थर्ड आई की एनिवर्सरी पर लगा फिल्मी सितारों का मेला
==============================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=========================
Shri Amarpal Sehmi with Urvashi Bhardwaj |
Actress Sahila Chaddha with Ajay Shastri (Editor) Bollywood Cine Reporter |
Ustad Shamsher Mehandi with Shaloni Singh |
Actor Nimoy Baali with Ajay Shastri (Editor) Bollywood Cine Reporter |
Actor Himansh Kohli with Ajay Shastri (Editor) Bollywood Cine Reporter ========================================================== |
बीसीआर (आफ़ाक़ खान समीर/नई दिल्ली) ‘मैं जब भी दिल्ली में आती हूँ तो थर्ड आई क्लब में जरूर आती हूँ क्योंकि मुझे यहां आकर पार्टी एन्जाॅय करना बहुत पसंद है।’ यह कहना है सुपरहिट फिल्म "हम आपके हैं कौन" की सहकलाकार साहिला चड्ढा का। साहिल चड्ढा नई दिल्ली के फेमस क्लब थर्ड आई की फर्स्ट एनिवर्सरी की पार्टी में आई हुयी थी। साहिल चड्ढा के अलावा फिल्म व फैशन इंडस्ट्री के और भी कई जानी-मानी हस्तियां इस पार्टी में उपस्थित थे। यह पार्टी इसलिए भी खास रही क्योंकि इस दिन क्लब के संचालक सुधीर नागर का जन्मदिन भी था। इस अवसर पर मुंबई से आये यारियां फिल्म से डेब्यू करने वाले फिल्म अभिनेता हिमांश कोहली, जय हनुमान, कुमकुम, बानी इश्क़ दा कलमा व बालिका वधु जैसे सीरियलों में काम कर चुके अभिनेता निमॉय बाली और सुपरहिट फिल्म "हम आपके हैं कौन" की सहकलाकार साहिला चड्ढा मौजूद थे। इसके अलावा सिंगर शंकर साहनी, सिंगर शमशेर मेहंदी, सिंगर अशोक मस्ती, फैशन दीवा सिल्वी, माॅडल वंदना वढेरा, शलोनी सिंह, अमरपाल सेहमी व सुरेश मेहंदीरत्ता के अलावा काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सिंगर शमशेर मेहंदी ने क्लब संचालक सुधीर नागर को गीत गाकर जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर सुधीर नागर ने बताया कि हमारे क्लब का उद्देश्य है कि युवा वर्ग पूरे दिन के काम की थकान हमारे यहां आकर अच्छे म्यूजिक के साथ उतार सके इसलिए समय-समय पर हम यहां बाॅलीवुड सेलिब्रेटीज को भी बुलाते रहते हैं। सुबह तक चली इस पार्टी में युवाओं ने सेलिब्रेटीज के साथ जमकर मस्ती की।