Sunday, 10 April 2022

Delhi: JNU में एक बार फिर लेफ्ट विंग और ABVP के छात्रों के बीच हिंसक झड़प | BCR NEWS


बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली:
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार देर शाम एक बार फिर लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि इस हिंसक झड़प में कुछ छात्र घायल हुए हैं. JNU छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष के मुताबिक, जेएनयू में हिंसक झड़प हुई, जिसमें कुछ छात्र घायल हुए हैं. उधर, बवाल के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थक JNU का मेन पर नारेबाजी करते हुए पहुंच गए जिसके बाद मेन गेट बंद किया गया है. दक्षिण पश्चिम दिल्ली पुलिस के डीसीपी का कहना है कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है, दोनों छात्र पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं. शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी

इससे पहले भी शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट विंग के छात्र आपस में भिड़ गए थे. जेएनयू कैंपस में रविवार शाम को हुई झड़प को लेकर वामपंथी छात्रों (Left wing students) ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने उन्हें नॉन वेज फूड खाने से रोका. लेफ्ट विंग के छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि एबीवीपी के छात्रों ने कावेरी हॉस्टल के मेस सचिव से मारपीट भी की.

लेफ्ट विंग के छात्रों ने एबीवीपी छात्रों पर जेएनयू परिसर में गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए छात्रों को एकजुट होने का आह्वान किया. उधर, एबीवीपी का आरोप है कि लेफ्ट विंग के छात्र कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा नहीं करने दे रहे हैं.


ABVP की जनरल सेक्रेटरी निधि त्रिपाठी ने किया ट्वीट


वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जनरल सेक्रेटरी निधि त्रिपाठी ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि JNU कावेरी छात्रावास में मेस के अंदर एक ओर इफ्तार पार्टी हो रही है और दूसरी तरफ बाहर राम जन्मोत्सव पर हवन, पर हमेशा समाज को तोड़ने वाले वामपंथियों से ये देखा नहीं जा रहा है और हमेशा की तरह आज भी झूठ का सहारा लेकर राम कार्य में विघ्न ड़ाल रहे हैं.


फूड कॉन्ट्रोवर्सी पर यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किया गया नोटिस


उधर, इस फूड कॉन्ट्रोवर्सी पर यूनिवर्सिटी की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि जेएनयू कैंपस के मेस में किसी भी धर्म के लिए खाने-पीने के लिए कोई पाबंदी नहीं है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई मनाही नहीं है. चाहे रमजान हो या रामनवमी... हर कोई इसे अपने तरीके से मना सकता है. साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी के भी पहनावे पर, खाने पर और आस्था पर रोक टोक नहीं कर सकते हैं. सभी लोग अपने हिसाब से अपने धर्म का पालन करते हैं. मेस स्टूडेंट कमेटी चलाती है और मेन्यू वही तय करते हैं.

फिलहाल के लिए कार्रवाई यही की गई है कि वार्डन ने नोटिस जारी करके इस बात को साफ कर दिया है कि हर व्यक्ति अपनी आस्था के मुताबिक पूजा कर सकता है, अपने धर्म का पालन कर सकता है, इसमें यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई मनाही नहीं है।


लेफ्ट का आरोप- छात्रों को भोजन के अधिकार से वंचित किया जा रहा


जेएनयू स्टूडेंट यूनियन की ओर से कहा गया है कि एबीवीपी के गुंडों ने अपनी नफरत की राजनीति और विभाजनकारी एजेंडे को लेकर कावेरी हॉस्टल में हिंसक माहौल बना दिया है. वे मेस कमेटी को रात के खाने के मेनू को बदलने के लिए मजबूर कर रहे हैं और मेस से जुड़े लोगों के साथ लेफ्ट विंग के छात्रों पर हमला कर रहे हैं. मेनू में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के फूड हैंं. छात्र अपनी पसंद के मुताबिक कोई भी खाना ले सकते हैं. लेकिन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी कर हंगामा किया. साथ ही मेस के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मेस के कर्मचारियों से नॉनवेज फूड नहीं बनाने का दबाव डाला. 


