Thursday, 20 November 2014

थर्ड आई की एनिवर्सरी पर लगा फिल्मी सितारों का मेला

थर्ड आई की एनिवर्सरी पर लगा फिल्मी सितारों का मेला
==============================
अजय  शास्त्री (संपादक)  
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=========================
Shri Amarpal Sehmi with Urvashi Bhardwaj
Actress Sahila Chaddha with Ajay Shastri (Editor) Bollywood Cine Reporter
Ustad Shamsher Mehandi with Shaloni Singh
Actor  Nimoy Baali with Ajay Shastri (Editor) Bollywood Cine Reporter
Actor Himansh Kohli with Ajay Shastri (Editor) Bollywood Cine Reporter
==========================================================
बीसीआर (आफ़ाक़ खान समीर/नई दिल्ली) ‘मैं जब भी दिल्ली में आती हूँ तो थर्ड आई क्लब में जरूर आती हूँ क्योंकि मुझे यहां आकर पार्टी एन्जाॅय करना बहुत पसंद है।’ यह कहना है सुपरहिट फिल्म "हम आपके हैं कौन" की सहकलाकार साहिला चड्ढा का। साहिल चड्ढा नई दिल्ली के फेमस क्लब थर्ड आई की फर्स्ट एनिवर्सरी की पार्टी में आई हुयी थी। साहिल चड्ढा के अलावा फिल्म व फैशन इंडस्ट्री के और भी कई जानी-मानी हस्तियां इस पार्टी में उपस्थित थे। यह पार्टी इसलिए भी खास रही क्योंकि इस दिन क्लब के संचालक सुधीर नागर का जन्मदिन भी था। इस अवसर पर मुंबई से आये यारियां फिल्म से डेब्यू करने वाले फिल्म अभिनेता हिमांश कोहली, जय हनुमान, कुमकुम, बानी इश्क़ दा कलमा व बालिका वधु जैसे सीरियलों में काम कर चुके अभिनेता निमॉय बाली और सुपरहिट फिल्म "हम आपके हैं कौन" की सहकलाकार साहिला चड्ढा मौजूद थे। इसके अलावा सिंगर शंकर साहनी, सिंगर शमशेर मेहंदी, सिंगर अशोक मस्ती, फैशन दीवा सिल्वी, माॅडल वंदना वढेरा, शलोनी सिंह, अमरपाल सेहमी व सुरेश मेहंदीरत्ता के अलावा काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सिंगर शमशेर मेहंदी ने क्लब संचालक सुधीर नागर को गीत गाकर जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर सुधीर नागर ने बताया कि हमारे क्लब का उद्देश्य है कि युवा वर्ग पूरे दिन के काम की थकान हमारे यहां आकर अच्छे म्यूजिक के साथ उतार सके इसलिए समय-समय पर हम यहां बाॅलीवुड सेलिब्रेटीज को भी बुलाते रहते हैं। सुबह तक चली इस पार्टी में युवाओं ने सेलिब्रेटीज के साथ जमकर मस्ती की।

Madame Style Week held at Kingdom of Dreams in Gurgaon

Madame Style Week held at Kingdom of Dreams in Gurgaon
============================================
Ajay Shastri (Editor) Bollywood Cine Reporter
Email: editorbcr@gmail.com
===================

BCR (New Delhi) Minisha Lamba, an Indian actress, who has a pretty face, ramp walked on Madam Style Week in Madame Winter collection with ten models. Stylists of Madame also became a part of this Madame Style Week & stylists are Moet Brar, Ken Ferns, Esha Amin, Nirali Mehta, Kshitij Kankaria, Miss More, Dev & Surveera, Mitali Amberkar. Rajesh Jain, Owner of the Madame said “I am glad that Minisha Lamba came here for our Madame Style Week. I thank her & all the stylists who worked passionately for these winter collection. These are fabulous designs by us, specially designed in a unique way for winters.”

Madame Style Week was held at ShowShaa Theater, Kingdom of Dreams in Gurgaon.