Saturday, 20 May 2023

हरविंदर सोनी बने सहारा यूथ क्लब के चेयरमैन, क्लब से मिली ज़िम्मेदारी पूरी तनदेही से निभाउंगा: हरविंदर सोनी

हरविंदर सोनी बने सहारा यूथ क्लब के चेयरमैन, क्लब से मिली ज़िम्मेदारी पूरी तनदेही से निभाउंगा: हरविंदर सोनी 


मंजीत सिंह, अमृतसर

बीसीआर न्यूज़/अमृतसर, पंजाब: आज सहारा यूथ क्लब रजि: की विशेष बैठक क्लब के उपप्रमुख मास्टर तरलोक चंद की अध्यक्षता मेँ सम्पन्न हुईं जिसमें शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी व क्लब के प्रमुख शम्मी सैनी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस मौके पर क्लब के प्रमुख शम्मी सैनी ने बताया कि सहारा यूथ क्लब पिछले 31 सालों से लगातार गाँव दोदवा के प्परियों के मंदिर मेँ आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध परियों के मेले मेँ भव्य भगवती जागरण का आयोजन करता आ रहा है और इस जागरण की भव्यता देखने लायक होती है जिसमें देश विदेश से लोग सम्मिलित होते हैँ।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ महीने पहले क्लब के चेयरमैन कमल शर्मा का निधन हो जाने पर शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी को सर्वसम्मति से क्लब का चेयरमैन नियुक्त किया गया है क्योंकि वे पिछले कई सालों से पूरी निष्ठा और भक्ति के साथ क्लब का सहयोग कर रहे हैँ तथा माता के चरणों मेँ हाज़री लगा रहे हैँ क्लब के सदस्यों ने हरविंदर सोनी का माता की तस्वीर और सिरोपा भेंट करके क्लब मेँ स्वागत किया।

इस मौके पर हरविंदर सोनी ने कहा कि उन्हें क्लब ने बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है क्योंकि इतने बड़े आयोजन का हिस्सा बनना बड़े गर्व की बात है और उन्होंने कहा कि दिवंगत चेयरमैन कमल शर्मा की भांति ही वे उनके बताये हुए मार्गदर्शन से अपनी ज़िम्मेदारी तनदेही से निभाएंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि परियों का मेला परियों के मंदिर मेँ अनेक वर्षो से मनाया जा रहा है और ये मंदिर ढाई सौ साल से भी पुराना है मान्यता है कि इस मेले के आयोजन मेँ स्वर्ग लोक से परियां यहाँ मंदिर परिसर के जल कुंड मेँ स्नान करने आती है और ज़ब वे आती हैँ तो बहुत तेज़ हवा चलने लगती है जिससे उनके आने का एहसास होता है उन्होंने सभी माता भक्तों को इन मेले और जागरण मेँ सम्मिलित होने का खुला न्योता दिया है।

इस मौके पर स्टेज सेक्रेटरी करनैल सिंह, कैशियर रजत सैनी,वाईस कैशियर परमजीत राजा, दविंदर कुमार, सतनाम मिस्त्री, धर्मपाल भंडारी, भीमा सैनी, हरदीप सैनी, बब्बी रामपुर।


No comments:

Post a Comment