जेएनयू में आधिपत्य जमाने की राजनीति कर रही एबीवीपी


स्टूडेंट यूनियन की ओर से कहा गया है कि जेएनयू और उसके हॉस्टल सभी के लिए एक जैसा है. यहां रह रहे छात्र अलग-अलग इलाकों से होते हैं और उनकी संस्कृति, खान-पान भी अलग-अलग होता है, जिनका सम्मान किया जाना चाहिए. आरोप लगाया गया कि एबीवीपी का यह कदम जेएनयू जैसे लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष स्थानों पर आधिपत्य जमाने की उनकी राजनीति और दक्षिणपंथी हिंदुत्व नीतियों को दर्शाता है.

स्टूडेंट यूनियन ने कहा कि जेएनयू के छात्र इस तरह की विभाजनकारी चालों के आगे नहीं झुकेंगे और इस तरह की घटनाओं के खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे. जेएनयू स्टूडेंट यूनियन छात्रों से सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की अपील करता है. ऐसी किसी भी विभाजनकारी शक्तियों का डटकर मुकाबला किया जाना चाहिए और जेएनयू समुदाय को एकजुट होकर दोहराना चाहिए कि ऐसे किसी भी कृत्य के खिलाफ जीरो टॉलरेंस होगा. 


जिहादी को जन्नत में हूरें मिलेंगीं, वहां बीवी का क्या काम: ATS से बोला मुर्तजा- अल्लाह के घर जाना है तो सब छोड़ना होगा | BCR NEWS

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी अब तक पहेली बना हुआ है। मुर्तजा के पिता उसे दिमागी तौर पर बीमार साबित करने में लगे हैं, लेकिन ATS को लग रहा है कि वह बेहद शातिर है। आईआईटी-मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग करने वाले मुर्तजा से वारदात के 8 दिन बाद रविवार को NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) पूछताछ करेगी। NIA के तीन अफसरों की टीम शनिवार को लखनऊ पहुंच चुकी है।

ATS की अब तक की पूछताछ में मुर्तजा ने जितने भी सवालों के जवाब दिए हैं, उससे लग रहा है कि वह झूठ नहीं बोल रहा है। इससे ATS को किसी अंतिम निर्णय तक पहुंचने में मुश्किल आ रही है।

सिर्फ अल्लाह की सुनिए, जन्नत मिलेगी
सूत्र बताते हैं कि जब मुर्तजा से शादी और फिर तलाक के बारे में सवाल किया गया तो उसने कहा- अल्लाह के घर में यानी कि जन्नत में बहुत सारी हूरें मिलेंगीं। वहां बीवी का क्या काम? अल्लाह के घर जाना है तो सबको छोड़ना होगा। मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ गोरखपुर आना, फिर परिवार और समाज में किसी से मतलब नहीं रखना और कमरे में अकेले रहने के सवालों पर मुर्तजा तपाक से बोला कि अल्लाह के घर में सिर्फ अल्लाह की सुनिए...अल्लाह से मतलब रखिए और अल्लाह के ही बताए रास्तों पर चलिए, फिर जन्नत मिलेगी।


पुलिस की गिरफ्त में गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला मुर्तजा। फाइल

मुर्तजा के बड़े पिता लखनऊ तलब, ATS को ईमेल कर बोले- मैं बुजुर्ग हूं, नहीं आ सकता
मुर्तजा के बड़े पिता और नामी डॉक्टर केए अब्बासी को पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए ATS ने लखनऊ तलब किया, लेकिन वह नहीं गए। उन्होंने ATS मुख्यालय को ईमेल भेजकर नोटिस का जवाब दिया है। धारा-160 CRPC का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। ऐसे में वे लखनऊ जाकर बयान दर्ज कराने में असमर्थ हैं। इसके बाद वह अपना बयान दर्ज कराने गोरखपुर स्थित ATS दफ्तर पहुंचे, लेकिन यहां संबंधित अधिकारी के नहीं होने से फिलहाल उनका बयान दर्ज नहीं हो सका है।


परत- दर-परत खोलने में जुटी ATS

हालांकि ATS टीम लगातार इस मामले की परत-दर-परत खोलकर मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है। यही वजह है कि PGI और KGMU जैसी संस्थाओं के डॉक्टरों के पैनल बोर्ड से ATS मुर्तजा का मेडिकल चेकअप कराने की भी तैयारी कर रही है, ताकि यह साफ हो सके कि इतनी बड़ी वारदात और उसके जेहन में भरे जहर की असल वजह क्या है? फिलहाल ATS उसके बैंक खातों को ब्लॉक कराकर उसके सभी ट्रांजैक्शन खंगाल रही है।

