Saturday, 13 December 2014

इस्माईल युसूफ कॉलेज का द्वितीय बेस्ट फिजिक कम्पटीशन का आयोजन संपन्न

इस्माईल युसूफ कॉलेज का द्वितीय बेस्ट फिजिक कम्पटीशन का आयोजन संपन्न
======================================================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com

======================
बीसीआर । मुम्बई१३ दिसम्बर । जोगेश्वरी (पूर्व) स्थित स्माईल युसूफ कॉलेज द्वारा द्वितीय बेस्ट फिजिक कम्पटीशन - २०१४ का आज कॉलेज के जिमखाना में बृहत स्तर पर आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल २८ प्रतिभागियों ने अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन कर न सिर्फ जूरी टीम का बल्कि दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ ही अपनी प्रतिभा से वहां उपस्थित हर एक का दिल भी जीता।
प्रतियोगिता कुल ७ राउण्ड में आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपने - अपने स्टाईल में अपनी शारीरिक संरचना का उम्दा प्रदर्शन किया जिसमें प्रतिभागी नं. २७ व लार्डस कॉलेज (गोरेगांव) के चेतन तोरस्कर विजेता रहें वहीं ओवर ऑल बेस्ट फीजिक के विजेता भी चेतन तोरस्कर रहें। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता के आयोजकगण भारतीय जनता पार्टी के उत्तर भारतीय मोर्चा (महाराष्ट्र प्रदेश) के महामंत्री श्री राजन तिवारी व वर्ष २००१-२००५ तक लगातार ५ वर्ष तक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मुम्बई श्री गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके एवं वर्तमान बॉडी बिल्डिंग ट्रेनर सुनील तोरस्कर थे। इस प्रतियोगिता के मुख्य जज बृहन्न मुम्बई बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सदस्य लक्ष्मण बोलेकर एवं जजगण बृहन्न मुम्बई बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सदस्य क्रमश: अशोक घाघबालकृष्ण पालेकर व राकेश बाईन थे एवं इस प्रतियोगिता के क्री$डा निदेशक प्रतीक्षा फ$डनीस एवं क्री$डा सचिव जाकिर थें। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कॉलेज के प्रींसिपल डॉ. एस. आर. जाधव व गुजराती व तमिल फिल्म अभिनेत्री उर्वशी सोलंकी उपस्थित थी। इसके साथ इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण का केन्द्र फिटनेस वल्र्ड चैपियनशिप २०१५ की गोल्ड मेडलिस्ट श्वेता राठौर रहीं जिन्होंने प्रतिभागियों का न सिर्फ उत्साहवर्धन किया बल्कि अपने खूबसूरत हाथों से विजेता को ट्राफीप्रमाणपत्रमेडल व पुरस्कार भी प्रदान किया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि राजन तिवारी ने मंच पर आकर प्रतिभागियों को अपना शुभ आशीष दिया एवं यह घोषणा की कि वह समाज में हर क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवक व युवतियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हमेंशा अवसर देने के लिए तत्पर रहेंगे।

No comments:

Post a Comment