Sunday, 27 July 2014

पुलिस कमिश्नर को भेजी धमकी वाली चिट्ठी "रोक सको तो रोक लो"


पुलिस कमिश्नर को भेजी धमकी वाली चिट्ठी "रोक सको तो रोक लो"
===========================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=============================
बीसीआर (मुंबई) '1993 में तुम्हारी तकदीर ठीक थी इसलिए हमारा मकसद पूरा नहीं हो पाया था। लेकिन इस बार कोई नहीं बचा पाएगा।' टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस कमिश्नर को कुछ इसी अंदाज में धमकी भरा खत मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को संबोधित करते हुए आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने चिट्ठी भेजी है। पुलिस इस खत के सोर्स की शिनाख्त करने में जुट गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह खत इंडियन मुजाहिद्दीन की तरफ से ही आया है। खत में राकेश मारिया से कहा गया है इस बार 1993 की तरह चूक नहीं होगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी का कुछ हिस्सा इंग्लिश में है, बाकी पूरी चिट्ठी हिन्दी में है। चिट्ठी के शुरुआत में ही लिखा गया है, 'रोक सको तो रोक लो इस बार। 1993 में तुम लोगों की तकदीर अच्छी थी।'
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खत पर मुजाहिद्दीन नाम से हस्ताक्षर है। ऐसे में कहा जा रहा है कि यह हरकत इंडियन मुजाहिद्दीन की ही है। इसके बाद से मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। सभी ऐंटि-टेरर सेल्स को सतर्क कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन मुजाहिद्दीन ने गाजा में इस्राइल की कार्रवाई का बदला लेने की धमकी दी है। एक पेज के इस खत में राकेश मारिया को चुनौती देते हुए कहा गया है कि इस बार नहीं बच पाओगे। हालांकि मुबंई पुलिस कुछ भी साफ कहने से बच रही है कि खत का सोर्स क्या है। फिलहाल पुलिस खत के सोर्स की जांच में जुटी है।

सोहा से जल्दबाजी में हुई सगाई: कुणाल खेमू

सोहा से जल्दबाजी में हुई सगाई: कुणाल खेमू
===========================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
=============================
बीसीआर (मुंबई) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता कुणाल खेमू का कहना है कि सोहा अली के साथ पेरिस में सगाई करने की उनकी योजना जल्दबाजी में की गई थी।
कुणाल खेमू ने अभी हाल ही में पेरिस में सोहा अली से सगाई की।  कुणाल खेमू का कहना है कि सगाई पूर्व नियोजित थी लेकिन कुछ चीजें उन्होंने जल्दी में की। मैंने कुछ दोस्तों को अपने भरोसे में लिया। लेकिन प्रस्ताव की योजना मैंने सोहा को नहीं बताई थी। 
कुणाल खेमू ने कहा, हम 26-27 दिनों की छुट्टी पर यूरोप गए थे। हम लंदन और रोम सहित कई शहर गए।  पेरिस हमारी यात्रा में शमिल नहीं था। मैंने उसे अपनी यात्रा में जोड़ा। पेरिस में शादी के प्रस्ताव के बाद जब मैंने सोहा को देखा तो मेरे सारी कोशिशों की कीमत अदा हो गई। मैंने पेरिस में उत्साह में आकर सोहा के सामने शादी का प्रस्ताव रखने की योजना बनाई थी। मैं यह करके खुश हूं।
कुणाल खेमू ने कहा, न तो सोहा की मां ने और न ही मेरे माता-पिता ने हमारे रिश्ते पर कोई चिंता जताई। वह हमें खुश देखकर बेहद खुश हैं। सोहा और मैं शादीशुदा युगल की तरह ही हैं। हम पहले से ही शादशुदा जैसा महसूस करते हैं। हम साथ रहते हैं और सामान्य युगल जैसे ही हर चीज साझा करते हैं।

सहारनपुर ह‌िंसा की आंच जम्मू तक पहुंची, राजमार्ग क‌िया बंद

सहारनपुर ह‌िंसा की आंच जम्मू तक पहुंची, राजमार्ग क‌िया बंद
========================
अजय शास्त्री (सह संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
=============================
बीसीआर (लखनऊ) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भड़की भूमि विवाद की आग की आंच जम्मू तक पहुंच गई है। सहारनपुर जिले में हुई दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा का असर जम्मू तक देखने को मिला। जम्मू के डिग्याना क्षेत्र में आज सिख समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने काफी देर तक जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद रखा।
राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ज‌िससे वहां से गुजर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जम्मू में प्रदर्शनकारियों ने हिंसा फैलने के लिए यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि सहारनपुर जिले में शनिवार को दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 25 अन्य घायल हो गए थे। इस घटना के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। वहीं प्रशासन ने यहपी में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं। स्कूलों को 30 जुलाई तक बंद करने की घोषणा कर दी गई है।

