दिल्ली में "नाईट पार्टी" बनी अय्याशी का अड्डा
==================
-अजय शास्त्री-
(संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
Email: editorbcr@gmail.com
======================
==================
-अजय शास्त्री-
(संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
Email: editorbcr@gmail.com
======================
बीसीआर (दिल्ली) आज कल दिल्ली के बार व रेस्टोरेंट में "नाईट पार्टी" का चस्का बढता ता रहा है, दिल्ली के अधिकतर बारों में आज कल देर रात पार्टी जोर पकड़ती जा रही है, दिल्ली के पॉश इलाकों में ये धंधा जोरों पर है, जैसे साउथ एक्स., हौज खास, बसंत कुञ्ज, द्वारिका आदि पॉश कॉलोनी में ये धंधा पुलिस की नाक के नीचे खुले आम चल रहा है, इस प्रकार की देर रात पार्टी में खुले आम नशा किया जाता है जैसे : चरस, गांजा, हुक्का, बियर, व्हिस्की. देर रात होते होते ये बार अय्याशी का अड्डा बन जाते है.
पुलिस से जब इस बारे पूछा गया तो, वो कहते है कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आज कल अमीरजादों ने इसको शोंक बना लिया है. अगर इस तरह कि पार्टियों को अभी नहीं रक गया तो आने वाले समय में ये युवा वर्ग के लिए खतरा बन सकता है, युवा वर्ग को बचने के लिए इस तरह कि पार्टियों को बंद करना जरुरी है. मै दिल्ली कमिशनर से गुजारिश करता हूँ कि इस तरह कि पार्टियों पर तुरन्त रोक लगायी जाये.