Sunday, 21 September 2014

सीरियलों में भी प्रियंका सागर अपने अभिनय का जलवा दिखाऐंगी

सीरियलों में भी प्रियंका सागर अपने अभिनय का जलवा दिखाऐंगी
====================

अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================

बीसीआर (नई दिल्ली-सरफराज़ सिद्दीक़ी) नई उभरती अदाकारा प्रियंका सागर आज कल काफी चर्चा में है। अपने पहले कामेडी ड्रामा,”कल्लू नाई एम.बी.बी.एस“ से सुर्खियों में आई प्रियंका को प्रैस ओर अवाम ने बहुत सराहा है। ड्रामें की सफलता से प्रभावित हो कर ड्रामें के डायरेक्टर मेहदी हसन अमरोहवी अमरोहा के माद्योसिनेप्लैक्स में 28,29,30 सितम्बर को तीन शो कर रहे है।
ड्रामें से चर्चा में आई प्रियंका डायरैक्टर प्रदीप भाटिया के आगामी सीरयलों के लिये कास्ट कर ली गई है। इसके अलावा राइटर दिलशाद अमरोहवी के दो सीरियलों में भी प्रियंका सागर अपने अभिनय का जलवा दिखाऐंगी।
प्रियंका सागर जिस तेजी से तरक्की की सीढि़यां चढ़ रही है उस से लगता है कि कल वो एक बड़ी अदाकारा बनकर उभरेंगी।

आर्यन सक्सेना की कलम से निकली "देसी कट्टे"



आर्यन सक्सेना की कलम से निकली "देसी कट्टे"  
=====================
आफ़ाक़ खान ‘समीर‘ 
(ब्यूरो चीफ-दिल्ली/एनसीआर)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email.: editorbcr@gmail.com
=====================
दोस्त के लेखकीय प्रोत्साहन से प्लेबैक सिंगर की बजाय लेखक बन गया: आर्यन सक्सेना 
=======================
बीसीआर (नई दिल्ली/एनसीआर) फिल्म 'देसी कटटे' के लेखक आर्यन सक्सेना से "बालीबुड सिने रिपोर्टर" के विशेष संवाददाता आफ़ाक़ खान ‘समीर‘ का एक्सक्लुसिव साक्षात्कार. एक हिन्दी फिल्म का बहुत ही लोकप्रिय गाना है ‘निकले थे कहां जाने के लिए, पहुंचेगे कहां मालूम नही‘। वाकई जिंदगी में  बहुत कुछ ऐसा होता है कि हम करना तो कुछ चाहते हैं लेकिन होता कुछ और ही है। बनना हम कुछ चाहते हैं लेकिन हमारी किस्मत में बनना कुछ और ही लिखा होता है। ख़ासकर ऐसा उन लोगों के साथ ज्यादा हुआ है जो फिल्म लाइन में अपना करियर बनाने के लिए दूसरे राज्यों से मायानगरी मुंबई पहुंचे और अपनी चाहत के विपरीत उनके करियर को पहचान मिली। मसलन मुकेश गये थे हीरी बनने बन गये गायक, किशोर दा बनना चाहते थे एक्टर लेकिन पहचान मिली एक पाश्र्व गायक के रूप में।
ऐसा ही कुछ इत्तेफ़ाक 26 सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म ’देसी कटटे’ के लेखक आर्यन सक्सेना के साथ हुआ। करीब डेढ दशक पूर्व अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद आर्यन सक्सेना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद से दिल में एक पार्श्व  गायक बनने की हसरत लिये मायानगरी मुंबई पहुंचे थे। जीवन में लक्ष्य पाने के लिए अपनी धुन के पक्के आर्यन सक्सेना जी वर्षो फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करते रहे और गायकी में अपनी पहचान बनाने के लिए अपनी किस्मत आजमाते रहे। अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के बल पर खुद को समय-समय पर साबित भी किया लेकिन कोई गाॅडफादर न मिलने से वह मुकाम हासिल नहीं कर सके जिसके वे हक़दार थे। उन्हें दरकार थी तो उस घडी कि जिसमें वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत करके खुद को साबित कर सके।
फिल्म "देसी कटटे" के लेखक आर्यन सक्सेना से "बालीबुड सिने रिपोर्टर" के विशेष संवाददाता "आफ़ाक़ खान ‘समीर‘" का एक्सक्लुसिव साक्षात्कार में अपने करियर से जुडे अनेक अनछुए पहलुओं पर बेबाकी से चर्चा की। प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश:-
बीसीआर- आप गायक बनने की बजाय लेखन के क्षेत्र में कैसे आ गये ?
आर्यन - दरअसल संघर्ष के समय अधिकांश साथी लेखन से जुडे थे। एक दिन उनमें से एक दोस्त ने कहा कि यार क्या गायकी के ही पीछे पडे हो, तुममे एक लेखक छुपा हुआ है। अपनी इस लेखकीय प्रतिभा का इस्तेमाल क्यों नही करते ? फुरसत के समय कुछ कहानी, वार्तालाप आदि लिखा करो, देखना जल्द ही एक दिन सारी इंडस्ट्री में बतौर लेखक आपके नाम का डंका बजना तय है। भले ही दोस्त ने ये बातें उसने प्रोत्साहित करने के लिए कहीं थी लेकिन ये बातें मेरे दिल में उतर गयीं। मैंने लेखन के बारे में गंभीरता से सोचा और परिणाम आपके सामने है। मेरी लिखी हुई फिल्म ’देसी कटटे’ इसी माह 26 तारीख को रिलीज होने वाली है। 
बीसीआर- आपको अपनी इस फिल्म से क्या उम्मीद है ?
आर्यन - मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शको को बहुत पसंद आएगी। यह फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देगी।
बीसीआर- फिल्म में कौन-कौन हीरो-हीरोइन है ?
आर्यन - इस फिल्म में अखिल कपूर व जय भानुशाली मुख्य भूमिका में हैं जबकि सुनील शेटटी की भी महत्वपूर्ण रोल है। अखिल कपूर नया हीरो है। उनकी ये पहली फिल्म है। अखिल फिल्म इंडस्ट्री में पले पढे है। वे सुविख्यात एक्टर विनोद खन्ना के भांजे हैं। इस फिल्म में एक नई हीरोइन को भी मौका मिला है। शाशा आगा खान व टीया वाजपेयी दो प्रमुख नायिकाएं हैं। इनमें शाशा पाश्र्व गायिका सलमा आगाा की बेटी है। टीया पहले भी कई और फिल्मों में काम कर चुकी है। उसकी हाल ही में 'हांटेंड' और 'आइडेंटिटी कार्ड' फिल्म आयी थी।
बीसीआर- फिल्म की कहानी के बारे में कुछ बताइये ?
आर्यन - फिल्म की कहानी दो अनाथ लडको की है। जो बचपन में ही अपराध की दुनिया में सक्रिय हो जाते है और अवैध हथियार के कारोबार से जुड जाते हैं। ये दोनो शार्प शूटर होते हैं। सुनील शेटटी एक शूटिंग रेंज के कोच की भूमिका में हैं। वे दोनो को निशानेबाजी की ट्रेनिंग देते है। इनमें से एक लडका अच्छी संगत के कारण एक इंसान बन जाता है जबकि दूसरे का रिश्ता जरायम की दुनिया से होने के बावजूद दोनो की दोस्ती बरकरार रहती है। जैसा कि सदियों से चला आ रहा है कि बुराई का अंजाम बुरा ही होता है। सही संदेश इस फिल्म में देने की कोशिश की गयी है। मुुझे पूरा विश्वास है कि फिल्म दर्शको पर अपनी छाप छाप छोडने में कामयाब होगी। 
और एक खास बात हम आपको बताते हैं कि सुनील शेट्टी (अन्ना) और आर्यन सक्सेना एक दूसरे से बहुत- बहुत प्यार करते हैं.
नोट: बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (बीसीआर न्यूज़) की समस्त टीम की और से फिल्म "देसी कट्टे" की सफलता की हार्दिक शुभकामनाये 


