Monday, 30 June 2014

गायक नकाश अज़ीज़ का सपना पूरा हुआ

गायक नकाश अज़ीज़ का सपना पूरा हुआ
=======================
-अजय शास्त्री- 
संपादक- "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (मुंबई) यूं तो गायक नकाश अज़ीज़ ने कई गीत गाये हैं लेकिन उनका सबसे बड़ा गीत हिट हुआ “साड़ी के फाल सा” फ़िल्म आर राजकुमार का. ऐसा ही हिट गीत “दिल बेक़सूर है” गाया है उन्होंने फ़िल्म “लेकर हम दीवाना दिल” में. जल्दी ही रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में संगीत दिया है नकाश के आदर्श संगीतकार ए आर रहमान ने. “दिल बेक़सूर है” गीत को नकाश ने बिलकुल ही अलग अंदाज़ में गाया है. यह रोमांटिक गीत उनके पिछले गीतों से बिलकुल ही अलग है लेकिन बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में गाया है नकाश ने इसे. पिछले दिनों नकाश व "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" के संपादक अजय शास्त्री की मुलाकात हुई, पेश हैं कुछ मुख्य अंश ---

अजय शास्त्री : “दिल बेक़सूर है” के बारे में बताइए ?  
नकाश : रोमांटिक गीत है, मैंने और श्वेता पंडित ने गाया है. अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और रहमान सर का संगीत है. निर्देशक आरिफ अली की फिल्म के इस गीत को श्रोता पसंद कर रहे हैं.
अजय शास्त्री : यह गीत आपके पिछले गीतों से काफी अलग है. क्या कोई खास वजह ?
नकाश : वजह यही कि मैं सभी तरह के गीत गाना चाहता हूँ.
अजय शास्त्री : कैसा रहा रहमान के साथ काम करने का अनुभव ? 
नकाश : उनके साथ काम करना हमेशा ही अच्छा रहता है. वैसे तो मैंने पहले भी उनके साथ काम किया है लेकिन पहली बार मैंने उनके साथ रोमांटिक गीत गाया है. उनके साथ काम करके मेरा सपना पूरा हो रहा है. 
अजय शास्त्री : कैसा रिस्पोंस मिल रहा है आपके श्रोताओं का इस गीत को लेकर ?
नकाश : पसंद कर रहे हैं श्रोता, अच्छा लग रहा है मुझे भी. क्योंकि पहले मैंने धतिंग नाच, गन्दी बात जैसे मस्ती और छेडछाड से भरपूर गीतों को गाया था. 
अजय शास्त्री : कैसा लगता है आज जब आप इतने लोकप्रिय हो रहे हैं सुनने वालों के बीच ?
नकाश : बहुत मेहन त लगी है यहाँ तक पंहुचने में और इस सबके पीछे मेरी माँ और पापा का बहुत बड़ा हाथ है उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया. मेरे हर कदम पर वो मेरे साथ रहे. बचपन में हर प्रतियोगिता में मेरी मम्मी मेरे साथ जाती थी चाहे कितनी भी दूर जाना हो. मेरी पिताजी बैंक में है उन्होंने भी मुझे वो सब उपलब्ध कराया जो मुझे चाहिए था.
अजय शास्त्री : आपको सबसे इंजॉय कहाँ करते हैं रिकॉर्डिंग में या स्टेज पर ? 
नकाश : दोंनो ही जगह अपना अलग मज़ा है लेकिन सबसे अच्छा लगता है अपने चाहने वालों के सामने. उनके सामने परफोर्म करने में एक नशा सा आ जाता है. आपकी गायकी कैसी है स्टेज पर आपको तुरंत रिज़ल्ट मिल जाता है. 
अजय शास्त्री : पिछला साल तो आपका बहुत अच्छा गया आपका साड़ी के फॉल,  गन्दी बात और धतिंग नाच जैसे गाने लोकप्रिय हुए अब नया क्या है ? 
नकाश : हाँ अच्छा रहा पिछला साल, मैंने ३ हिट गीत दिये और अपने प्रिय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन के लिए भी “सचिन एंथम” भी गाया. अभी तो ‘दिल बेक़सूर है’ इसके अलावा कई गीत हैं जैसे - जैसे रिलीज़ होंगे मैं बताऊंगा.
अजय शास्त्री : आपने प्रीतम के साथ जो भी गीत गाये हैं लगभग सभी शरारत वाले हैं जबकि रहमान के साथ जो गाये हैं वो सादगी वाले कैसे ?
नकाश : हाँ क्योंकि जब मैं प्रीतम दा के साथ होता हूँ तो हम सभी बहुत शैतानी करते हैं इसलिए उनके साथ मुझे गीत भी वैसे ही मिलते हैं और रहमान सर बहुत ही शांत स्वभाव के हैं तो मुझे भी वैसा ही रहना पड़ता है. तो गाने भी वैसे ही मिलते हैं गाने के लिए. यानि स्वभाव के हिसाब से ही मुझे गाने मिले गाने के लिए.     
अजय शास्त्री : आपके लिए शाहिद कपूर और शाहिद के लिए आप लकी रहे हैं . क्या कोई और गाना गाया आपने उनके लिए ?
नकाश : हाँ ऐसा कह सकते हैं क्योंकि शाहिद के लिए मैंने आर राजकुमार और फटा पोस्टर निकला हीरो के लिए गीत गाये जो कि सुपर हिट रहे. अभी तो नही गाया मैंने उनके लिए कोई गीत लेकिन गाना चाहता हूँ.  

नई दिल्ली में 5 जुलाई से शुरु होगा 5वां जागरण फिल्म फेस्टिवल

नई दिल्ली में 5 जुलाई से शुरु होगा 5वां जागरण फिल्म फेस्टिवल...
=============================
-अजय शास्त्री- 
संपादक - "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
ईमेल : editorbcr@gmail.com
=====================================

दिल्ली के उपरान्त देश के 14 शहरों में जाएगा यह फेस्टिवल
==========================================
अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क सूत्र - 
शैलेश नेवटियाः 9716549754, तेजलः 09820404621, प्रियंकाः 09833699707
===========================================================

बीसीआर (नई दिल्ली)  हमारे देश में एक से बढ़कर एक फिल्म समारोह आयोजित किये जाते हैं। ऐसे ही फिल्म समारोह में से एक है जागरण फिल्म फेस्टिवल। यह ऐसा फिल्म फेस्टिवल है, जिसमें फिल्मों का विशाल संग्रह देखा जा चुका है, जो पहले कभी देखा ना गया हो। पिछले चार संस्करणों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के उपरान्त यह फेस्टिवल एक बार फिर पूरे जोश के साथ वापस आ रहा है और इस बार जागरण फिल्म फेस्टिवल दुनिया भर से और अधिक विस्तारित श्रेणी की फिल्में पेश करेगा। 5वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के फिल्म संग्रह का अनावरण नई दिल्ली में 5 जुलाई 2014 से लेकर 9 जुलाई 2014 तक सिरिफोर्ट सभागार में और मुंबई में 23 सितंबर, 2014 से 28 सितंबर 2014 के बीच किया जाएगा। दिल्ली में इसकी समाप्ति के बाद, यह फेस्टिवल देशभर के 14 शहरों का दौरा करेगा और ऐसी फिल्में दिखाएगा जो इन क्षेत्रों तक काफी कम पहुंच पाती है।

समारोह के विषय में जागरण समूह के वाइस प्रेसिडेंट बसंत राठोड़ बताते हैं कि, “इस वर्ष फिल्म फेस्टिवल का 5वां संस्करण एक खास श्रेणी ‘सिनेमा ऑफ द अपराइजिंग’ (विद्रोह का सिनेमा) का प्रदर्शन करेगा जिसके तहत सात बेहद खास फिल्में दिखाई जाएंगी। मानवीय संवेदनाओं की आजादी का विषय ‘जागरण के सिद्धांत’ हमेशा से बेहद करीब रहा है और जब हम फेस्टिवल की सामग्री पर निर्णय ले रहे थे, तब हमने इस विषय और इस थीम से संबंधित फिल्मों का चुनाव किया।”
यह फेस्टिवल इंसानों, सामाजिक समूहों और मानव जाति का विद्रोह और संघर्ष सामान्य तरीके से जीवंत करने का उद्देश्य रखता है जो उत्पीड़न और अत्याचार, मानवीय उत्साह को काबू में करने, आजादी, अधिकार और अन्य मानवीय मूल्यों के खिलाफ उठ खड़ा हुआ। यह खास श्रेणी एक साथ सात कहानियां पेश करेगी, जो इंसानी जीवन और मस्तिष्क की स्वतंत्रता के संघर्ष को समर्पित है। इसमें चार अंतरराष्ट्रीय और तीन भारतीय फिल्में होंगी। 
इस सूची में शामिल है, ‘बीट्रिजस् वॉर’ (पूर्वी तिमोर), ‘आउटसाइड द लॉ’ (अल्जीरिया/ट्यूनिशिया, फ्रांस), ‘बैटलशिप पोटेमकिन’ (रूस-मूक), ‘द ट्रायल ऑफ जॉन ऑफ आर्क’ (फ्रांस), ‘बिरसा मुंडा’ (भारत), ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस’ (भारत) और ‘केरल वर्मा पाझासी राजा’ (भारत)।
‘बीट्रिजस् वॉर’ का निर्देशन लुइजी एक्विस्टो बेटी रेइस ने किया है जिसमें पूर्वी तिमोर में महिलाओं के उत्पीड़न और इंडोनेशिया द्वारा उनके क्षेत्र में नई बस्ती बसाने के खिलाफ उनका संघर्ष दिखाया गया है। वहीं रेशीद बुचैर्ब द्वारा निर्देशित ‘आउटसाइड द लॉ’ में अल्जीरियाई नागरिकों के संघर्ष का गहरा चित्रण और अपने देश को आजाद कराने की उनकी ख्वाहिश को दिखाया है जो फ्रांस द्वारा उनकी जमीन पर उपनिवेश का विरोध करते हैं। यह फिल्म वर्ष 2010 के कान फिल्म फेस्टिवल की प्रतियोगिता सहित दुनिया भर की कई अन्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी है। 
सन 1925 में बनी ‘बैटलशिप पोटेमकिन’ एक मूक फिल्म है जिसके निर्देशक सर्गेई आईसिनटाइन हैं और निर्माता कंपनी मोसफिल्म है। इसमें 1905 में हुए रूसी सैन्य विद्रोह का नाटकीय संस्करण दिखाया गया है जिसमें रूसी युद्धपोत पोटेमकिन के चालकदल ने ट्सारिस्ट शासन के अपने ही अधिकारियों के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। 

फ्रेंच फिल्म ‘द ट्रायल ऑफ जॉन ऑफ आर्क’ रॉबर्ट ब्रेसन द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में गैर-पेशेवर कलाकारों ने अभिनय किया है और इसकी शूटिंग बेहद सीमित तरीके से की गई है। ‘बिरसा मुंडा’ झारखंड के निर्देशक अशोक शरण द्वारा बनाई गई है जिसमें इस वीर स्वतंत्रता सेनानी की जीवनगाथा देखी जा सकती है। बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश अत्याचार के खिलाफ हथियार उठाए थे। 
वहीं ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस’ श्याम बेनेगल की फिल्म है जो अंग्रेजों के खिलाफ नेताजी के सतत संघर्ष और उनके जीवन को दिखाती है। वर्ष 2009 में बनी ‘केरल वर्मा पाझासी राजा’ ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है जो 18वीं सदी के हिंदु राजा पाझासी राजा के जीवन पर आधारित है जिन्होंने अंग्रेजों से युद्ध किया था।
फेस्टिवल के पिछले संस्करण में चर्चित रही श्रेणियां द इंडियन शोकेस और द इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन भी इस बार भी वापसी कर रही हैं, जिनमें 20 फीचर फिल्मों का संग्रह होगा। जागरण शॉर्ट्स नामक लघु फिल्मों की श्रेणी में इस बार 20 अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्मों का प्रदर्शन नई दिल्ली और मुंबई में किया जाएगा।
जागरण के एक अधिकारी के अनुसार, “जागरण फिल्म फेस्टिवल एक तरह से खास हैय यह देशभर के दर्शकों से जुड़ना चाहता है। यह पहला अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल है जो लोगों तक उनके शहरों में जाकर पहुंचता है और उनके सहज माहौल में सिनेमा दिखाता है।”

आज रात से महंगा होगा पेट्रोल-डीजल

आज रात से महंगा होगा पेट्रोल-डीजल 
=========================
-अजय शास्त्री- 
संपादक - "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
ईमेल : editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (नई दिल्ली) पेट्रोल एक बार फिर से महंगा होने वाला है। सोमवार रात से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी। पेट्रोल के दाम में 1.69 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा।



वहीं डीजल की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 73.25 रुपए प्रति लीटर की हो जाएगी। वहीं मुबंई में 81.85, कोलकत्ता में 81.11 और चेन्नई में 76 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।
एक बार फिर से कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई पर असर पड़ेगा। इससे मोदी सरकार के लिए प्रमुख चुनौती होगा।

आज रात से महंगा होगा पेट्रोल-डीजल

आज रात से महंगा होगा पेट्रोल-डीजल
=========================
-अजय शास्त्री-
संपादक - "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
ईमेल : editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (नई दिल्ली) पेट्रोल एक बार फिर से महंगा होने वाला है। सोमवार रात से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी। पेट्रोल के दाम में 1.69 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा।
वहीं डीजल की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 73.25 रुपए प्रति लीटर की हो जाएगी। वहीं मुबंई में 81.85, कोलकत्ता में 81.11 और चेन्नई में 76 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।


एक बार फिर से कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई पर असर पड़ेगा। इससे मोदी सरकार के लिए प्रमुख चुनौती होगा।

"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" को मीडिया पार्टनर बनाने पर 50 % डिस्काउंट

"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" को मीडिया पार्टनर बनाने पर 50 % डिस्काउंट
==============================================
-अजय शास्त्री-
संपादक - "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
मोब. 09350859564 (दिल्ली), 08879545254 (मुंबई)
ईमेल : editorbcr@gmail.com
=====================


ग्लैमर कि दुनिया से जुड़े सभी दोस्तों को सूचित किया जाता है कि "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" समाचार पत्र ग्लैमर की दुनिया में इंडिया का न. १ समाचार पत्र है यह समाचार पत्र पूरे भारत में प्रसारित होता है. अगर आप "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" को अपने किसी भी इवेंट (फैशन शो, मॉडल नाइट्स, स्टेज प्रोग्राम) या फिल्म में मीडिया पार्टनर बनाते है तो "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" आपको फुल पब्लिसिटी के साथ 50 डिस्काउंट देगा. यह डिस्काउंट हमारी रेट लिस्ट के मुताबिक होगा जो समय समय पर न्यूज़ पेपर में भी प्रकाशित की जाती है. इच्छुक आयोजक या फिल्म निर्माता संपर्क कर सकते है.