बीसीआर न्यूज़/मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के चलते सभी का मन कोह रही हैं. राशा उन चुनिंदा स्टारकिड्स में से एक हैं जिनकी पॉपुलैरिटी इंस्टाग्राम पर तेजी से बढ़ रही है और फैंस के ध्यान आकर्षित कर रही है. राशा ने सोशल मीडिया पर हाल ही में अपनी ये बेहद खूबसूरत फोटोज साझा की है.
Wednesday, 6 April 2022
सलमान खान को पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में कोर्ट ने भेजा समन
बीसीआर न्यूज़/मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का विवादों के साथ पुराना नाता रहा है। एक बार फिर से वह कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। बीते कई साल से उनका नाम अलग-अलग केस से जुड़ा है। अब एक और नया मामला सामने आया है जिसकी वजह से सलमान खान को फिर से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एक पत्रकार ने चार साल पहले शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके साथ पहले दुर्व्यवहार किया गया और फिर धमकी भी दी गई। मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अब इसी मामले को लेकर सलमान खान के खिलाफ समन भेजा है। समन के मुताबिक सलमान खान को 5 अप्रैल 2022 के दिन कोर्ट में पेश होना है।
क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पत्रकार अशोक पांडे ने साल 2019 में सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में अशोक पांडे की ओर से कहा गया कि साल 2019 में वह अपने कैमरामैन के साथ कहीं जा रहे थे और रास्ते में ही उन्हें साइकिल चलाते हुए सलमान खान नजर आए। एक्टर के दोनों बॉडीगार्ड से अनुमति लेने के बाद अशोक उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगे। जैसे ही सलमान खान को इस बात की भनक लगी तो वह इस बात का विरोध करने लगे। इसके बाद सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उन पर हाथ भी उठाया। इतना ही नहीं अशोक ने अपनी शिकायत में यह बात भी साफ की है कि खुद सलमान खान ने भी उनके साथ मारपीट की और उनका फोन छीनने के बाद धमकी भी दी।
सलमान खान को हाल ही में काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट से राहत मिली है। 23 साल पुराने इस केस को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से सलमान खान की याचिका मंजूर कर ली गई है। दरअसल सलमान खान ने इस मामले में ट्रांसफर से जुड़ी याचिका दी थी। अब निचली अदालत की बजाय इस केस की सुनवाई हाईकोर्ट में ही होगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सलमान खान फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी। फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में भी सलमान खान हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान कैमियो करते हुए नजर आएंगे। साथ ही चिरंजीवी की मच अवेटेड फिल्म गॉड फादर में भी सलमान खान अहम रोल में नजर आएंगे। बजरंगी भाईजान और किक के दूसरे पार्ट में भी सलमान खान काम कर रहे हैं।
मुंबई में मिला कोरोना का पहला XE वेरिएंट? प्लीज डरिए मत, पढ़िए WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या विश्वनाथ का एक्सपर्ट व्यू
बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं और काफी कुछ पहले जैसा हो गया है। इस बीच बुधवार को मुंबई में कोरोना के नए वेरिएंट(Corona New Variant XE) ने दस्तक दी है। बीएमसी की ओर से कहा गया है कि कोरोना के XE वेरिएंट से संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। कोरोना का जब भी कोई नया वेरिएंट सामने आता है इसको लेकर ढेर सारे सवाल मन में आते हैं कि क्या मामले बढ़ेगे। कितना संक्रामक होगा नया वेरिएंट ऐसे कई सवाल। हालांकि नए वेरिएंट को लेकर WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (WHO Chief Scientist Soumya Swaminathan) ने जो बात कही है वह भारत के लिहाज से काफी राहत भरी खबर है। उन्होंने कहा है कि एक्सई वेरिएंट डेल्टा जितना प्रभावी नहीं होगा।
भारत में नए वेरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं
WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉ.सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि कोरोना के XE वेरिएंट का भारत में डेल्टा जैसा प्रभाव होने की संभावना नहीं है। भारत में अधिकांश लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। नए वेरिएंट को लेकर प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर कहा जा रहा है कि यह दूसरे वेरिएंट से 10% अधिक संक्रामक है। यानी इसके फैलने की दर अधिक है। डॉ.सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि हम अभी भी एक्सई वेरिएंट का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं और अधिक जानकारी आ रही है। अब तक, घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह अधिक गंभीर बीमारी का कारण नहीं बन रहा। जिसको वैक्सीन लगी है उसमें शुरुआती कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं।
