Saturday, 5 July 2014

पूर्व सांसद जगदीश टाइटलर व अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर की मुलाक़ात

पूर्व सांसद जगदीश टाइटलर व अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर की मुलाक़ात 
=====================================================
-रचना शर्मा-
(सह संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
====================
बीसीआर (नई दिल्ली) नई दिल्ली के साऊथ एक्स. इलाके, पंचशील पार्क में एक रेस्टोरेंट "ब्राउन बेकरी बॉक्स" के उद्घाटन के दौरान  पूर्व सांसद जगदीश टाइटलर, शहनाज़ हुसैन आदि उपस्थित रहे व बॉलीवुड से शाहरुख़ खान की पत्नी व मॉडल गौरी खान ने रिबन काट कर "ब्राउन बेकरी बॉक्स" का शुभारम्भ किया.



शुभ अवसर पर "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" राष्ट्रीय समाचार पत्र के संपादक अजय शास्त्री भी मौजूद रहे. 

हिंदी फिल्म ‘‘पैसा नाच नचाये‘‘ का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोर शोर से चल रहा है

हिंदी फिल्म ‘‘पैसा नाच नचाये‘‘ का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोर शोर से चल रहा है
==================================================
-अजय शास्त्री- (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर।।मुम्बई।। एस.आर .डी  फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म ‘‘पैसा नाच नचाये‘‘ का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोर शोर से चल रहा है. फिल्म की कहानी मुख्य रूप से समाज में घट रही सच्ची घटना को बयाँ करती नजर आएगी. आज के युग में हर पल पैसों का बोलबाले को बयां करती है ये फिल्म। इस फिल्म के माध्यम से समाज में फैली गन्दगी नजर आएगी, आज पैसों को लेकर, अपने पराये के आपसी रिश्तों को बनते एवं बिखरते, इस फिल्म में दिखाई देंगें। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से दलितों के ऊपर हो रहे पैसों वालो की दरिंदगी को बयां करेगी। कहानी एक दलित लड़की के ऊपर हुए शोषण पर आधारित है, वो कैसे लड़ती है और अपना हक लेती है ये इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
फिल्म के निर्माता है राजेश कुमार सिंह, कथा-पटकथा -संवाद एवं निर्देशन की कमान सम्भाली है रामाश्रय राज ने। संगीत से सजाया है एस. जमील एवं दीपक ठाकुर ने, संकलन एवं पब्लिसिटी डिजाइनिंग सागर सिन्हा है. फिल्म की सारी शूटिंग बिहार के बेगुसराय एवं उत्तर प्रदेश के जौनपुर और देवरिया जिले में की गई है मुख्य कलाकारों में विकाश झा, तृषा खान, अमर बेगुसराई, अभिनन्दन एवं ज्योति रॉय की अदाकारी देखने को मिलेगी. फिल्म के प्रचारक भारती हैं।