Wednesday, 26 November 2014
फिल्म "चूड़ा एक कथा" एक सच्ची कहानी आधारित
फिल्म "चूड़ा एक कथा" एक सच्ची कहानी आधारित
==================================
अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली) आज फिल्म "चूड़ा एक प्रेम कथा" की टीम फिल्म के प्रमोशन लिए दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में पहुँची और पत्रकारों से रूबरू हुई, फिल्म की कहानी राजस्थान के एक पिछड़े हुऐ गाँव पर आधारित है। फिल्म में एक ऐसी प्रथा को दर्शाया गया है जो समाज की कुरीतियों को उजागर करती है ये फिल्म नारी पर हो रहे अत्याचार को उजागर करती है इस फिल्म का निर्माण समाज में जागरूकता लाने के लिए किया गया है और खास बात ये है कि फिल्म को "सेक्स सिम्बल" से दूर रखने की कोशिश की गयी है। निर्देशक मुताबिक फिल्म साफ़ सुथरी और सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये फिल्म समाज को नयी रोशनी दे सकती है।
आज नई दिल्ली में ‘चूड़ा एक प्रथा’ की प्रेसवार्ता के दौरान निदेर्शक रविन्द्र सिंह राजावत और निर्माता प्रवीण नारायण अग्रवाल और फिल्म की स्टारकास्ट मेन लीड एकता तिवारी, अर्जुन फिरोज खान, शिवानी वज़ीर, गुलशन पांडे, सीमा पांडे, बनवारी लाल झोल, रवि झंगू, लोकेश तिलकधरी, कुमार राजपूत, जीवन कालिया, फातिमा, परवाना, अनु शर्मा, विक्रांत पावा आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)