, सिक्किम, बंगलौर, मुंबई, पुणे, चंडीगढ़, हिमाचल जैसे स्थानों में 29 ऐसे शिविरों का आयोजन कर चुके हैं।
संदीप मारवाह ने कहा इस तरह के समारोह द्धारा बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है और मुझे बहुत ख़ुशी है कि मैं नेहरू बाल संघ से जुड़ा हूं। लेखक संजय चैहान ने कहा कि इस समारोह का हिस्सा बनकर बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है और मैं इन नन्हें फिल्मकारों की मदद के लिए हमेशा तैयार हूं ताकि समाज को एक अच्छी दिशा मिल सके। डॉ जब्बार पटेल ने कहा एनबीएस द्धारा युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति, तर्कसंगत व वैज्ञानिक सोच, करुणा की भावना को बढ़ावा देने की यह बहुत अच्छी पहल है।

आर्या म्यूजिक ने *बाज़ीगर* का म्यूजिक बड़े धूमधाम से लॉन्च किया

आर्या म्यूजिक ने *बाज़ीगर* का म्यूजिक बड़े  धूमधाम से लॉन्च किया 
=====================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com

=================


बीसीआर (रामचन्द्र यादव/मुंबई) भोजपुरी सिनेमा को संगीत के क्षेत्र में व्यवसाय को नया आयाम देने वाली म्यूजिक कम्पनी *आर्या म्यूजिक* ( ए यूनिट ऑफ़ सासपीओ ग्रुप) ने भोजपुरी फिल्म 'बाज़ीगर' का म्यूजिक लांच मुंबई के रहेजा क्लासिक में बड़े ही धूम -धाम से किया। इस फिल्म  का आर्या म्यूजिक के अंतर्गत सभी डिजिटल राईट्स के साथ ऑडियो तथा वीडियो खरीदा है। श्री दुर्गा ट्रेडिंग के तहत इस फिल्म का सैटेलाइट लिया गया है। संगीतकार मधुकर आनंद द्वारा बनाया गया संगीत काफी कर्णप्रिय है  जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं।  म्यूजिक लांच के मौके पर फिल्म के कलाकार पवन सिंह और शुभी शर्मा मौजूद थे, जिन्होंने फिल्म का म्यूजिक लांच किया। यह फिल्म १४ नवम्बर से बिहार में प्रदर्शित की जा रही है। इस फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, शुभी शर्मा, एलीना शेख जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म का निर्माण महेंद्र पवन सिंह ने किया है और निर्देशक सनोज मिश्रा है। 

मैनास फिल्म इंटरनेशनल ने किया १४ नवंबर से *जो जीता वही सिकंदर* का विराट प्रदर्शन बिहार में

मैनास फिल्म इंटरनेशनल ने किया १४ नवंबर से  *जो जीता वही सिकंदर* का विराट प्रदर्शन बिहार में 
=====================================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=================

बीसीआर (रामचन्द्र यादव/मुंबई) फिल्म वितरण के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने हेतु अग्रसर *मैनास फिल्म इंटरनेशनल* फिल्म वितरण कंपनी ने बिहार में १४ नवंबर से ६७ सिनेमाघरों में भोजपुरी फिल्म जो जीता वही सिकंदर का विराट प्रदर्शन किया है। आदि शक्ती इंटरटेनमेंट प्रस्तुत और ए.एस. पिक्चर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म जो जीता वही सिकंदर का निर्माण निर्माता अनुज कुमार ने किया है। इस फिल्म को निर्देशित किया है जाने माने माने निर्देशक अजय झा ने। फिल्म के सह निर्माता  महेश उपाध्याय हैं। फिल्म की कहानी अरविन्द तिवारी ने लिखी है।   संगीतकार घुंघरू हैं तथा  गीतकार  प्यार लाल यादव कवि, जाहिद अख्तर , अरविन्द तिवारी, आजाद सिंह। नृत्य निर्देशक - कानू मुखर्जी, एथोनी, राम देवन, मारधाड़ - हीरा लाल यादव, छायांकन - नीतू इकबाल सिंह, कला निर्देशक - भाष्कर तिवारी तथा दीपक जॉल हैं।  इस फिल्म जो जीता वही सिकंदर में नायक हैं भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और नायिका हैं प्रियंका पंडित व पूनम दूबे  हैं साथ में कृष्णा कुमार , प्रिया शर्मा, जय प्रकाश्, अभय राय, आनंद मोहन, अनुप अरोरा, अंजू सोलंकी, प्रेम दूबे, हीरा लाल यादव , युगांत, उमेश सिंह और मेहमान कलाकार अक्षरा सिंह हैं। इस फिल्म में डांसिंग क्वीन सीमा सिंह के साथ ही ग्लोरी का भी आयटम नंबर है।