Friday, 27 June 2014

दिल्ली में "नाईट पार्टी" बनी अय्याशी का अड्डा

दिल्ली में "नाईट पार्टी" बनी अय्याशी का अड्डा
==================
-अजय शास्त्री-
(संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
Email: editorbcr@gmail.com
======================
बीसीआर (दिल्ली) आज कल दिल्ली के बार व रेस्टोरेंट में "नाईट पार्टी" का चस्का बढता ता रहा है, दिल्ली के अधिकतर बारों में आज कल देर रात पार्टी जोर पकड़ती जा रही है, दिल्ली के पॉश इलाकों में ये धंधा जोरों पर है, जैसे साउथ एक्स., हौज खास, बसंत कुञ्ज, द्वारिका आदि पॉश कॉलोनी में ये धंधा पुलिस की नाक के नीचे खुले आम चल रहा है, इस प्रकार की देर रात पार्टी में खुले आम नशा किया जाता है जैसे : चरस, गांजा, हुक्का, बियर, व्हिस्की. देर रात होते होते ये बार अय्याशी का अड्डा बन जाते है. 


पुलिस से जब इस बारे पूछा गया तो, वो कहते है कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आज कल अमीरजादों ने इसको शोंक बना लिया है. अगर इस तरह कि पार्टियों को अभी नहीं रक गया तो आने वाले समय में ये युवा वर्ग के लिए खतरा बन सकता है, युवा वर्ग को बचने के लिए इस तरह कि पार्टियों को बंद करना जरुरी है. मै दिल्ली कमिशनर से गुजारिश करता हूँ कि इस तरह कि पार्टियों पर तुरन्त रोक लगायी जाये. 

फिल्म समीक्षा :"एक विलेन"

फिल्म समीक्षा :"एक विलेन"
==================
समीक्षक : अजय शास्त्री (संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" 
======================================
निर्माता : एकता कपूर व शोभा कपूर 
कलाकार : सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख
निर्देशक : मोहित सूरी 
रेटिंग : ३ स्टार 


बीसीआर (नई दिल्ली) प्यार और बदले का जुनून है 'एक विलेन'  कहानी, एक खूंखार गैंगस्टर गुरु की, जिसे प्यार हो जाता है, एक चुलबुली-सी लड़की आएशा से। इस लड़की का मर्डर हो जाता है, जिसके कातिल की तलाश और फिर उससे बदला लेता है गुरु। गैंगस्टर गुरु के रोल में हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आएशा का किरदार निभाया है, श्रद्धा कपूर ने।
फिल्म 'एक विलेन' एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें किसी को प्यार और बदले का जुनून है तो किसी को ऐसी औरतों को बेरहमी से मारने का जुनून है, जो उससे ऊंची आवाज में बात करती हैं, यानी साइको किलर। फिल्म में यह भी बताने की कोशिश है कि प्यार विलेन को हीरो बना देता है। फिल्म में रोमांस है... इमोशन है.. टि्वस्ट एंड टर्न्स भी हैं।
फिल्म में श्रद्धा कपूर ने चुलबुली-सी लड़की का अच्छा रोल निभाया है। वह एक ऐसी लड़की है, जो दूसरों की खुशी में खुश होती है। सिद्धार्थ भी ठीक-ठाक हैं। कॉमेडी में पहचान बना चुके रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी से डांट खाने वाले पति का रोल बखूबी निभाया है। कई सालों से विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे कमाल आर खान कॉमिक रोल में हैं और इस रोल में वह जमे भी हैं।
सवाल यह है कि फिल्म का विलेन कौन है, इसका रहस्य चंद सीन्स में ही खुल जाता है। थ्रिलर तो है, मगर सस्पेंस की कमी है। टि्वस्ट एंड टर्न्स भी हैं, मगर प्रिडिक्टेबल। मोहित सूरी का निर्देशन ठीक है मगर 'आशिकी-2' जैसी पकड़ नहीं। फिल्म का पहला हिस्सा अच्छा है, जिसमें हर मसाला है, मगर मुझे लगता है कि इंटरवेल के बाद फिल्म को लंबा करने के लिए सिर्फ खींचा गया है, क्योंकि इंटरवेल से पहले ही फिल्म की कहानी खत्म हो चुकी थी, जिसमें औरतों का कातिल पकड़ा जा चुका था। इंटरवेल के बाद सिर्फ बदला लेने की दौड़-भाग है। इसलिए इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है, 3 स्टार।

"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" परिवार की तरफ से डीजे एना को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...!

"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" परिवार की तरफ से डीजे एना को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...!
===============================================================
- अजय शास्त्री -
Email: editorbcr@gmail.com
===================
कहते हैं कुछ बातें पहले से तय होती है और यह सच भी है क्योंकि डीजे एना के साथ भी तो यही हुआ है। हमने बताया था कि डीजे एना के लिए 28 जून यानि शनिवार का दिन काफी मायने रखता है क्योंकि इस दिन डीजे एना का जन्म हुआ था। परन्तु एक बात गौर करने लायक यह है कि एना का जन्म शनिवार को ही क्यों हुआ क्योंकि यह बात भी पहले से ही तय थी कि इस लड़की को बड़ी होकर एक नामचीन डीजे जो बनना है और अगर पार्टी की बात करें तो नॉर्मली सेटरडे नाइट ही दिमाग में आती है तथा पार्टी व डीजे का अट्टू बंधन है। इसलिए आज रात डीजे एना अपना बर्थडे बड़ी धूमधाम से सेलीब्रेट कर रही है हाइप क्लब में, जिसमें काफी सेलीब्रेटी भी शामिल होंगे। जिसमें मुख्य रूप से एशिया के नं. डीजे शेडो, पंजाबी गायक शमशेर मेहंदी व पंजाबी गायक दीप मनी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

और हां, हम लोग यानि "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" (राष्ट्रीय समाचार पत्र व वेब न्यूज़ चैनल) भी इस बर्थडे पार्टी में शामिल होकर आप सभी को आंखों देखा हाल बताएगा। "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" परिवार की तरफ से डीजे एना को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...!