अब दिल्ली में भी ई-बाइक लाने की तैयारी

अब दिल्ली में भी ई-बाइक लाने की तैयारी
========================
अजय शास्त्री (सह संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (नई दिल्ली) ​ ऐतिहासिक और धार्मिक विरासतों से भरी दिल्ली में पर्यटकों को लुभाने की कवायद में परिवहन विभाग जुट गया है। परिवहन विभाग की कोशिश रंग लाई तो राजधानी में आपको जल्द ही ई-बाइक मिलेंगे।
बाइक आपको किराए पर मिलेगी, जिसपर सवार होकर आप आप पूरी दिल्ली की सैर सकते हैं। खास बात यह है कि सफर के दौरान अगर बैट्री डिस्चार्ज हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि आपकी सुविधा के लिए जगह-जगह चार्जर लगे होंगे, जहां महज 10 मिनट में आप अपनी ई-बाइक की बैट्री चार्ज कर फिर सैर पर निकल सकते हैं।
ई-बाइक किराए पर लेने के लिए आपको अपने पहचान प्रमाण पत्र की फोटो प्रति कि साथ सिक्योरिटी मनी भी देनी होगी। इसके बाद ई-बाइक आपको निर्धारित समय के लिए दे दी जाएगी जिसके लिए शुल्क निर्धारित होगा। भारत में यह सुविधा अभी गोवा में है।
प्लानिंग डिपार्टमेंट तैयार कर रहा है योजना ई-बाइक लाने की योजना पर परिवहन विभाग का प्लानिंग डिपार्टमेंट काम कर रहा है और जल्द ही फाइल उपराज्यपाल के पास भेजी जाएगी।
उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद इसे अमली जामा पहनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।  परिवहन विभाग पहले इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पेश करेगा जिसके सफल होने पर पूरी तरह से इसे लागू किया जाएगा। प्रमुख जगहों पर लगाए जाएंगे चार्जर  परिवहन विभाग पूरी दिल्ली के प्रमुख जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट लगाएगा। अधिकांश जगह पर्यटक स्थल होंगे। पर्यटक जब तक घुमेगा, तब तक ई-बाइक चार्ज हो जाएगा। चाक-चौबंद सुरक्षा वाले इलाकों में लगाने की योजना है।
आमलोग भी किराए पर ले सकेंगे ई-बाइक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाई जा रही है, लेकिन आम लोग भी इसे किराए पर ले सकेंगे। इसके लिए अलग से कोई खास प्रक्रिया नहीं है।

प्रियंका के बेटे रेहान को गोद लेंगे राहुल

प्रियंका के बेटे रेहान को गोद लेंगे राहुल
========================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
=============================
बीसीआर (नई दिल्ली) ​क्या राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के बेटे रेहान वाड्रा को गोद ले रहे हैं? नेहरू-गांधी परिवार के राजनीतिक उत्तराधिकारी से जुड़ा यह सवाल इन दिनों कांग्रेस नेताओं के बीच जोर पकड़ रहा है। कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच चर्चा है कि रेहान को गोद लेकर राहुल उनके साथ गांधी सरनेम का इस्तेमाल भविष्य के लिए करना चाहते हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून के दून स्कूल में कुछ समय पहले एडमिशन लेने वाले रेहान वहां अपने नाम के साथ गांधी सरनेम लगा रहे थे, लेकिन साथी छात्रों ने जब इसकी वजह जाननी चाही तो उन्होंने वाड्रा सरनेम लगाना शुरू कर दिया।
रेहान को गोद लेने की अटकलें उस वक्त और तेज हो गईं जब राहुल पिछले साल उत्तराखंड में बाढ़ से हुई तबाही के बाद राज्य के दौरे पर थे। इस दौरान राहुल रेहान को स्कूल से बाहर आऊटिंग पर ले गए थे। मामा-भांजा एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं। कांग्रेस के एक सूत्र ने दावा किया कि स्कूल के रिकार्ड में राहुल का नाम ही रेहान के गाॢडयन के तौर पर दर्ज है। परिवार को मिली खास सुरक्षा की वजह से इसे बेहद गोपनीय ढंग से रखा गया है। 14 साल के रेहान का नाम हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आया जब वह दोस्तों के साथ संसद पहुंचे थे। स्पीकर गैलरी में उन्होंने लोकसभा की कार्रवाई को देखा। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल अभी अविवाहित हैं और निकट भविष्य में उनकी विवाह की कोई योजना भी नहीं है। हालांकि, राहुल की कुछ महिलाओं से दोस्ती की खबरें सामने आती रही हैं। इनमें एक दिवंगत राष्ट्राध्यक्ष की बेटी और दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक अभिनेत्री भी शामिल हैं।

फिल्म "लव इज़ लाइफ" की शूटिंग आरम्भ

फिल्म "लव इज़ लाइफ" की शूटिंग आरम्भ
==========================
रचना शर्मा (सह संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=============================
बीसीआर (नई दिल्ली) ​यूवीए फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर वीके शर्मा ने राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित चिलआऊट लाऊंज में अपनी फिल्म "लव इज़ लाइफ" की शूटिंग आरम्भ की। मुहूर्त शॉट के समय फिल्म निर्माता रमेश बजाज, धर्मेंदर, अजय शास्त्री ​ ​(संपादक, बॉलीवुड सिने रिपोर्टर), सुभाष जी बैंकवाले, वीरेंदर सिंघाल, यूवीए फिल्म्स के निर्माता सुरेंदर गुप्ता आदि उपस्थित थे।  वीके शर्मा ने बताया कि फिल्म की कहानी आज के कॉलेज स्टूडेंट्स के जीवन और समाज में फैले नशे की लत को लेकर है। युवाओं में तेज रफ़्तार से गाडी चलाने की आदत को भी सुधारने के लिए यह फिल्म कोशिश करती दिखेगी। फिल्म "लव इस लाइफ" में कुछ विदेशी कलाकार भी काम कर रहे हैं। फिल्म "लव इज़ लाइफ" जल्दी ही पूरी हो जायेगी और उम्मीद है कि यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ लोगों में सामाजिक सन्देश देने में सफल रहेगी।

BOLLYWOOD CINE REPORTER last issue has been uploaded