जागरण फिल्म फेस्टिवल: आशा पारेख को दिया जाएगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
=====================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
=====================
अजय शास्त्री (संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (मुंबई) गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा आशा पारेख को पांचवें जागरण फिल्म समारोह के अंतिम दिन रविवार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
पांचवें और छठे दशक में बतौर अभिनेत्री आशा पारेख ने अपनी फिल्मों के जरिए खूब धूम मचाई थी। पिछले साल यह सम्मान 'भारत कुमार' के तौर पर लोकप्रिय अभिनेता मनोज कुमार को दिया गया था। समारोह के अधिकारियों के मुताबिक, आशा पारेख के नाम की घोषषणा करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने हिदी फिल्मों का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'दिल दे के देखो' से फिल्म जगत में धमाकेदार दस्तक दी थी। उनकी यादगार फिल्मों में 'कटी पतंग', 'तीसरी मंजिल' और 'कारवां' शामिल हैं।
वर्ष 1992 में आशा पारेख को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। 1995 में उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था। अब उन्होंने अपना सारा ध्यान छोटे पर्दे पर केंद्रित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment