Friday, 7 November 2014

कुलदीप श्रीवास्तव को मॉरीशस सरकार ने दिया कर्मोयोगी सम्मान

कुलदीप श्रीवास्तव को मॉरीशस सरकार ने दिया कर्मोयोगी सम्मान
=======================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (बीसीआर न्यूज़)
Email: editorbcr@gmail.com
========================
बीसीआर (मधुप कुमार/मुंबई) भारत में भोजपुरी पत्रकारिता में अपनी पहचान बना चुके कुलदीप श्रीवास्तव को भोजपुरी के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मॉरीशस सरकार ने कर्मोयोगी सम्मान से सम्मानित किया है। पिछले 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मॉरीशस में हुए अंतराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन में कुलदीप श्रीवास्तव को विशेष रूप से सरकार ने बुलाया था। गौरतलब है कि जहां पर देश-विदेश की मीडिया की हुजूम उमड़ी हो, वहां पर कुलदीप श्रीवास्तव ने अपने जूनुन व भोजपुरी की सकारात्मक रिपोर्टिंग के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। भोजपुरी पंचायत के संपादक कुलदीप श्रीवास्वत सहित सभी पत्रकारों को मॉरीशस के सांस्कृत व कला मंत्री मुकेश्वर चुन्नी ने सम्मानित किया। इस दौरान कुलदीप श्रीवास्तव ने आयोजित कार्यक्रम में अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में भोजपुरी साहित्य, कला व संस्कृति की धूम रही।

मनोज श्रीवास्तव को मॉरीशस सरकार ने दिया कर्मोयोगी सम्मान

मनोज श्रीवास्तव को मॉरीशस सरकार ने दिया कर्मोयोगी सम्मान
=========================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (बीसीआर न्यूज़)
Email: editorbcr@gmail.com
=========================
बीसीआर (मधुप कुमार/मुंबई) भारत में भोजपुरी पत्रकारिता में विशेष ठसक रखने वाले मनोज श्रीवास्तव को भोजपुरी के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मॉरीशस सरकार ने कर्मोयोगी सम्मान से सम्मानित किया है। पिछले 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मॉरीशस में हुए अंतराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन मनोज श्रीवास्तव को विशेष रूप से सरकार ने बुलाया था। भोजपुरी संसार के समन्वयक संपादक मनोज श्रीवास्वत सहित सभी पत्रकारों को मॉरीशस के सांस्कृत व कला मंत्री मुकेश्वर चुन्नी ने सम्मानित किया। इस दौरान मनोज श्रीवास्तव ने आयोजित कार्यक्रम में अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में साहित्य, कला व संस्कृति की धूम रही।

"फगली" फिल्म के लिए सम्मानित हुए मोहित मारवाह

"फगली" फिल्म के लिए सम्मानित हुए मोहित मारवाह 
========================
अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (बीसीआर न्यूज़)
Email: editorbcr@gmail.com
========================
बीसीआर (नोएडा) प्रतिभा को छुपाया नही जा सकता और कलाकार को उसकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किये बिना भी नही रहा जा सकता। इसी साल निर्माता अक्षय कुमार व  कबीर सदानंद निर्देषित फिल्म फगली रिलीज हुई जिसमें दिल्ली के नवोदित कलाकार मोहित मारवाह ने अपने अभिनय से दर्षकों को आकर्षित किया। मोहित मारवाह ने जय के किरदार में अपनी एक अलग पहचान बनायी इसीलिए उन्हें दिल्ली की एक संस्था ने उभरते कलाकार के रूप में सम्मानित किया। इस समारोह में भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी द्वारा यह सम्मान मिलने पर मोहित मारवाह ने कहा की मुझे बड़ी खुशी है क्योंकि मेरी दिल्ली मेरी जन्मभूमि में ही मुझे पहला सम्मान मिला और किसी भी कलाकार को कोई सम्मान मिलता है तो वह उसकी कला को और प्रोत्साहित करता है और बेहतर करने के लिए। हिंदी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में फ्रेंच और इंडियन कलाकारों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।  

तोसिफ अहमद ने सहकारी समिति से इस्तीफा दिया

तोसिफ अहमद ने सहकारी समिति से इस्तीफा दिया
====================================
समिति के पदाधिकारियों व आवास विकास परिषद के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
===========================================================
अफाक खान समीर (ब्यूरो चीफ दिल्ली / एनसीआर)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=======================
गाजियाबाद (अफाक खान समीर) ब्रज विहार के पीएनबी में कार्यरत व स्थानीय निवासी तोसिफ अहमद ने श्री बद्री विशाल सहकारी समिति लि. जी.टी. रोड, मोहननगर, ओमनगर गाजि़याबाद के संचालक मंडल/कार्यकारिणी सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।
श्री अहमद ने आरोप लगाया है कि करीब 15 साल बीत जाने के बावजूद समिति के चेयरमैन सदस्यों को आवास विकास परिषद से भूखंड नहीं दिला पाये हैं और अब इसकी उम्मीद भी नज़र नहीं आ रही है। जब कभी भी भूखंड के बारे में समिति के जिम्मेदार पदाधिकारी सकारात्मक जबाब देने की बजाय आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के साथ -साथ र्दुव्यवहार करने से नहीं हिचकिचाते।
तोसिफ हसन ने आरोप लगाया कि समिति के पदाधिकारियों की लापरवाही व अकर्मण्ठता की वजह से समिति को मिलने वाले भूखंडों की जमीन को परिषद अधिकारियों ने अपने अधिकार में ले लिया है और वे अब ये भूखंडों को परिषद का बताकर किसी अन्य समिति को देने अथवा आवंटित करने में असमर्थता जता रहे हैं। इसलिए समिति में बने रहने का कोई मतलब न रहने के कारण वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।