सिंगर सागरिका देब 'राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित

सिंगर सागरिका देब 'राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित 
========================
अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=======================

बीसीआर (नई दिल्ली) समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए, 21 लोगों को इस वर्ष 'राजीव गांधी एक्सीलेंस पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है|. इसमे नई दिल्ली की मसहूर पॉप गायिका सागरिका देब शामिल है|
कार्यक्रम 9 सितंबर को नई दिल्ली में 'कंस्टीटूशन क्लब' में आयोजित किया गया था और सागरिका पॉप संगीत, महिला सशक्तिकरण और पशुओं के अधिकारों (एनिमल राइट्स) के अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित की गई| 
इस अवसर पर सागरिका का कहना है, "अपने अब तक के काम के लिए ये सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए बोहुत ही गर्व की बात है| इतने सारे सम्मानित हस्तियों के साथ मंच साझा करना मेरे लिए गौरव की बात है| ये जानना की मेरे काम ने कई लोगो को प्रेरणा दी है, खासतौर से लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है बोहोत की अभिभूत धरना है| में आगे भी इतनी ही लगन से काम करती रहूंगी और उम्मीद करुँगी की आगे भी लोग मेरे काम से प्रेरणा लेंगे| राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाना मेरे लिए एक सपने की तरह है, और मैं अपने परिवार, टीम मेंबर्स, ऑर्गनाइज़र्स और सिलेक्शन कमिटी को बोहोत बोहोत धन्यवाद अदा करती हुँ|
पुरस्कार विजेताओ को समाज के कुछ प्रतिष्ठित हस्तियों ने सम्मानित किया जिनमें शामिल थे, जेताओं जेपी अग्रवाल (कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष डी पी सी सी), श्रीमती शोभा ओझा ('अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्रीमती ममता शर्मा (राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अद्द्यक्ष), श्री के.एच. मुनियप्पा (सांसद / पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार), श्रीमती अर्पित बंसल (मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिएटिव नेस्ट) और रामप्रकाश वर्मा (मुख्य संपादक, टाइम्स ऑफ इंडिया समाचार एवं सीमापुरी टाइम्स| 
इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त करने वाले अन्य प्रमुख लोगो में शामिल है क्रिकटर चेतन शर्मा, राष्ट्रीय हॉकी कोच एसएएस नकवी, आईएएस अधिकारी संजय अलंग, पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, मीडिया पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव, फिल्म निर्माता राकेश बब्बल, और एक्सक्ट्रा|