Wednesday, 14 January 2015

हिंदी फीचर फिल्म "नीयत,,,,,,,,," का शुभमुहूर्त

बीसीआर ॥ दिल्ली॥ हाल ही में ट्रिपल ए तारा प्रोडक्शन के बैनर तले हरियाणा के फरीदाबाद के होटल मिलेनियम में हिंदी फीचर फिल्म "नीयत ……" का शुभमुहूर्त बॉलीवुड के संगीत विद् श्री संजय विद्यार्थी जी के हाथों संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर दिल्ली व मुंबई के कई प्रतिष्ठित कलाकार मौजूद थे। फिल्म के निर्मात्री बबिता अग्रवाल व दुर्गेश नंदिनी हैं। फिल्म के लेखक, गीतकार, निर्देशक व संगीत निर्देशक सतीश अर्पित है। फिल्म की कहानी सामयिक विषयों पर आधारित है। इसमें रिश्तों का मर्म सांप्रदायिक सदभावो का संदेश एवं मानवीय सम्वेदनाओं को बड़े ही खूबसूरती से उकेरा गया है। आज के इस दौर में, जहाँ लोग सिर्फ कमर्शियल सिनेमा बनाने में लगे हुए है वहां ऐसे  विषय पर फिल्म बनाना सच में बहुत ही प्रसंशनीय है। 
विशेष रूप से इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिल्ली एनसीआर के कई जाने पहचाने चेहरे है जैसे : सुमित भड़ाना, विकास नारायण {मैथिलि के बहुचर्चित कलाकार}, मशहूर खलनायक बसंत कुमार, मनोज पंडित, नीरज कुमार, अक्षय लाल, समीर, आकाश आनंद, अभिनेत्री शिप्रा गुप्ता, अर्चना संजू , रिंकू भारती, छवि, मनीषा सिंह, बेबी काव्या, रिद्धिमा आदि इसके आलावा हरयाणे के सुप्रसिद्ध अभिनेता पवन कुमार गिरोह अतिथि कलाकार के रूप में इस में दिखाई देंगे, साथ ही निर्देशक सतीश अर्पित भी इस  फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आएंगे । 
ज्ञात हो कि इस फिल्म के मीडिया पार्टनर "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" तथा पीआरओ अजय शास्त्री है। 

Friday, 9 January 2015

अनुदामिनी ने किये 200 एपिसोड पूरे किये

अजय शास्त्री (एडिटर)  बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: editorbcr@gmail.com
====================
बीसीआर (दिल्ली) दूरदर्शन पर टीवी धारावाहिकों के बीच उच्चतम दर्शकों की संख्या वाले धारावाहिक अनुदामिनी ने अपने 200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर, अनुदामिनी की टीम ने शुक्रवार को नई दिल्ली में अपने निर्माताओं श्री राजेश कुमार जैन और श्री शलभ श्रीवास्तव की उपस्थिति के बीच इस अवसर को मनाया। राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर प्रसारित किये जाने वाले सबसे लोकप्रिय पारिवारिक धारावाहिकों में से एक माने जाने वाले अनुदामिनी ने सफलतापूर्वक उन भारतीय महिलाओं के दिलों को जीत लिया है जिन्हे घरेल ू कामों और निजी जिंदगी के बीच प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों के बावजूद हमेशा निंदा का सामना करना पड़ा है। श्री राजेश कुमार जैन जो एक होनहार फिल्म निर्माता, उद्यमी और एक हस्तशिल्प निर्यातक है,
इस टीवी धारावाहिक के निर्माता के रूप में अपनी सफल यात्रा के साथ इस अवसर पर बोलते हुए श्री जैन ने कहा, ‘‘अपने दर्शकों के प्यार और समर्थन के साथ मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अनुदामिनी के 200 एपिसोड सफतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। अनुदामिनी एक गाँव की लड़की की कहानी है जो मुंबई में आती है और अपनी शादीशुदा जिंदगी को बरकरार रखने के लिए संघर्ष करती है। उसका पति उसे अपनाने से इंकार कर देता है लेकिन वह अपने पति और उसके परिवार की बहुत अच्छे से देखभाल करती है। वह अपने पति के द्वारा अस्वीकार कर दी जाती है लेकिन वह फिर भी उसकी जीवन शैली और उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करती है। ‘‘
श्री जैन ने बताया कि कहीं न कहीं यह उन मासूम भारतीय पत्नियों की कहानी है जो अपने सभी प्रयासों के बावजूद अपने पतियों द्वारा स्वीकार नहीं की जाती और इसलिए यह कहानी व्यापक रूप से पसंद की गई है। इसी तरह से अनुदामिनी, जो इस कहानी की नायिका है, सिर्फ इसलिए अपने पति के द्वारा अस्वीकार कर दी जाती है क्योंकि उसका पति उसे अपनी जीवन शैली, भाषा और सोच के अनुसार काबिल नहीं समझता। अपनी पहचान की खोज में अनुदामिनी एक टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस शुरू करती है और दूसरी महिलाओं को भी अपनी तरह सशक्त बनाने की कोशिश करती है। भले ही वह अपने व्यवसाय में सफल होती है, पर वह एक बहू के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को कभी नहीं छोड़ती और इसलिए उसका किरदार और अधिक आकर्षक हो जाता है।
यह धारावाहिक श्री धनंजय सिंह मासूम ने लिखा है और श्री गौरव प्रेमश्री द्वारा निर्देशित है। प्रमुख अभिनेत्री सुप्रिया कुमारी इस धारावाहिक में अनुदामिनी की भूमिका निभा रही है। सुप्रिया कुमारी एक प्रसिद्ध कलाकार है जिसने कलर्स चैनल के लिए बैरी पिया और स्टार प्लस चैनल के लिए संस्कार जैसे धारावाहिक किये हैं। इस धारावाहिक में प्रमुख पुरुष का किरदार निभा रहे सचिन श्रॉफ सिर्फ विज्ञापन की दुनिया में जाने वाले व्यक्ति ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने पहले लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक तुम्हारी पाखी में भी अभिनय किया है। इस अवसर पर अफसर बिटिया फेम मालिनी नाग भी उपस्थित थी जिसने धारावाहिक में अनुदामिनी की छोटी बहन का किरदार निभाया है। इस कार्यक्रम के साथ जुड़े होने पर उसने बताया कि अफसर बिटिया में काम करने बाद अनुदामिनी में काम करके बहुत खुशी हो रही है। हालाँकि दूरदर्शन में काम करना एक चुनौती थी लेकिन मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा था। लोग देश भर में अनुदामिनी को देख रहे हैं और हमारे काम की सराहना कर रहे हैं। मैं श्री राजेश जैन का आभार व्यक्त करती हूँ जिनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं
इस धारावाहिक की स्टारकास्ट में सचिन श्रॉफ, दीपाली सहाये, नीना सिंह, शाम मलश्कर और अली हुसैन मुख्य भूमिका शामिल हैं।

