सिंगर सागरिका देब 'राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित
========================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=======================
========================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=======================
बीसीआर (नई दिल्ली) समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए, 21 लोगों को इस वर्ष 'राजीव गांधी एक्सीलेंस पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है|. इसमे नई दिल्ली की मसहूर पॉप गायिका सागरिका देब शामिल है|
कार्यक्रम 9 सितंबर को नई दिल्ली में 'कंस्टीटूशन क्लब' में आयोजित किया गया था और सागरिका पॉप संगीत, महिला सशक्तिकरण और पशुओं के अधिकारों (एनिमल राइट्स) के अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित की गई|
इस अवसर पर सागरिका का कहना है, "अपने अब तक के काम के लिए ये सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए बोहुत ही गर्व की बात है| इतने सारे सम्मानित हस्तियों के साथ मंच साझा करना मेरे लिए गौरव की बात है| ये जानना की मेरे काम ने कई लोगो को प्रेरणा दी है, खासतौर से लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है बोहोत की अभिभूत धरना है| में आगे भी इतनी ही लगन से काम करती रहूंगी और उम्मीद करुँगी की आगे भी लोग मेरे काम से प्रेरणा लेंगे| राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाना मेरे लिए एक सपने की तरह है, और मैं अपने परिवार, टीम मेंबर्स, ऑर्गनाइज़र्स और सिलेक्शन कमिटी को बोहोत बोहोत धन्यवाद अदा करती हुँ|
पुरस्कार विजेताओ को समाज के कुछ प्रतिष्ठित हस्तियों ने सम्मानित किया जिनमें शामिल थे, जेताओं जेपी अग्रवाल (कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष डी पी सी सी), श्रीमती शोभा ओझा ('अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्रीमती ममता शर्मा (राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अद्द्यक्ष), श्री के.एच. मुनियप्पा (सांसद / पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार), श्रीमती अर्पित बंसल (मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिएटिव नेस्ट) और रामप्रकाश वर्मा (मुख्य संपादक, टाइम्स ऑफ इंडिया समाचार एवं सीमापुरी टाइम्स|
इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त करने वाले अन्य प्रमुख लोगो में शामिल है क्रिकटर चेतन शर्मा, राष्ट्रीय हॉकी कोच एसएएस नकवी, आईएएस अधिकारी संजय अलंग, पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, मीडिया पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव, फिल्म निर्माता राकेश बब्बल, और एक्सक्ट्रा|
No comments:
Post a Comment