टॉप हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि XE वेरिएंट भारत के लिए उतना गंभीर मसला नहीं है। वायरोलॉजिस्ट डॉ शाहिद जमील का कहना है कि सभी भारतीयों में SARS-CoV2 के इन सब-वेरिएंट के खिलाफ एंटीबॉडी हैं, मुझे लगता नहीं कि इससे भारत में कोई फर्क पड़ेगा। यूके हेल्थ एजेंसी के मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुसान हॉपकिंस के अनुसार, कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंट के साथ जुड़कर बन रहे इस तरह के वेरिएंट बहुत ज्यादा घातक नहीं होते हैं और जल्दी मर जाते हैं।
कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक
ओमीक्रोन के दो सबवेरिएंट BA1 और BA2 का रीकॉम्बिनेंट तैयार हुआ है, जिसे XE कहा जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि कोई कॉम्बिनेशन तब तैयार होता है, जब कोई व्यक्ति एक से अधिक प्रकार से संक्रमित हो जाता है। अब तक 700 के करीब मामले मिले हैं। यह वायरस यूके में पाया गया है। इनमें से सबसे पहला नमूना 19 जनवरी 2022 है को मिला था।
एशिया और यूरोप के कई देशों को कोरोना की चौथी लहर का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा बुरे हालात साउथ कोरिया के हैं, जहां रोजाना काफी संख्या में नए मामले देखने को मिल रहे हैं। चीन में स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे समय में इस घातक वायरस ने चिंता पैदा कर दी है। हालांकि भारत के लिए फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है।
‘चेशियर होम इंडिया‘ दिल्ली पर करोड़ों का डोनेशन गमन करने का आरोप
बीसीआर न्यूज/दिल्लीः मेजर जर्नल वीरेंद्र सिंह के द्वारा संचालित ‘चेशियर होम इंडिया‘ दिल्ली के सर्व प्रिय विहार दिल्ली में पिछले पचास सालों से गैर सरकारी संस्था चला रहे है, यहां पर सेवा करने वाले अपने परिवार सहित रहते आ रहे है, आज भी परिवार यहां सेवा कर रहे है, उनके बच्चे जवान हो गए यहीं पड़ते-लिखते रहे, कई परिवारों के बुजुर्ग आज नही है लेकिन उनके बच्चे आज अपने हक के लिए मेजर विरेंद से कई दिनों से अपने हक मांग रहे हैं, उनका आरोप है कि मेजर साहब हमारा ख्याल नही रखते, यहां दिव्यांग, बुजुर्ग, बीमार, बेसहारा लोग रहते है, उनके नाम पर संस्था करोड़ो का डोनेशन लेती है, हम भी यहां उनकी सेवा कर रहे हैं, परंतु हमे हमारा पूरा मानदंड नही मिलता न कोई सुविधा मिलती है।
कश्मीरी पंडित संजय सूरी ने झेला है नरसंहार का दर्द, आतंकियों ने ली पिता की जान, करना पड़ा था पलायन
बीसीआर न्यूज़/दिल्ली: बॉलिवुड ऐक्टर और प्रड्यूसर संजय सूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार हैं। उन्होंने 1999 में 'प्यार में कभी कभी' फिल्म से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंव रोल्स निभाए, लेकिन उन्हें 2003 में रिलीज हुई 'झनकार बीट्स' ने पहचान दिलाई। वो दशकों से बॉलिवुड में अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय सूरी कश्मीरी पंडित हैं और उन्होंने व उनके परिवार ने 90 के दशक में कश्मीर में हुए नरसंहार का दर्द झेला है! क्या आप जानते हैं कि आंतकियों ने ऐक्टर के पिता की जान ले ली थी और उनकी फैमिली को मजबूरन पलायन करना पड़ा था! उन्होंने कई काली रातें जम्मू के रिफ्यूजी कैंप में भी काटी है। उनके रुपहले सफर के बारे में तो सभी जानते होंगे, लेकिन आइये अब उनकी जिंदगी के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।
संजय सूरी का जन्म 6 अप्रैल 1971 को श्रीनगर, कश्मीर में हुआ था। उन्होंने वहां की खूबसूरत वादियों में अपनी जिंदगी के 19 साल बिताए हैं। वो वहीं के स्कूल में पढ़ाई करते थे और उन्हें स्क्वॉश टीम के शानदार प्लेयर थे।
संजय सूरी की लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 90 के दशक में उनके पिता की आतंकी हमले में जान चली गई। इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। उनके परिवार ने घाटी में हुई बर्बरता को करीब से देखा। इसके बाद उन्हें पलायन करना पड़ा और मजबूरन जम्मू के रिफ्यूजी कैंप में पनाह ली। इसके बाद सभी दिल्ली शिफ्ट हो गए।
संजय सूरी 90s में ही दिल्ली आ गए थे, जहां उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दी। उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के लिए मॉडलिंग की है। हालांकि, संजय ने लंबे समय तक संघर्ष किया और करीब 9 साल बाद उन्होंने बॉलिवुड में काम मिला। हालांकि, उनकी पहली फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन उनकी ऐक्टिंग को सराहा गया।
संजय सूरी ने 'दमन', 'फिलहाल', 'दिल विल प्यार व्यार', 'पिंजर' जैसी फिल्मों में काम किया है। ये कह सकते हैं कि उन्होंने भले ही फिल्में कम की हैं, लेकिन उनकी दमदार ऐक्टिंग ने सभी का दिल जीता है। ऐक्टिंग के अलावा संजय सूरी ने प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाया है।
संजय ने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी काम किया है। वो 'इनसाइड एज', 'लैला', 'मेंटलहुड' सहित कई शोज में काम कर चुके हैं।