Sunday, 29 June 2014

T-Time Music (Punjabi Devotional-Khoon Shahidan Da) Mob.09350859564

T-TIME MUSIC (PUNJABI DEVOTIONAL-Khalse Da Pita He Govind Singh) MOB.093...

स्टंट के कारण खतरे में पड़ी प्रियंका की जान

स्टंट के कारण खतरे में पड़ी प्रियंका की जान
===========================
- अजय शास्त्री - (संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
Email: editorbcr@gmail.com
======================
बीसीआर (मुंबई) बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने स्टंट खुद करती हैं। लेकिन एक स्टंट के दौरान उनकी जान खतरे में पड़ गई। थोड़ी सी लापरवाही उनकी जान ले सकती थी।
सैट से पर मौजूद सूत्र प्रियंका विज्ञापन के लिए जरूरी एक स्टंट को करने के लिए तैयार थी। इस शूट के लिए पीसी के पेट को एक एरियल वायर से कनेक्ट किया गया था, लेकिन टेक्नीशियन की लापरवाही से एरियल वायर ठीक से फिट नहीं की जा सकी। शूट के दौरान एरियल वायर लूज न होने से पीसी हवा में ही लटक गई। पीसी तकरीबन आधा घंटा तक हवा में ही लटकी रहीं।


इस स्थिति के देखते हुए वहां मौजूद टीम ने पीसी को नीचे उतारा। सूत्रों के मुताबिक सेट पर हर कोई उस वक्त बेहद सहम गया जब पीसी को नीचे उतारा गया और जब वह ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी। प्रियंका को अस्पताल ले जाने की तैयारी की ही जा रही थी, लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी। थोड़े से आराम के बाद पीसी नॉर्मल हो गई।