==============================
रचना शर्मा (सह संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (नई दिल्ली) अम्बिका टी वी एंड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही हिंदी फीचर फिल्म "दशा, द फेट" का मुहूर्त २८ अगस्त को होने जा रहा है. फिल्म के निर्माता अनिल कुमार व अभिमन्यु यादव है. फिल्म के निर्देशक राकेश कुमार यादव पिछले २५ वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत है जिनके निर्देशन में बनने वाली यह दूसरी फिल्म है. निर्माता अनिल कुमार के अनुसार यह एक हॉरर फिल्म है. दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म में आइटम सांग के साथ साथ प्रेम गीतों को भी बहुत ही प्यारे ढंग से फिल्माया जायेगा. फिल्म की शूटिंग दिल्ली और उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में की जाएगी. फिल्म के गीतकार राकेश कुमार यादव व विजय जौनपुरी है. संगीत अभिमन्यु यादव का है अभिमन्यु बॉलीवुड के प्रतिभाशाली उभरते हुए संगीतकार है इनकी तीन फिल्मे जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. दिल्ली में ऑडिशन करने के बाद कुछ उभरते कलाकारों का चयन किया गया है जिनके नाम इस प्रकार है - समर खान, परी सिंह, सुनील मैसी, प्रिया झा, पवन, निधि शर्मा व रजनी मुख्य है. इनके अलावा फिल्म में बॉलीवुड के कलाकार भी काम कर रहे है जैसे - रजत भल्ला, मनोज बख्शी, रजत दास, अमित ओंकार, संजय मौर्या, जीत यादव व रूप अग्रवाल मुख्य है.