पहली बार वैनिटी वैन में कश्मीरा ने किया था सैक्स !

पहली बार वैनिटी वैन में कश्मीरा ने किया था सैक्स
==================================
-अजय शास्त्री-
Email: editorbcr@gmail.com
===================
मुंबई :बॉलीवुड  में लगभग चर्चा से बाहर हुई आयटम गर्ल कश्मीरा शाह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।  हाल ही में कश्मीरा ने अपने जीवन का एक पुराना किस्सा बताया । जिसके बारे में वह पहले भी जिक्र कर चुकी हैं। यह बात उनके अफेयर और सेक्स संबंध से है।
दरअसल कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक के अफेयर की बातें काफी समय पहले होती थीं  लेकिन यह बात एक बार फिर कश्मीरा ने दोहरा दी है।
कश्मीरा ने  बताया कि  कृष्णा से उनकी पहली मुलाकात फिल्म 'पप्पू मिल गया' के सेट पर हुई थी। रात का समय था। फिल्म के डायरेक्टर सजन सोनीजी मेरे पास फिल्म का ऑफर लेकर आए। तब उन्होंने बताया कि मेरे अपोजिट कृष्णा हैं।  इस तरह मेरी मुलाकात कृष्णा से हुई थी। '


वहीं अपने और कृष्णा के प्यार के बारे में कश्मीर ने  बताया  कि 'हमारे प्यार की शुरुआत वैनिटी वैन में हुई। रात हो चुकी थी और हम वैन में बैठे हुए थे। तब  मैंने पूछा कि अब क्या करें तो कृष्णा ने कहा , 'क्यों, कुछ करना है?' और इस तरह हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया। हमने पहली बार सैक्स  वही पर किया था। 

मां के दर्द और पुत्र की लड़ाई को बयान करती है 'पंजाब 1984'

मां के दर्द और पुत्र की लड़ाई को बयान करती है 'पंजाब 1984'
=========================================
-अजय शास्त्री- 
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (जालंधर) दिलजीत दोसांझ को लेकर अब तक कई हिट फिल्ल्में दे चुके निर्देशक अनुराग सिंह इस बार दर्शकों के लिए एक गंभीर विषय पर फिल्म लेकर आए हैं 'पंजाब 1984'। यह वह भयानक दौर था, जिसने पंजाब में कई परिवारों को बहुत नुक्सान पहुंचाया। 
हाइट हिल प्रोडक्शन और बेसिक ब्रदर्ज प्रोडक्शन की 27 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म 'पंजाब 1984' में मुख्य किरदार में दिलजीत दोसांझ और किरण नजर आएंगी। इनके इलावा फिल्म में पवन मल्होत्रा, सोनम बाजवा, अरुण बाली, राणा रणबीर, मानव विज्ज और विश्वास कितनी भी नजर आएंगे। 
जालंधर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए फिल्म के नायक दिलजीत दोसांझ ने बताया कि फिल्म की कहानी खुद अनुराग सिंह ने लिखी है। उन्होंने बताया कि यह कहानी एक मां के दर्द और पुत्र की लड़ाई को बयान करती है। फिल्म में सतवंत कौर (किरण खैर) एक ऐसी औरत का किरदार निभा रही हैं, जो अपने उस पुत्र को ढूंढ रही है, जो एक दिन घर से खेतों में काम करने गया परन्तु कभी वापिस नहीं  लौटा। 


निर्देशक अनुराग सिंह और निर्माता गुणबीर सिंह-मनमोरड सिद्धू की इस फिल्म के अब तक 2 गाने ('रंगरूट' और 'चन्नो') रिलीज किए जा चुके हैं। यह दोनों गाने दिलजीत दोसांझ ने गाए हैं, जिनको दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को संगीत के साथ सजाया गया है। गुरमीत सिंह, निक्क धंमू, जतिन्दर शाह और गुरमोह ने और गीत लिखे हैं शक्ति बलजीत, राज रणजोध, जगबीर सोही और डा. तजिन्दर हरजीत हैं।

BOLLYWOOD CINE REPORTER latest issue has published. keep it enjoy !

BOLLYWOOD CINE REPORTER latest issue has published. keep it enjoy !









सैक्स के बारे प्रश्न पूछने पर भड़क उठी परिणीति

सैक्स के बारे प्रश्न पूछने पर भड़क उठी परिणीति
==============================
-अजय शास्त्री- 
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (मुंबई) बॉलीवुड एक्ट्रैस परिणीति चोपड़ा हाल में किसी फिल्म में नजर नहीं आ रही पर अपने एक पुराने वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। यह वीडियो देसी रोमांस की प्रमोशन के समय की है। इस वीडियो में परिणिती से लड़कियों के सेक्स के बारे में प्रश्न पूछा गया तो परिणिती काफी नाराज हो गई। 
परिणिती ने रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा कि जब लड़की-लड़के में सैक्स, किस या हग होता है तो अकेली लड़की नहीं करती जो भी होता है वह दोनों की राजमंदी के साथ होता है। 
परिणिती का गुस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ आगे वह बोली कि जब मर्द अपने स्वार्थ के लिए लडकी से सैक्स करते है तो वह रेप कहलाता है। यह जवाब सुनकर सभी ने परिणीति के लिए तालियां बजाई।

अब प्रश्न ये उठता है, कि जब लड़की अपने स्वार्थ के लिए सेक्स करती है तो उसे क्या कहते है ?