रसोई गैस की कीमतें 31 मार्च से बढ़ जाएंगी
==============================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: edotorbcr@gmail.com
======================
बीसीआर (नई दिल्ली) रसोई गैस की कीमतें 31 मार्च से बढ़ जाएंगी और आपको उसका बाजार मूल्य ही देना होगा. अभी आप सब्सिडी वाली गैस खरीदते हैं जिसकी कीमत काफी कम होती है. एक आर्थिक पत्र ने यह खबर दी है.
उसके मुताबिक पहली जनवरी से रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी सीधा आपके खाते में जाएगी. पहले यह स्कीम 15 नवंबर से लागू होने वाली थी. लेकिन सरकार ने इस पर तीन महीने की रियायत दी है. यानी आप 31 मार्च तक इसके लिए जरूरी कागजात जमा कर सकते हैं. तब तक आपको सस्ती गैस मिलती रहेगी.
कागजात जमा करा देने के बाद सस्ती गैस या सिलिंडर मिलना बंद हो जाएगा. इसकी राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में चली जाएगी. अगर आपने आधार कार्ड या ऐसा कोई डॉक्यूमेंट नहीं जमा कराया तो आपको सस्ती गैस नहीं मिलेगी.
इस स्कीम के लिए जरूरी है कि आप अपने बैंक में अपना आधार कार्ड जमा कराएं. इसके लिए आपको बैंक में फॉर्म 1 जमा करना होगा. यह फॉर्म आप बैंक की बजाय अपने गैस डीलर के यहां भी जमा करा सकते हैं. इसके बाद आपको आधार नंबर अपने गैस कंज्यूमर नंबर से लिंक करना होगा. इसके लिए आपको फॉर्म 2 जमा कराना होगा. इसके लिए एक कॉल सेंटर भी है जिसका नंबर 1800-2333-555 है. इससे भी आप मदद ले सकते हैं. यह फॉर्म इंटरनेट से मिल सकता है.
एक अधिकारी ने बताया कि यह जरूरी नहीं है कि आपके पास आधार कार्ड हो. अगर आपके पास ई आधार कार्ड है तो भी आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
अब सरकार ने यह फैसला कर ही लिया है तो देर किस बात की, अपने कागजात जमा कराइए.