Wednesday, 5 November 2014

ब्राइट मीडिया अवार्ड में निर्देशक प्रकाश और अभिनेता चंद्रभूषण सम्मानित

ब्राइट मीडिया अवार्ड में निर्देशक प्रकाश और अभिनेता चंद्रभूषण सम्मानित
======================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
 Email: editorbcr@gmail.com
======================
(बीसीआर) ब्राइट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी योगेश लखानी ने ब्राइट मीडिया अवार्ड- २ का आयोजन पेनिनसुला ग्रैंड अँधेरी वेस्ट (मुंबई) में आयोजित किया.  इस समारोह का आयोजन ब्राइट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के व्यवसाय के 34 साल पूर्ण होने पर  किया गया. समरोह का संचालन सिद्धार्थ खनन, सौंदर्य और मनीष पॉल ने अपन अनोखे अंदाज में किया. फिल्म निर्देशक प्रकाश भरद्वाज और अभिनेता चंद्रभूषण सिंह को ब्राइट मीडिया अवार्ड- २ में गायक शान और ब्राइट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी योगेश लखानी ने ब्राइट मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया. इस अवसर पर मीका सिंह, अंकित तिवारी, टीना घाई, संचिति सकत, शबाब सबरी, नविन प्रभाकर, ज़ाकिर हुसैन,राहुल वैद्य,शारिब तोषी, सेजल शर्मा,सुनील पॉल, राजेश पराशर, संचारी बोसे परफॉरमेंस दिया और रणबीर कपूर, ह्रितिक रोशन, चंद्रभूषण सिंह, अनुपम खेर, हिमेश रेशम्मिया, शरमन जोशी, राहत काज़मी, दिलीप जोशी, तनीषा सिंह, रोज़लीन खान, पूनम पाण्डेय, पूजा मिश्रा, आकृति ककर, डॉली बिंद्रा, राजू श्रीवास्तव  और अन्य लोगो ने विभिन फील्ड में काम किये लोगो को सम्मानित किया. निर्माता टीपी अग्रवाल को बेस्ट अवार्ड ब्लॉकबस्टर मैगज़ीन के लिए योगेश लेखनी ने दिया और सभी को ब्राइट फ्यूचर के लिए शुभकामना भी दिए.  

पत्रकार के खिलाफ "एफआईआर" करने की धमकी

पत्रकार के खिलाफ "एफआईआर" करने की धमकी 
==============================
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का दुर्भाग्य : मधुप श्रीवास्तव 
==============================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
(बीसीआर) जब कोई फिल्म पीआरओ पत्रिका का संपादक हो यह भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए दुर्भाग्य की बात है. फिल्म पत्रकारिता व फिल्म पीआरओ का वर्क दोनों अलग है. राजकुमार आर पाण्डेय की फिल्म नगीना का सिनेमाघर से संबंधित जो न्यूज़ मैंने लगाया था उस पर फ़िल्मी डोज के व्हाट्सऐप ग्रुप (जिसे निशा पाण्डेय चलाती है) राजकुमार आर पाण्डेय और पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने फ़िल्मी डोज वेबसाइट के संचालक संकेत बेदर्दी और मेरे ऊपर एफआईआर करने की धमकी दी गई गई और उस ग्रुप में गालियों के साथ अपशब्द बाते कही. राजकुमार पाण्डेय को मेरे न्यूज़ से प्रॉब्लम है तो सही न्यूज़ सबूत के साथ सभी मीडियाकर्मी को दे.... ताकि मैं झूठा साबित हो जाऊ. राजकुमार खुद फ़िल्मी डोज के व्हाट्सऐप ग्रुप (जिसे निशा पाण्डेय चलती है) में माना भी है पंकज सिनेमा हॉल का नाम लिया ओ सही है, कल उनके कॉल करने पर हुई बात चित में खुद बोले मेरा फिल्म नगीना छपरा, सीवान व मोतिहारी में नही चल रहा है. यूएफओ के अपडेट को ओ नही मानते है और यूएफओ उनके फिल्म के रिलीज एरिया का गलत अपडेट किया है.यूएफओ के अपडेट के अनुसार नगीना पहले सप्ताह में बिहार व नेपाल मिला के 12 सिनेमा हॉल, ईस्ट पंजाब में 2सिनेमा हॉल, मुंबई 6 सिनेमा हॉल में रिलीज हुई है. आप सभी भोजपुरी मीडिया हाउस से अनुरोध है की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का कोई भी पीआरओ किसी भी फिल्म का न्यूज़ सुपर हिट, डुपर हिट, सुपर से ऊपर लिख के भेजता है उसे सुपर फ्लॉप हैडलाइन के साथ पब्लिश किया जाये. जब तक पीआरओ, निर्देशक या निर्माता उस फिल्म की लागत, रिकवरी (जो निर्माता के जेब में आया हो) का प्रूफ के साथ ना भेजे तब तक सुपर हिट के साथ ना पब्लिश किया जाये. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को को और नए निर्माताओं को बचना हमारा उद्देश्य है. 

