अजय शास्त्री/नई दिल्ली। हमेशा की तरह इस बार भी '12वें बीसीआर भारत आइकोनिक अवार्ड 2023' से देश के उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने देश और समाज के लिए अपना योगदान दिया है।
आपको बता दें कि '12वें बीसीआर भारत आइकोनिक अवार्ड 2023' का आगाज हो चुका है, बीसीआर यानि बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) द्वारा '12वें बीसीआर भारत आइकोनिक अवार्ड 2023' का आयोजन दिल्ली में होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम के आयोजक है फिल्म निर्माता-निर्देशक व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) के संपादक-प्रकाशक अजय शास्त्री।
आपको बता दें कि '12वें बीसीआर भारत आइकोनिक अवार्ड 2023' आखिरकार है क्या ? जी हाँ, बीसीआर अवार्ड ‘‘बॉलीवुड सिने रिपोर्टर‘‘ समाचार पत्र से प्रेरित है यानि ‘बॉलीवुड सिने रिपोर्टर’ समाचार पत्र का सूक्षम रूप ‘बीसीआर’, यह एक फिल्म ट्रेड समाचार पत्र है, जो देश दुनिया को बॉलीवुड से जोड़ने के साथ-साथ देश-दुनिया के उपलब्धि और ख्याति प्राप्त अतिविशिष्ट व सम्मानित व्यक्तियों को अवार्ड देकर भारत का नाम रोशन करने का प्रयास कर रहा है जिसमे भारत की समस्त मीडिया का समर्थन बीसीआर को मिल रहा है, हमें इस बात कि बहुत ही खुशी है कि भारत का समस्त मीडिया संगठित होकर हमारे साथ कंधे से कन्धा मिलाकर 'बीसीआर अवार्ड' को सफल बनाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
'बीसीआर अवार्ड' एक सामाजिक अवार्ड है जिसमे देश-विदेश के उपलब्धि और ख्याति प्राप्त अतिविशिष्ट व समाजहित में कार्य करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है यह अवार्ड पाने के लिए आपको एक पूरी प्रक्रिया से गुजरना होता है आपको अपना प्रोफाइल हमें मेल करना होता है जिसको हमारे जूरी मेंबर्स चेक करते है कि आपने समाजहित और देशहित में कुछ किया है या नहीं, उसी के आधार पर आपका चयन किया जाता है, अगर आपका प्रोफाइल इस लायक है कि आपको अवार्ड से सम्मानित किया जाए तो आपको ससम्मान ‘‘बीसीआर अवार्ड’’ से सम्मानित किया जायेगा।
आपको बता दें कि अजय शास्त्री 'बीसीआर न्यूज़' यानि 'बॉलीवुड सिने रिपोर्टर' (समाचार पत्र) के संपादक व प्रकाशक हैं, शास्त्री जी इसके अलावा फिल्म निर्माता/निर्देशक व फिल्म एसोसिएशन ‘नार्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डेवलपमेंट एसोसिएशन‘ के अध्यक्ष व संस्थापक भी है, शास्त्री जी फिल्मी दुनिया में लगभग 29-30 सालों से कार्यरत है और बॉलीवुड में एक खास मुकाम बनाये हुए है. शास्त्री जी का एक खास सपना ये भी है कि भारत के प्रत्येक राज्य में भी फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना हो जिससे फिल्म निर्माता अपने राज्य में फिल्मों का निर्माण कर सके, जिसका सीधा फायदा निर्माता व प्रदेश की सरकार को होगा।
Ckick the Link for Nomination:
Link - Nomination Form for 12th BCR BHARAT ICONIC AWARD 2023