विदेश में इस्लामिक संस्थाओं को भेजता था पैसे
मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर रोज इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं। मुर्तजा के बैंक ट्रांजैक्शन भी सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने जून 2021 में क्रेडिट कार्ड से मुर्तजा द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया है। इसमें पता चला है कि मुर्तजा कई इस्लामिक संस्थाओं को पे-पाल ऐप के जरिए विदेश में पैसे भेजता था।

जून 2021 में उसके क्रेडिट कार्ड से एक के बाद एक कई ट्रांजैक्शन किए जाने की बात सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों को कई इस्लामिक संस्थाओं में 22000, 700, 16594, 16622 और 22907 रुपए के ट्रांजैक्शन का ब्योरा मिला है। उसने बीते 4 से 5 महीने में शमीउल्लाह नाम के व्यक्ति के खाते में कई बार हजारों रुपए भेजे थे।

मुर्तजा ने जिहाद की ली थी ऑनलाइन शपथ
मुर्तजा के पैसे ICICI, फेडरल और HDFC बैंकों के तीन खातों में थे। उसके पास ICICI बैंक का भी एक क्रेडिट कार्ड था। यही नहीं, इससे पहले मुर्तजा के पास से जानकारी मिली थी कि वह सीरिया की एक युवती के साथ संपर्क में था। कई बार उसने अपनी महिला मित्र को ऑनलाइन पैसा भी ट्रांसफर किया और जिहाद की ऑनलाइन शपथ भी ली थी।

महाराजगंज से पकड़ा गया मुर्तजा का एक परिचित
ATS ने महाराजगंज से उसके एक परिचित को भी पकड़ा है। नेपाल से लौटने के बाद मुर्तजा इसी शख्स से मिला था। संभल के मियां सराय के रहने वाले मुर्तजा के परिचित की तलाश भी ATS को है।
माना जा रहा है कि मुर्तजा के पूरे नेटवर्क और उसके विदेशी कनेक्शन तक पहुंचने के लिए NIA इस केस को टेकओवर कर सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Maiya Aayi Tere Dware | मैया आई तेरे द्वारे | Live Kirtan by Madhu Gupta & Party on BCR NEWS

 


'बूढ़ी' का टैग देने वालों पर बेबो ने किया वार, दूसरे बच्चे के बाद करीना कपूर खान ने दिखाया सबसे बोल्ड अवतार | BCR NEWS

करीना कपूर खान की तस्वीरों से नहीं हट रही किसी की नजर

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी ताजा तस्वीरें शेयर कर खलबली मचा दी है। इन तस्वीरों में अदाकारा बेहद खूबसूरत और फिट फॉर्म में नजर आ रही हैं। यहां देखें अदाकारा की ताजा तस्वीरें।


दूसरे च्चे के बाद भी नहीं कम हुआ करीना कपूर खान का स्वैग

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी खूबसूरती और स्टाइल की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। अदाकारा ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें वो काले रंग की ड्रेस में गजब ढा रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद तो बेबो को ट्रोल करने वाले ट्रोल्स की भी बोलती बंद हो जाने वाली है। इन तस्वीरों में अदाकारा बेहद खूबसूरत और फिट नजर आ रही हैं। यहां देखें करीना कपूर खान की ताजा तस्वीरें।

2/7
करीना कपूर खान ने ऑल ब्लैक अवतार में ढाया कहर

करीना कपूर खान ने ऑल ब्लैक अवतार में ढाया कहर

हाल ही में अदाकारा ने ऑल ब्लैक ड्रेस पहनी थी। जिसे पहनकर करीना कपूर खान ने एक इवेंट में हिस्सा लिया। यहीं एक्ट्रेस ने ये फोटोशूट करवाया जो इस वक्त चर्चा में है। 

'ये कौन है जिसने मुझे पलट कर नहीं देखा '

'ये कौन है जिसने मुझे पलट कर नहीं देखा '