Thursday, 1 January 2015

'Mrs. India - Queen of Substance' 2015 Pageant will be held at ITC WELCOME HOTEL in Dwarka, New Delhi

Ajay Shastri (Editor) 
BCR NEWS & 
BOLLYWOOD CINE REPORTER
Email: editorbcr@gmail.com
======================

BCR NEWS (Amit Kumar/New Delhi) : The 'Mrs. India - Queen of Substance' Pageant is the National Pride and Treasure of India. The pageant is the most respectable title & award in India for Married Women.  Mrs. India Queen Of Substance Pageant is the first and only  pageant to be hosted in India for two different categories of Mrs. India Queen of Substance(20-40years) and Mrs. India Classic (40- 56 years)  categories to identify Married Indian Women who exemplify Beauty, Talent, Intelligence & Compassion.  MIQS is entering into its debutant year and is poised to be our largest event ever. We have been uniting the whole nation through beauty, talent and tourism. This venture of HCWA & Adiva Innovations Pvt Ltd will be held at ITC WELCOMHOTEL in Dwarka, New Delhi. The national pageant date will be 6-7 February’15.

This year, you will see your favourite elements of Beauty Pageant show with the contestant from all over India: a world class production, the hottest up-and-coming designers, and an elite class of entertainment. Our mission of empowering women, promoting multiculture, ethnic diversity and positive image remain strong, and we are proud to continue our popular education & health care sponsorship program to the needy. The HCWA will select the Brand Ambassador for the Philanthropy work throughout the nation to promote women education, health and making the underprivileged self reliant.

We look forward to continuing our great relationships with sponsors i.e. Lumina stem cell From France, Neo Fitness & Spas (Fitness Partner), & Philanthropy partner HCWA, Magazine Partner Lafiesta along with designers, press, and all of our fans—and with only 45 days until show time, our staff has kicked into full gear. Directors Mrs Ritika Vinay (Mrs Asia Pacific Queen of Substance 2014) along with the staff of Mrs India Queen of substance, are committed to making this year's show one that goes down in history.

Open casting calls will take place in early Dec’14 open for all married women in two different categories across India highlighted below:
- Mrs India Queen of Substance 2015 ( Age 21-40 yrs)
- Mrs Classic 2015 ( 41-56)

Anyone interested in getting involved as a sponsor, designer, member of the press, or volunteer should contact info@mrsindiaqueen.com

For more information, please visit www.mrsindiaqueen.com

We look forward to seeing you at Gateway Grand Ball ITC Welcomhotel Dwarka in New Delhi on February 7th 2015 to join our hands in empowering women & salute the Indian beauty.

Shardakant Shandilya || Exclusive Interview || BCR NEWS

Shardakant Shandilya || Exclusive Interview || BCR NEWS

Happy New Year || Shahrukh Khan || Dipika Padukone Film Promotion in Del...

Happy New Year || Shahrukh Khan || Dipika Padukone Film Promotion in Del...