Wednesday, 14 January 2015

हिंदी फीचर फिल्म "नीयत,,,,,,,,," का शुभमुहूर्त

बीसीआर ॥ दिल्ली॥ हाल ही में ट्रिपल ए तारा प्रोडक्शन के बैनर तले हरियाणा के फरीदाबाद के होटल मिलेनियम में हिंदी फीचर फिल्म "नीयत ……" का शुभमुहूर्त बॉलीवुड के संगीत विद् श्री संजय विद्यार्थी जी के हाथों संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर दिल्ली व मुंबई के कई प्रतिष्ठित कलाकार मौजूद थे। फिल्म के निर्मात्री बबिता अग्रवाल व दुर्गेश नंदिनी हैं। फिल्म के लेखक, गीतकार, निर्देशक व संगीत निर्देशक सतीश अर्पित है। फिल्म की कहानी सामयिक विषयों पर आधारित है। इसमें रिश्तों का मर्म सांप्रदायिक सदभावो का संदेश एवं मानवीय सम्वेदनाओं को बड़े ही खूबसूरती से उकेरा गया है। आज के इस दौर में, जहाँ लोग सिर्फ कमर्शियल सिनेमा बनाने में लगे हुए है वहां ऐसे  विषय पर फिल्म बनाना सच में बहुत ही प्रसंशनीय है। 
विशेष रूप से इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिल्ली एनसीआर के कई जाने पहचाने चेहरे है जैसे : सुमित भड़ाना, विकास नारायण {मैथिलि के बहुचर्चित कलाकार}, मशहूर खलनायक बसंत कुमार, मनोज पंडित, नीरज कुमार, अक्षय लाल, समीर, आकाश आनंद, अभिनेत्री शिप्रा गुप्ता, अर्चना संजू , रिंकू भारती, छवि, मनीषा सिंह, बेबी काव्या, रिद्धिमा आदि इसके आलावा हरयाणे के सुप्रसिद्ध अभिनेता पवन कुमार गिरोह अतिथि कलाकार के रूप में इस में दिखाई देंगे, साथ ही निर्देशक सतीश अर्पित भी इस  फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आएंगे । 
ज्ञात हो कि इस फिल्म के मीडिया पार्टनर "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" तथा पीआरओ अजय शास्त्री है।