तोसिफ अहमद ने सहकारी समिति से इस्तीफा दिया
====================================
समिति के पदाधिकारियों व आवास विकास परिषद के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
===========================================================
अफाक खान समीर (ब्यूरो चीफ दिल्ली / एनसीआर)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=======================
गाजियाबाद (अफाक खान समीर) ब्रज विहार के पीएनबी में कार्यरत व स्थानीय निवासी तोसिफ अहमद ने श्री बद्री विशाल सहकारी समिति लि. जी.टी. रोड, मोहननगर, ओमनगर गाजि़याबाद के संचालक मंडल/कार्यकारिणी सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।
श्री अहमद ने आरोप लगाया है कि करीब 15 साल बीत जाने के बावजूद समिति के चेयरमैन सदस्यों को आवास विकास परिषद से भूखंड नहीं दिला पाये हैं और अब इसकी उम्मीद भी नज़र नहीं आ रही है। जब कभी भी भूखंड के बारे में समिति के जिम्मेदार पदाधिकारी सकारात्मक जबाब देने की बजाय आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के साथ -साथ र्दुव्यवहार करने से नहीं हिचकिचाते।
तोसिफ हसन ने आरोप लगाया कि समिति के पदाधिकारियों की लापरवाही व अकर्मण्ठता की वजह से समिति को मिलने वाले भूखंडों की जमीन को परिषद अधिकारियों ने अपने अधिकार में ले लिया है और वे अब ये भूखंडों को परिषद का बताकर किसी अन्य समिति को देने अथवा आवंटित करने में असमर्थता जता रहे हैं। इसलिए समिति में बने रहने का कोई मतलब न रहने के कारण वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
====================================
समिति के पदाधिकारियों व आवास विकास परिषद के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
===========================================================
अफाक खान समीर (ब्यूरो चीफ दिल्ली / एनसीआर)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=======================
गाजियाबाद (अफाक खान समीर) ब्रज विहार के पीएनबी में कार्यरत व स्थानीय निवासी तोसिफ अहमद ने श्री बद्री विशाल सहकारी समिति लि. जी.टी. रोड, मोहननगर, ओमनगर गाजि़याबाद के संचालक मंडल/कार्यकारिणी सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।
श्री अहमद ने आरोप लगाया है कि करीब 15 साल बीत जाने के बावजूद समिति के चेयरमैन सदस्यों को आवास विकास परिषद से भूखंड नहीं दिला पाये हैं और अब इसकी उम्मीद भी नज़र नहीं आ रही है। जब कभी भी भूखंड के बारे में समिति के जिम्मेदार पदाधिकारी सकारात्मक जबाब देने की बजाय आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के साथ -साथ र्दुव्यवहार करने से नहीं हिचकिचाते।
तोसिफ हसन ने आरोप लगाया कि समिति के पदाधिकारियों की लापरवाही व अकर्मण्ठता की वजह से समिति को मिलने वाले भूखंडों की जमीन को परिषद अधिकारियों ने अपने अधिकार में ले लिया है और वे अब ये भूखंडों को परिषद का बताकर किसी अन्य समिति को देने अथवा आवंटित करने में असमर्थता जता रहे हैं। इसलिए समिति में बने रहने का कोई मतलब न रहने के कारण वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment