पुलिस कमिश्नर को भेजी धमकी वाली चिट्ठी "रोक सको तो रोक लो"
===========================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=============================
बीसीआर (मुंबई) '1993 में तुम्हारी तकदीर ठीक थी इसलिए हमारा मकसद पूरा नहीं हो पाया था। लेकिन इस बार कोई नहीं बचा पाएगा।' टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस कमिश्नर को कुछ इसी अंदाज में धमकी भरा खत मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को संबोधित करते हुए आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने चिट्ठी भेजी है। पुलिस इस खत के सोर्स की शिनाख्त करने में जुट गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह खत इंडियन मुजाहिद्दीन की तरफ से ही आया है। खत में राकेश मारिया से कहा गया है इस बार 1993 की तरह चूक नहीं होगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी का कुछ हिस्सा इंग्लिश में है, बाकी पूरी चिट्ठी हिन्दी में है। चिट्ठी के शुरुआत में ही लिखा गया है, 'रोक सको तो रोक लो इस बार। 1993 में तुम लोगों की तकदीर अच्छी थी।'
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खत पर मुजाहिद्दीन नाम से हस्ताक्षर है। ऐसे में कहा जा रहा है कि यह हरकत इंडियन मुजाहिद्दीन की ही है। इसके बाद से मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। सभी ऐंटि-टेरर सेल्स को सतर्क कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन मुजाहिद्दीन ने गाजा में इस्राइल की कार्रवाई का बदला लेने की धमकी दी है। एक पेज के इस खत में राकेश मारिया को चुनौती देते हुए कहा गया है कि इस बार नहीं बच पाओगे। हालांकि मुबंई पुलिस कुछ भी साफ कहने से बच रही है कि खत का सोर्स क्या है। फिलहाल पुलिस खत के सोर्स की जांच में जुटी है।