जान तू जहान तू का पोस्ट प्रोडक्शन पूर्ण

जान तू जहान तू का पोस्ट प्रोडक्शन पूर्ण 
==========================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
==========================
(बीसीआर) भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर को मज़बूती देने के लिए निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म -  *जान तू जहान तू का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य पूरा  कर लिया गया है। जबरदस्त लोकप्रिय गीत - बड़ी जालीदार बा तोहार कुर्ती फेम अभिनेता - *दिनेश शाह* की बतौर नायक वाली इस फिल्म का निर्माण यू के बिभूति की प्रस्तुत में ख़ुशी फिल्म्ज़  फैक्ट्री बैनर तले किया गया है। इस फिल्म के निर्माता - सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने किया है और निर्देशक की कुशल कमान संभाला है कुंदन कुणाल ने। लेखक एवं निर्देशक - कुंदन कुणाल के अनुसार यह  फिल्म  भोजपुरी समाज को समर्पित है। इस फिल्म को फूहड़ता, अश्लीलता और द्विअर्थी संवादों से दूर रखा गया है। फिल्म का संगीत भी भोजपुरी सिनेमा के स्वर्णिम दिनों की याद दिलाता है। यह फिल्म सामाजिक सन्देश देने के साथ-साथ सम्पूर्ण मनोरंजक भी है। फिल्म के नायक - दिनेश शाह तथा नायिका - अर्चना सिंह  का कहना है कि पूरे परिवार के साथ भोजपुरी फिल्म देखने के इच्छुक सिनेप्रेमी यह फिल्म ज़रूर देखें। 
इस फिल्म में संगीत आबिद जमाल, छायांकन - पुष्पराज गुंजन, संपादन - सदा प्रकाश, मेकअप - अजय प्रजापति, कला - मुकेश, नृत्य निर्देशन -  गणेश कुमार सपना  तथा मारधाड़ - शिवा, निर्माण नियंत्रण  - साहिल मिश्रा का है तथा कार्यकारी निर्माता - राज वर्मा हैं।  मुख्य भूमिका में - दिनेश शाह, अर्चना सिंह, बाल गोविन्द बंजारा, सूरज के शाह, पूनम सिंह आदि हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार के  जमुई, नालन्दा,  राजगीर तथा महावीर जन्म स्थली कुण्डल पुर इत्यादि भव्य रमणीय स्थलों पर की गई है। 

SIT रिपोर्ट से खुलासा, स्‍व‍िस बैंक से कालाधन निकालने में जुटे खाताधारी


SIT रिपोर्ट से खुलासा, स्‍व‍िस बैंक से कालाधन निकालने में जुटे खाताधारी

========================
अजय शास्त्री (संपादक) 
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
========================
(बीसीआर) एक ओर केंद्र सरकार विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को वापस लाने की कोशिशों में जुटी है. दूसरी ओर ब्‍लैकमनी रखने वाले लोग बड़ी तेजी से विदेशी बैंकों से अपने पैसे धड़ाधड़ निकालने में जुटे हैं.
ब्‍लैकमनी को लेकर गठ‍ित विशेष जांच दल (SIT) की पहली रिपोर्ट आज तक के हाथ लगी है, जिसमें यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट SIT के सदस्‍य जस्‍टिस एमबी साह और अरिजीत पसायत ने सुप्रीम कोर्ट में इसी साल अगस्‍त में जमा कराई है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सीधे मॉनिटरिंग कर रहा है.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सरकार पाई-पाई काला पैसा लाने का वादा पूरा कर पाएगी? आजतक के पास कालेधन पर बनी SIT की पहली रिपोर्ट है. इस रिपोर्ट में जो कुछ कहा गया है, उससे साफ है कि मोदी सरकार के लिए मिशन कालाधन बेहद मुश्किल है. आजतक को मिले दस्तावेज के मुताबिक SIT ने अपनी पहली रिपोर्ट में इन तथ्‍यों का खुलासा किया है:
---एचएसबीसी बैंक ने भारत को कालेधन कुबेरों की जो सूची सौंपी है, उसमें बैंक स्टेटमेंट और खाता खोलने जैसी बुनियादी जानकारी तक नहीं है.
---628 नामों में 289 लोगों के खाते में कितना काला धन है, इसका कोई पता नहीं है.
---एसआईटी रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 329 लोगों के रकम का जिक्र है.
---एसआईटी रिपोर्ट पर आजतक के मिले एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, ज्वाइंट अकाउंट या लाभार्थी की वजह से 122 नामों का दोहराव है.
---142 मामलों में तलाशी और जब्ती के स्तर पर जांच चल रही है. 8 मामलों में सर्वे चल रहा है. 418 मामलों में खुली जांच है.
---एसआईटी के मुताबिक, 2002 से 2011 के बीच भारत में तीन लाख 43 हजार 922 मिलियन डॉलर कालाधन था.
---2011 में भारत में 84 हजार 933 मिलियन डॉलर कालाधन था.
---एसआईटी रिपोर्ट के मुताबिक, 2006 से 2011 के बीच कालेधन लेन-देन में बड़े पैमाने पर तेजी आई.
---एसआईटी चाहती है कि सरकार दोहरा कराधान नीति को बदले.
---एसआईटी ऐसे प्रावधान चाहती है, जिससे खातों के बारे में जानकारी संबंधित जांच एजेंसियों से साझा की जा सके.
रविवार को पीएम ने खुद कहा था कि विदेशों में कितना काला धन जमा है, उन्हें नहीं पता. एसआईटी रिपोर्ट से भी इसकी तस्दीक होती है. साफ है कि सरकार के लिए पाई-पाई लाना आसान नहीं होगा.