Thursday, 3 July 2014

फिटनेस ट्रेनर और जिम इक्विपमेंट को हमेशा रखती है साथ सोनम कपूर

फिटनेस ट्रेनर और जिम इक्विपमेंट को हमेशा रखती है साथ सोनम कपूर
===========================================

-अजय शास्त्री- (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=============================

सोनम कपूर अपने फिटनेस ट्रेनर और जिम इक्विपमेंट को हमेशा रखती है साथ में।
सोनम कपूर अपने फिटनेस के लिए अपनी पर्सनल ट्रेनर राधिका कार्ले के साथ ट्रैवल कर  रही है,
 हालही में सोनम ने अपनी आगामी फिल्म राम रत्न धन पायो के लिए तक़रीबन ८ किलो तक वजन
 घटाया है। इस से पहले अरबाज खान प्रोडक्शन के लिए सोनम को अपना वजन बढ़ाना पड़ा था। 
उसके बाद सोनम के पास इतना वक़्त नहीं था की वे एक हफ्ते के भीतर शेप में आये लेकिन उनकी 
भरोसेमंद फिटनेस ट्रेनर राधिका के गाइडेंस से बहुत काम वक्त में बेवकूफियां फिल्म के लिए बिकनी 
पहन सके ऐसा शेप हासिल किया था। सोनम अब रेगुलर स्विम करती है साथ ही कार्डिओ और योग 
पर भी बहुत ज्यादा ध्यान  देती है, राधिका खुद सोनम के फिटनेस और डाइट का ध्यान रखती है, 
क्युंकि सोनम ने हाली में कहा था की वे एक फूडी है और उनके खाना अच्छा लगता है।