Friday, 27 June 2014

फिल्म समीक्षा :"एक विलेन"

फिल्म समीक्षा :"एक विलेन"
==================
समीक्षक : अजय शास्त्री (संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" 
======================================
निर्माता : एकता कपूर व शोभा कपूर 
कलाकार : सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख
निर्देशक : मोहित सूरी 
रेटिंग : ३ स्टार 


बीसीआर (नई दिल्ली) प्यार और बदले का जुनून है 'एक विलेन'  कहानी, एक खूंखार गैंगस्टर गुरु की, जिसे प्यार हो जाता है, एक चुलबुली-सी लड़की आएशा से। इस लड़की का मर्डर हो जाता है, जिसके कातिल की तलाश और फिर उससे बदला लेता है गुरु। गैंगस्टर गुरु के रोल में हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आएशा का किरदार निभाया है, श्रद्धा कपूर ने।
फिल्म 'एक विलेन' एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें किसी को प्यार और बदले का जुनून है तो किसी को ऐसी औरतों को बेरहमी से मारने का जुनून है, जो उससे ऊंची आवाज में बात करती हैं, यानी साइको किलर। फिल्म में यह भी बताने की कोशिश है कि प्यार विलेन को हीरो बना देता है। फिल्म में रोमांस है... इमोशन है.. टि्वस्ट एंड टर्न्स भी हैं।
फिल्म में श्रद्धा कपूर ने चुलबुली-सी लड़की का अच्छा रोल निभाया है। वह एक ऐसी लड़की है, जो दूसरों की खुशी में खुश होती है। सिद्धार्थ भी ठीक-ठाक हैं। कॉमेडी में पहचान बना चुके रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी से डांट खाने वाले पति का रोल बखूबी निभाया है। कई सालों से विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे कमाल आर खान कॉमिक रोल में हैं और इस रोल में वह जमे भी हैं।
सवाल यह है कि फिल्म का विलेन कौन है, इसका रहस्य चंद सीन्स में ही खुल जाता है। थ्रिलर तो है, मगर सस्पेंस की कमी है। टि्वस्ट एंड टर्न्स भी हैं, मगर प्रिडिक्टेबल। मोहित सूरी का निर्देशन ठीक है मगर 'आशिकी-2' जैसी पकड़ नहीं। फिल्म का पहला हिस्सा अच्छा है, जिसमें हर मसाला है, मगर मुझे लगता है कि इंटरवेल के बाद फिल्म को लंबा करने के लिए सिर्फ खींचा गया है, क्योंकि इंटरवेल से पहले ही फिल्म की कहानी खत्म हो चुकी थी, जिसमें औरतों का कातिल पकड़ा जा चुका था। इंटरवेल के बाद सिर्फ बदला लेने की दौड़-भाग है। इसलिए इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है, 3 स्टार।

No comments:

Post a Comment