हैप्पी न्यू ईयर के संगीत लॉन्च
=====================
अजय शास्त्री (बॉलीवुड सिने रिपोर्टर)
Emai: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (नई दिल्ली) हैप्पी न्यू ईयर के संगीत की पेशकश रेड चिलीज एन्टरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार, 15 सितंबर 2014 को अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के संगीत का अनावरण किया। इस अवसर पर फिल्म की निर्देशिका फराह खान और कलाकार दीपिका पादुकोण, शाहरूख खान, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह, संगीत निर्देशक विशाल-शेखर, गीतकार इरशाद कामिल, गायक/गायिका नीति मोहन, कनिका कपूर, सुखविंदर सिंह, डाॅ. जेयूस तथा निर्माता मौजूद थे।
टेलीविजन जगत की चर्चित हस्तियों ऋत्विक धनराज और कुंवर अमर ने गायिका नीति मोहन के पहले ऐक्ट की पेशकश की। नीति ने मैडले मनवा लागे गीत गाया, जिसके बाद शिलाॅंग क्वाइर द्वारा परफाॅर्मेंस दिया गया। इसके बाद गायक सुखविंदर सिंह ने फिल्म का गीत सटकली गाया। गायिका कनिका कपूर और डाॅ. जेयूस ने अलबम के सबसे कामुक गाने लवली पर परफाॅर्म किया। लंदन के जादूगर कीलन लेजर ने आइपैड पर अपनी जादुई करतबों से समारोह को और अधिक मजेदार बना दिया, लेकिन इस आयोजन का सबसे प्रमुख आकर्षण रहा- फिल्म के कलाकारों का इंडिया वाले गाने पर परफाॅर्मेंस, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
हैप्पी न्र्यू इ यर की निर्दे शिका फराह खान ने बताया, ‘‘मेरी सभी फिल्मों में संगीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मैं गानों को ध्यान में रखकर हमेशा फिल्म के दृश्यों के बारे में सोचती हूं। संगीत हमेशा ही कहानी को आगे बढ़ाता है और हैप्पी न्यू ईयर में भी ऐसा ही है, क्योंकि फिल्म में काफी कहानी गानों के माध्यम से बताई गई है। मैं इरशाद भाई कामिल, विशाल-शेखर और सभी गायक/गायिकाओं का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। इन सभी ने शानदार काम किया है। शाहरूख संगीत बनाने में बड़ी प्रेरणा रहे हैं, क्योंकि उनके कई गानें वर्षों से हिट रहे हैं। उन पर फिल्माये जाने वाले गानों के लिये मैं हमेशा ही एक कदम आगे बढ़ जाती हूं।‘‘
गीतकार इरशाद कामिल ने कहा, ‘‘हैप्पी न्यू ईयर पर काम करना एक जश्न का सफर रहा है। मै पार्टी में प्रत्येक संगीत को परिवर्तित करने के लिये फराह खान को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह अनुभव निश्चित रूप से जीवन भर काम आयेगा। फिल्म का संगीत जल्द ही लाॅन्च किया जाने वाला है, लेकिन मैं अभी तक इससे बाहर नहीं निकल पाया हूं।‘‘ संगीत निर्देशक विशाल-शेखर ने कहा, ‘‘हैप्पी न्यू ईयर फराह के साथ हमारी तीसरी फिल्म है। फराह हमेशा से हमारे लिये परिवार की तरह रही हैं। फिल्म के संगीत की हर धुन फराह खान की ऊर्जा..., जीवंतता और रंगीनियत का ट्रेडमार्क है। फराह के साथ काम करना हमेशा ही आनंददायक होता है और उनका हमारे ऊपर जो भरोसा है, वह हमें हर बार उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिये कड़ी मेहनत करने को प्रेरित करता है। इस तरह की एक प्रसिद्ध रचना के लिये संगीत तैयार करना सम्मान की बात है और इस सफर को भुलाया नहीं जा सकता है। शाहरूख खान के साथ हैप्पी न्यू ईयर हमारी चैथी फिल्म है और हम आज भी कह सकते हैं कि उनकी तरह कोई भी काम नहीं कर सकता है। वह सर्वश्रेष्ठ निर्माता से लेकर सबसे अधिक बहुमुखी परफाॅर्मर भी हैं। और उन्होंने एक बार फिर हमारे संगीत को प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ अपने जादू से जीवन दिया है। फिल्म के जिंदगी से बड़े स्तर को बनाये रखने में हैप्पी न्यू ईयर काफी व्यापक है, जिसमें समान रूप से अद्भुत टीम वर्क देखा गया है और इसे वाकई में दिल से बनाया गया है।‘‘
रेड चिलीज एन्टरटेनमेंट्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, ‘‘संगीत हमेशा ही भारतीय फिल्म का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। हैप्पी न्यू ईयर का संगीत एक अलबम है, जो सभी लोगों को पसंद आयेगा।
हमें उम्मीद है कि यह सभी लोगों को पसंद आयेगा, क्योंकि संगीत खुशनुमा है और इसे दिल से भूषण कुमार, सीएमडी, टी-सिरीज ने बताया, ‘‘हैप्पी न्यू ईयर ने शाहरूख और मेरे रिश्ते को मजबूत बनाया है। पहला गाना इंडिया वाले नया गान है, जिसे सभी मंचों पर शानदार प्रतिसाद प्राप्त हुआ है और मनवा लागे एक नया प्रेमगीत है, जो काफी हिट हो रहा है। समूचा संगीत अलबम बेहद
तरोताजगीपूर्ण है और गुनगुनाने योग्य है, जिससे दर्शकों को फिल्म के हर गाने से प्यार हो जायेगा।‘‘ हैप्पी न्यू ईयर एक मजेदार, तेजतर्रार, रंगीन, मजाकिया, ऐक्शन से भरपूर संगीतमय उपहार है। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एन्टरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है और यश राज फिल्म्स द्वारा इसे दुनिया भर में वितरित किया गया है। हैप्पी न्यू ईयर फिल्म को इस वर्ष दीवाली पर हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment