पहली बार वैनिटी वैन में कश्मीरा ने किया था सैक्स
==================================
-अजय शास्त्री-
Email: editorbcr@gmail.com
===================
मुंबई :बॉलीवुड में लगभग चर्चा से बाहर हुई आयटम गर्ल कश्मीरा शाह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में कश्मीरा ने अपने जीवन का एक पुराना किस्सा बताया । जिसके बारे में वह पहले भी जिक्र कर चुकी हैं। यह बात उनके अफेयर और सेक्स संबंध से है।
दरअसल कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक के अफेयर की बातें काफी समय पहले होती थीं लेकिन यह बात एक बार फिर कश्मीरा ने दोहरा दी है।
कश्मीरा ने बताया कि कृष्णा से उनकी पहली मुलाकात फिल्म 'पप्पू मिल गया' के सेट पर हुई थी। रात का समय था। फिल्म के डायरेक्टर सजन सोनीजी मेरे पास फिल्म का ऑफर लेकर आए। तब उन्होंने बताया कि मेरे अपोजिट कृष्णा हैं। इस तरह मेरी मुलाकात कृष्णा से हुई थी। '
वहीं अपने और कृष्णा के प्यार के बारे में कश्मीर ने बताया कि 'हमारे प्यार की शुरुआत वैनिटी वैन में हुई। रात हो चुकी थी और हम वैन में बैठे हुए थे। तब मैंने पूछा कि अब क्या करें तो कृष्णा ने कहा , 'क्यों, कुछ करना है?' और इस तरह हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया। हमने पहली बार सैक्स वही पर किया था।
==================================
-अजय शास्त्री-
Email: editorbcr@gmail.com
===================
मुंबई :बॉलीवुड में लगभग चर्चा से बाहर हुई आयटम गर्ल कश्मीरा शाह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में कश्मीरा ने अपने जीवन का एक पुराना किस्सा बताया । जिसके बारे में वह पहले भी जिक्र कर चुकी हैं। यह बात उनके अफेयर और सेक्स संबंध से है।
दरअसल कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक के अफेयर की बातें काफी समय पहले होती थीं लेकिन यह बात एक बार फिर कश्मीरा ने दोहरा दी है।
कश्मीरा ने बताया कि कृष्णा से उनकी पहली मुलाकात फिल्म 'पप्पू मिल गया' के सेट पर हुई थी। रात का समय था। फिल्म के डायरेक्टर सजन सोनीजी मेरे पास फिल्म का ऑफर लेकर आए। तब उन्होंने बताया कि मेरे अपोजिट कृष्णा हैं। इस तरह मेरी मुलाकात कृष्णा से हुई थी। '
वहीं अपने और कृष्णा के प्यार के बारे में कश्मीर ने बताया कि 'हमारे प्यार की शुरुआत वैनिटी वैन में हुई। रात हो चुकी थी और हम वैन में बैठे हुए थे। तब मैंने पूछा कि अब क्या करें तो कृष्णा ने कहा , 'क्यों, कुछ करना है?' और इस तरह हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया। हमने पहली बार सैक्स वही पर किया था।
No comments:
Post a Comment