करीना कपूर खान की ये तस्वीरें देखकर बेबो के फैंस को जरूर उनकी फिल्म के3जी के इस डायलॉग की याद आ जाने वाली है।


4/7
करीना कपूर खान का स्वैग देख खुला रह गया ट्रोल्स का जबड़ा

करीना कपूर खान का स्वैग देख खुला रह गया ट्रोल्स का जबड़ा

करीना कपूर खान का ये स्वैग देखने के बाद उन्हें ट्रोल करने वालों की भी बोलती बंद हो गई है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं। 

5/7
'बूढ़ी' का टैग देने वालों की करीना कपूर खान ने की बोलती बंद

'बूढ़ी' का टैग देने वालों की करीना कपूर खान ने की बोलती बंद

इन तस्वीरों को देखने के बाद तो आप भी यही कहेंगे कि अदाकारा ने उन्हें 'बूढ़ी' का टैग देने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

6/7
दूसरे बच्चे के बाद करीना कपूर खान ने फिर पाया परफेक्ट फिगर

दूसरे बच्चे के बाद करीना कपूर खान ने फिर पाया परफेक्ट फिगर

अदाकारा हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। अदाकारा ने अपने बेटे जेह अली खान के जन्म के बाद तुरंत कसरत कर अपना कई किलो वजन घटाया और एक बार फिर वो खूबसूरत फिगर की मालकिन बन गई हैं।

11th BCR GLOBAL ICONIC AWARD 2022 organized by BCR is going to be held on 14th May 2022 in Mumbai

 

11th BCR GLOBAL ICONIC AWARD 2022 organized by BCR is going to be held on 14th

 May 2022 in Mumbai




देह व्यापार में रंगे हाथ पकड़ी गईं साउथ की ये एक्ट्रेसेस, पैसों के लिए बेच दी लाज शर्म | BCR NEWS

 

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: तमिल सिनेमा की तमाम अभिनेत्रियों का नाम देह व्यापार में आ चुका है। यहां पर उन तमिल अभिनेत्रियों के नाम हैं जो सेक्स स्कैंडल रंगे हाथ पकड़ी गई थीं।तमिल एक्ट्रेसेस के सेक्स स्कैंडल्स ने चौंकाया

तमिल एक्ट्रेसेस के सेक्स स्कैंडल्स ने चौंकाया

सिनेमा की दुनिया आए दिन तमाम खबरें आती रहती हैं। इन खबरों में अच्छी और खराब हर तरह की खबरें शामिल होती हैं। लेकिन हम आपको एक खबर बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगी। दरअसल, इस खबर में उन तमिल अभिनेत्रियों के नाम हैं जो सेक्स स्कैंडल रंगे हाथ पकड़ी गई थीं। यहां पर देखें उन एक्ट्रेसेस की पूरी लिस्ट...

2/5
भुवनेश्वरी

भुवनेश्वरी

एक्ट्रेस भुवनेश्वरी को चेन्नई पुलिस ने साल 2009 में चार लोगों के साथ प्रॉस्टिट्यूट रैकेट में कथित रूप में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। भुवनेश्वरी कथित तौर पर एक वेश्यालय के कामकाज की देखरेख कर रही थी।

3/5
विनीता

विनीता

एक्ट्रेस विनीता को साल 2002 वेश्यावृत्ति के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन दो साल बाद उनके खिलाफ सभी आरोप हटा लिए गए थे। साल 2008 में कमबैक करने से पहले विनीता ने मानसिक दर्द का हवाला देते हुए फिल्मों से ब्रेक ले लिया।


4/5
कैरोलीन मारिया आसन

कैरोलीन मारिया आसन

एक्ट्रेस कैरोलीन मारिया आसन को साल 2012 में पुणे के विमल नगर के फाइव स्टार होटल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कैरोलीन मारिया आसन एक सेक्स रैकेट में शामिल थीं जो होटल से चलाया जा रहा था।

5/5
रंजीता

रंजीता

एक्ट्रेस रंजीता का नाम उस समय सुर्खियों में आ गया जब स्वामी नित्यानंद के साथ एक सेक्स स्कैंडल में उनकी कथित संलिप्तता की खबरें आई थीं। रंजीता ने बादा में झूठी रिपोर्टिंग और बदनाम की शिकायत दर्ज कराई थी।